Bachpan Children Shayari Status Quotes Images in Hindi for Whatsapp and Facebook – बच्चे होते हैं मन के सच्चे…इस पोस्ट को पढ़कर आपको अपना बचपना याद आ जायेगा.
बचपन और बचपन की यादें दिल को बड़ी प्यारी लगती हैं. बचपन का हर पल अक्सर जवानी में याद आता हैं. जब काम की वजह से हम खुद के लिए थोड़ा सा भी वक्त नहीं निकाल पाते हैं. वर्तमान समय के बच्चों की बात करें तो स्कूल बैग और माँ-बाप के सपनों का बोझ बहुत बढ़ गया है. जिसकी वजह से बच्चे अब ढंग से खेल भी नहीं पाते हैं.
जब जिम्मेदारी बढती हैं और उम्र ढलती है. तो बचपना बहुत ही याद आता हैं. माँ-बाप के साथ बिताएं पल याद आते हैं. बचपन की शरारतें याद आती हैं. काश !!! ये जिन्दगी बचपने में ही थम जाती तो कितना अच्छा होता.
इस अर्तिकल में बेहतरीन बचपन शायरी, बचपन पर शायरी , बचपन की याद शायरी , बीते हुए बचपन की शायरी, बचपन के दोस्त पर शायरी, बचपन की दोस्ती पर शायरी, बचपन स्टेटस फॉर व्हात्सप्प , बचपन की यादें फोटो, Mera Bachpan Shayari, Heart Touching Bachpan Shayari, 2 Line Shayari on Bachpan, Bachpan Ki Dosti Shayari, Bachpan Attitude Status आदि दिए हुए हैं.
2 Line Shayari on Bachpan
मैंने मिट्टी भी जमा की, खिलौने भी लेकर देखे,
जिन्दगी में वो मुस्कुराहट नही आई जो बचपन में देखे.
बचपन में पैसा जरूर कम था,
पर यकीन मानो उस बचपन में दम था.
ये दौलत भी ले लो,
ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी.
ख़ुदा अबकी बार जो मेरी कहानी लिखना,
बचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना.
बचपन शायरी
बचपन साथ रखियेगा जिंदगी की शाम में,
उम्र महसूस नहीं होगी सफ़र के मुकाम में.
जब थे दिन बचपन के
वो थे बहुत सुहाने पल
उदासी से न था नाता
गुस्सा तो कभी न था आता…
देखा करों कभी अपनी
माँ की आँखों में भी,
ये वो आईना हैं जिसमें
बच्चे कभी बूढ़े नही होते…
बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे,
तब दिल नहीं सिर्फ खिलौने टूटा करते थे.
बचपन पर शायरी
ना जाने वो बच्चा किस खिलौने से खेलता है,
जो दिन भर बाजार में खिलौने बेचता है.
आज ऊँगली थाम ले मेरी,
तुझे मैं चलना सिखलाऊं,
कल हाथ पकड़ना मेरा,
जब मैं बूढ़ा हो जाऊं…!!!!
इसे भी पढ़ने लिखने सपना सजाना अच्छा लगता हैं,
रोज शाम पार्क में खेलने जाना अच्छा लगता हैं,
मजबूरी ने कर दिया वक्त से पहले बड़ा इसे,
वरना सर पर किसको बोझ उठाना अच्छा लगता हैं.
जरूरी नही रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं…
- इग्नोर शायरी स्टेटस | Ignore Shayari Status in Hindi
- Flirt Shayari Status Quotes in Hindi | फ़्लर्ट शायरी स्टेटस
Mera Bachpan Shayari
तूने जब धरती पर सांस ली,
तब तेरे माँ-बाप तेरे साथ थे,
माता-पिता जब अंतिम सांस ले
तब तू भी उनके साथ रहना…
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम,
ये उन दिनों की बात हैं… जब बच्चे थे हम…
स्कूल का वो बैग,
फिर से थमा दे माँ…
यह जिन्दगी का बोझ
उठाना मुश्किल हैं…
Heart Touching Bachpan Shayari
पुरानी अलमारी से देख मुझे वो खूब मुस्कुराता है,
ये बचपन वाला खिलौना मुझे बहुत सताता हैं.
उदास रहता हैं मोहल्ले में
बारिश का पानी आजकल,
सुना हैं कागज की नाव
बनाने वाले बच्चे अब बड़े हो गये हैं…
पेट की भूख ने जिन्दगी के हर एक रंग दिखा दिए,
जो बच्चे अपना बोझ उठा ना पाए, पेट की भूख ने पत्थर उठवा दिए.
