Maha Shivratri Shayari Status Images Picture Hd Wallpaper in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन शिवरात्रि इमेजेज दिए हुए हैं. इन्हें जरूर डाउनलोड करे और महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं अपने दोस्तों और परिवार को भेजे.
शिवरात्रि के शुभ दिन सुबह स्नान करके शिव की पूजा-अर्चना करने से शिव प्रसन्न होते है. जीवन के अन्धकार का नाश होता है और प्रकाश का आगमन होता है. विचार में सकारात्मकता आती है. शिव पर आधारित पौराणिक कथाएं पढ़ने से उत्साह और ऊर्जा बढ़ती है.
Mahashivratri Images
उसने ही जगत बनाया है,
कण-कण में वही समाया है,
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा
सिर पर जब भगवान शिव का साया है.
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Usne Hi Jagat Bnaya Hai,
Kan-Kan Me Wahi Samaya Hai,
Dukh Bhi Sukh Sa Hee Bitega
Sir Par Jab Bhagwan Shiv Ka Saya Hai.
Happy Shivratri 2022
mahashivratri-good-morning-images

भगवान शिव जी विष पीकर पूरी दुनिया को सन्देश देते है कि हर इंसान को अपनी सामर्थ्य के अनुसार बुराई का खात्मा करना चाहिए. ताकि धर्म और सत्य की हमेशा ही जय हो.
Shivratri Status Images in Hindi
खुद को भगवान शिव से जोड़ दो,
बाकि सब उन्ही पर छोड़ दो.
हैप्पी शिवरात्रि

Khud Ko Bhagwan Shiv Se Jod Do,
Baki Sab Unhin Par Chhod Do.
Happy Shivratri
जिस इंसान का जुड़ाव ईश्वर से हो जाएँ. उसका तो जीवन ही धन्य हो जाएँ. दुःख-सुख और लाभ-हानि के बारे में ज्यादा न सोचकर अपनी कार्यों और कर्मों को भगवान को समर्पित करते हुए . निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए.
Lord Shiva Mahashivratri Images

हृदय में श्रद्धा और मन में विश्वास हो तभी ईश्वर आराधना का फल मिलता है. आज के दौर में दिखावा ज्यादा ही बढ़ गया है. शिवरात्रि के शुभ अवसर पर भगवान शिव को जरूर स्मरण करे और उनकी पूजा-अर्चना करें.
Shivratri Images in Hindi
कर से कर को जोड़कर
शिव को करूँ प्रणाम,
हर पल शिव का ध्यान धर
सफल होंगे सब काम.
हैप्पी महाशिवरात्रि

Kar Se Kar Ko Jodakar
Shiv Ko Karun Pranam,
Har Pal Shiv Ka Dhyan Dhar
Safal Honge Sab Kaam.
Happy Maha Shivratri
Mahashivratri Greetings Images

जीवन में धर्म का बड़ा ही महत्व है. धर्म के बिना मनुष्य की हृदय में पवित्रता नही आती है. ईश्वर की पूजा-आराधना करना भी एक प्रकार का धर्म है. इससे मन में विकृति विचार उत्पन्न नही होने पाते है.
Mahashivratri Images

पुराणों में कहा गया है कि सत्य ही ईश्वर है. जो व्यक्ति जीवन में सत्य मार्ग पर चलते है. उन्हें अंत में ईश्वर की प्राप्ति हो जाती है. ऐसा भी माना जाता है कि ईश्वर कण-कण में है. इसका मतलब यह है कि इंसान सभी जीव-जन्तु, पशु-पक्षी, पेड़-पौधे से भी प्रेम करें.
Shivratri Image in Hindi
हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम
हर हृदय में हर-हर है,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत
कंकर-कंकर में शंकर हैं.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

Har Or Satyam-Shivam-Sundaram
Har Hriday Mein Har-Har Hai,
Jad Chetan Mein Abhivyakt Satat
Kankar-Kankar Mein Shankar hain.
Happy Maha Shivratri 2022
Shivratri Picture

“दुनियाहैगोल” की तरफ से आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं. आप जीवन में उत्साह और प्रसन्नता के साथ जीवन के उच्चतम शिखर तक पहुँचे.
इसे भी पढ़े –