Powerful Mantras for Mahashivratri – महाशिवरात्रि एक ऐसा पावन दिन है जिस दिन सभी लोग भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं. पूरे भारत में शिवरात्री बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता हैं. इन दिन लोग भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार के मन्त्रो का भी उच्चारण करते हैं.
शिवरात्रि पूजा मंत्र | Powerful Mantras for Mahashivratri
इस पोस्ट में कुछ मन्त्र दिए हुए हैं जिसका महाशिवरात्रि के दिन उच्चारण करके आप स्वस्थ जीवन, लम्बी आयु और सुख-समृद्धि आदि को प्राप्त कर सकते हैं. इनके उच्चारण से मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं और मन शुद्ध-निर्मल हो जाता हैं. महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर इन मन्त्रो का उच्चारण जरूर करें.
डर भगाने के लिए शिव मंत्र
ॐ नमः शिवाय
भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए रूद्र मंत्र
ॐ नमो भगवते रुद्राय
एकाग्रचित बढ़ाने के लिए शिव मन्त्र
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥
आयु बढ़ाने के लिए शिव मंत्र
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
स्वास्थ और धन की प्राप्ति के लिए शिव मंत्र
करपूर गौरम करूणावतारम. संसार सारम भुजगेन्द्र हारम।
सदा वसंतम हृदयारविंदे. भवम भवानी सहितं नमामि॥
इसे भी पढ़े –