वो बचपन की अमीरी न जाने कहाँ खो गई,
बारिश, पानी और जहाज की बातें ख्वाब हो गई.
Bachpan Ki Dosti Shayari
बचपन के किस्सों में जिन्दगी ढूढ़ते हैं,
वो बे परवाह बचपन, वो छोटी-छोटी खवाहिशें
रोने की वजह भी न थी
न हंसने का बहाना था
क्यो हो गए हम इतने बडे
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था
भूख चेहरों पे लिए चाँद से प्यारे बच्चे
बेचते फिरते हैं गलियों में ग़ुबारे बच्चे
Bachpan Attitude Status
बचपन में ही ज़िम्मेदारियों को मैंने बढ़ते हुए देखा हैं,
मैंने अपने अंदर एक बच्चे को मरते हुए देखा हैं.
बच्चा बोला देख कर मस्जिद आली-शान,
अल्लाह तेरे एक को इतना बड़ा मकान.
बच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारे छूने दो,
चार किताबें पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जाएँगे.
Children Shayari
एक हाथी एक राजा एक रानी के बग़ैर,
नींद बच्चों को नहीं आती कहानी के बग़ैर.
आज भी याद आता है
बचपन का वो खिलखिलाना
दोस्तों से लड़ना, रूठना, मनाना
बचपन के दिन शायरी
मेरा बचपन भी साथ लाया,
जब भी मेरे गाँव से कोई आया.
माँ, पिता, शरारतें, आँसू का जिसमें किस्सा है,
बचपन ही मेरी जिन्दगी का बेहतरीन हिस्सा है.
जब भी आवाज लगाता है खिलौने वाला,
कितने बच्चों की ख्वाहिशें आज भी टूट जाती है.
Bachpan Shayari in Hindi
बचपन के खुशियों वाला खेल कोई फिर से खिला दे,
मेरी दौलत-शोहरत ले ले और मुझे बच्चा बना दे.
बचपन को वो चाँद नहीं दिखा,
जिसे हम घंटों बैठकर निहारते थे.
करवा चौथ का चाँद भी देखा और
ईद का चाँद भी देखा.
कितना प्यारा होता है बचपन,
जिसमें खिला रहता हमेशा मन,
खेल-कूद में बीच जाता सारा दिन,
और रातें कट जाती तारे गिन-गिन.
भागते बचपन में भी थे,
भागते आज भी है,
“बस्ता” वही है बस
अंदर “सामान” बदल गया है.
बीते हुए बचपन की शायरी
बचपन से जवानी के सफर में,
कुछ ऐसी सीढ़ियाँ चढ़ते हैं,
तब रोते-रोते हँस पड़ते थे,
अब हँसते-हँसते रो पड़ते हैं.
इक छोटे से बच्चे सा रूठा है दिल,
खिलौना वही चाहिए, जिससे टूटा है दिल.
हमारे रोने के बहाने से माँ
अपने सारे काम छोड़ देती है,
लेकिन हम अपने काम के बहाने से
माँ को रोता हुआ छोड़ देते हैं.
बचपन के दोस्त पर शायरी
बचपन की दोस्ती सभी निभाते हैं,
जरूरत पड़े तो पर बिन बुलाये आते हैं.
बचपन की दोस्ती कभी न टूटे,
इसलिए ये रस्म निभाई जाती हैं,
इक-दूसरे को इक-दूसरे की
जूठी मिठाई खिलाई जाती हैं.
महफ़िल तो जमी बचपन के दोस्तों के साथ,
पर अफ़सोस अब बचपन नहीं है किसी के पास.
शौक जिन्दगी के अब जरूरतों में ढल गये हैं,
शायद बचपन से निकलकर हम बड़े हो गये हैं.
Bachpan Status in Hindi
हँसते खेलते गुजर जाए वैसी शाम नहीं आती हैं,
होठों पर अब बचपन वाली मुस्कान नहीं आती हैं.
दिल का सुकून और होठों का मुस्कान लौटा दे,
बता ऐ जिंदगी में ऐसा क्या करू तेरे लिए…
जिन्दगी जब भी सुकून दे जाती हैं,
ऐ बचपन हमें तेरी याद आती हैं.
आसमान में उड़ती एक पतंग दिखाई दी,
आज फिर से मुझ को मेरी बचपन दिखाई दी.
ईमान बेचकर बेईमानी खरीद ली,
बचपन बेचकर जवानी खरीद ली.
इसे भी पढ़े –