Bal Diwas ( Childrens Day ) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में बाल दिवस ( चिल्ड्रेन्स डे ) पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है।
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस ( Childrens Day ) के रूप में मनाया जाता हैं. यह प्रतिवर्ष 14 नवम्बर को मनाया जाता हैं. इस पोस्ट में बाल दिवस ( Bal Diwas ) पर शायरी दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.
Bal Diwas Shayari in Hindi
राष्ट्रहित में करते थे काम,
अमन-शांति का देते थे पैगाम,
पूरे देश में है उनका नाम
चाचा नेहरू को बच्चों का सलाम।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
बच्चों के मन को भाते चाचा नेहरू,
बच्चों को खूब हंसाते चाचा नेहरू,
ज्ञान भरी बात बताते चाचा नेहरू,
बच्चों से मिलकर खुश हो जाते चाचा नेहरू।
हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे
रोने की वजह ना थी
ना हंसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था
Happy Bal Diwas
बाल दिवस शायरी
मैडम आज न डांटना हमको,
आज हम खेलेंगे-गायेंगे
साल भर हमने किया इंतज़ार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे.
Happy Childrens Day 2024
बच्चे फूलों के जैसे महकते है,
पंछी के जैसे चहकते है,
सूरज की भांति चमकते है,
तितली के जैसे मचलते हैं.
Bal Diwas Ki Subhkamnayen
जब थे दिन बचपन के
वो थे बहुत सुहाने पल
उदासी से न था नाता
गुस्सा तो कभी न था आता
Happy Childrens Day
Childrens Day Shayari in Hindi
खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के आना स्कूल से
पर खेलने तो जरूर जाना था
हैप्पी बाल दिवस
सबके मन को भाते चाचा नेहरु
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु
दिल में भरा अनोखा प्यार
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार
Happy Bal Diwas
चाचा का है जन्मदिन,
सभी बच्चे आयेंगे,
चाचा जी को फूल गुलाब से,
हम बच्चे सब महकाएँगे.
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।!
Motivational Children’s Day Shayari in Hindi
रोज स्कूल में पढ़ने जायेंगे,
14 नवंबर को बाल दिवस मनायेंगे,
पढ़-लिखकर विद्वान कहलायेंगे,
फिर देश के बड़े ही काम आयेंगे।
Happy Children’s Day
बचपन के दिन भुला ना देना,
आज हंसे कल रुला ना देना,
इचक दाना -पिचक दाना, दाने उपर दाना,
कितना प्यारा था बचपन मस्ताना.
बाल दिवस 2024
बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना,
मोज मस्ती में बलखाना!
बाल दिवस की शुभकामनाएं!!!
Childrens Day Status in Hindi
आओ हम सब थामे ये नन्हें हाथ,
कदम दर कदम चलें इनके साथ।
बाल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
माँ की कहानी थी परियों का फ़साना था,
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था.
हैप्पी बाल दिवस
Childrens Day Quotes in Hindi
दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा समय
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है।
Happy Childrens Day 2024
बच्चे असल मायनों में
देश के भविष्य हैं,
उन्हें कल के लिए तैयार
करने जिम्मेदारी हमारी है।
बाल दिवस की शुभकामनाएं
बाल दिवस के शुभ अवसर पर
बच्चों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा
और खुशहाल वातावरण उपलब्ध
कराने हेतु दृढ़ संकल्प लें।
Happy Bal Diwas 2024
बाल दिवस शायरी उर्दू में
मेरे रोने का जिस में क़िस्सा है
उम्र का बेहतरीन हिस्सा है
जोश मलीहाबादी
एक हाथी एक राजा एक रानी के बग़ैर
नींद बच्चों को नहीं आती कहानी के बग़ैर
मक़सूद बस्तवी
उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में
फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते
बशीर बद्र
भूक चेहरों पे लिए चाँद से प्यारे बच्चे
बेचते फिरते हैं गलियों में ग़ुबारे बच्चे
बेदिल हैदरी
फ़क़त माल-ओ-ज़र-ए-दीवार-ओ-दर अच्छा नहीं लगता
जहाँ बच्चे नहीं होते वो घर अच्छा नहीं लगता
अब्बास ताबिश
इसे भी पढ़े –