World Ozone Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image Photo Picture in Hindi – विश्व ओजोन दिवस प्रतिवर्ष 16 सितम्बर को मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी देश मिलकर ओजोन की रक्षा करें और प्रदूषण से होने वाले नुकसान से इसे बचायें. हम सभी जानते है ओजोन परत सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों ( Ultraviolet Rays ) से सभी जीवों की रक्षा करता है.
हमारे द्वारा किया गया कोई भी कार्य जब जल, वायु, मिट्टी को प्रदूषित करता है तो उसे हम प्रदूषण कहते है. प्रदूषण किसी ना किसी रूप में हर जीव के जीवन को प्रभावित करता है. इसे प्रदूषण की वजह से ही ओजोन परत में छेद हुआ. यदि प्रदूषण बढ़ता रहा है हम ओजोन को हानि पहुंचाते रहे. तो आने वाले समय में सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से इंसान की साथ-साथ सभी जीव कई प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त होंगे. पृथ्वी पर जीवन सम्भव नही होगा. हर एक देश, समाज और व्यक्ति को मिलकर प्रदूषण को रोकना होगा. तभी ओजोन परत की रक्षा हो सकती है.
World Ozone Day पर आप प्रतिज्ञा ले कि आप ऐसी जीवन शैली को जियेंगे और जीने के लिए बढ़ावा देंगे जिससे प्रदूषण कम से कम हो. ओजोन परत की रक्षा हो सके. विश्व ओज़ोन दिवस के बारें में जागरूकता बढाने के लिए और प्रदूषण कम करने के लिए शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े. आशा करता हूँ आपको पसंद आयेंगे.
World Ozone Day Shayari in Hindi
यदि प्रदूषण करके ओजोन परत को हानि पहुँचाओगे,
तो सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से खुद की रक्षा कैसे कर पाओगे.

ओजोन परत के संरक्षण हेतु खुद को जागरूक बनाएं,
विश्व ओजोन दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं.
ओजोन परत संरक्षण का जिम्मा उठाएंगे,
हम हर हाल में प्रदूषण को कम करके दिखायेंगे.
World Ozone Day Status in Hindi

अगर तुम ओजोन परत की रक्षा करोगे,
तो ओजोन परत तुम्हारी रक्षा करेगा.
जितना तुममे दम है लगा के दिखाओ,
प्रदूषण को कुछ कम करके दिखाओ.
ओजोन हमें बीमारियों से बचाता है,
हमें उसे प्रदूषण से बचाना होगा.
World Ozone Day Quotes in Hindi
विश्व ओजोन दिवस पर ओजोन परत के
संरक्षण और प्रदूषण कम करने की प्रतिज्ञा ले.
ताकतवर देश अपनी शक्ति बढ़ाने की लालसा
में विभिन्न प्रकार के रासायनिक हथियार बना रहे है.
जो प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है. कहीं शक्ति बढ़ाने
की प्रतिस्पर्धा और शक्ति के घमंड में ओजोन परत को
ही नष्ट ना कर दें.
हर देश के जलवायु में परिवर्तन देखने को मिलता है.
इसका मुख्य कारण प्रदूषण है. धयान रहे यह प्रदूषण
इतना न बढे कि ओजोन परत नष्ट हो जाएँ और आने
वाली पीढ़ियाँ अपने पूर्वजों को कोसें.
विश्व ओजोन दिवस शायरी

सभी देश अपने ताकत के मद से बाहर आयें,
और ओजोन परत को सुरक्षित बनायें.
अपने बच्चों को जी भर कर प्यार दो,
आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ
और स्वस्थ्य वातावरण का उपहार दो.
इसे भी पढ़े –