भोलेनाथ शायरी स्टेटस | Bholenath Shayari Status Quotes in Hindi

Bhagwan Bholenath Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में भगवान भोलेनाथ पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. भगवान भोलेनाथ के भक्तों को यह जरूर पसंद आएगा.

ईश्वर और भक्त के बीच बड़ा ही अटूट रिश्ता होता है. इसलिए भक्त प्यार से ईश्वर को विभिन्न नामों से पुकारते है. विभिन्न तरीकों से उनकी पूजा-अर्चना करते है. भगवान भोलेनाथ को हम भगवान शिव, महेश, गौरीपति आदि कई नामों से जानते है. ऐसी मान्यता है कि भोलेनाथ बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते है और अपने भक्तों को मनोकामना को पूर्ण करते है. शिवरात्रि के दिन लोग भोलेनाथ की पूजा बड़ी उत्साह और विधि-विधान पूर्ण करते है.

Bholenath shayari in Hindi

Bholenath Shayari in Hindi
Bholenath Shayari in Hindi | भोलेनाथ शायरी

जब-जब भोलेनाथ के चरणों में शीश झुकाते है,
बिन मांगे जीवन की सारी खुशियाँ अपने घर लाते है।


सबका कल्याण करते है बाबा भोलेनाथ,
वो धन्य है जिसके सिर पर हो उनका हाथ।


भोलेनाथ की महिमा का बखान करूँ,
भोले बाबा की शरण में रहूँ उनका ध्यान करुँ।


Bholenath Status in Hindi

Bholenath Status in Hindi
Bholenath Status in Hindi | भोलेनाथ स्टेटस

बाबा भोलेनाथ ही दुखों को हरते है,
इस दुनिया में वही सब कुछ करते है।


रोम-रोम में बाबा भोलेनाथ का एहसास हो,
हमारे हृदय के मंदिर में भोला का वास हो।


जब दुनिया के उलझनों में उलझ जाता हूँ,
बाबा भोलेनाथ के दरबार में जाते ही सुलझ जाता हूँ।


Bholenaath Quotes in Hindi

जिनके मस्तक की सुंदरता स्वयं चंद्रमा बढ़ाते है,
दुष्टों और पापियों के विनाश के लिए त्रिशूल उठाते है,
जिनके गुणगान ब्रह्मा विष्णु तक गाते है,
ऐसे बाबा भोलेनाथ के चरणों में श्रद्धा के फूल चढ़ाते है।


मुझको चैन मिलता है
सिर्फ भोला के दरबार में,
सारी दुनिया भूल गया हूँ
भोला के प्यार में।


जब निराश, डर, असफलता, कमजोरी
तुम्हारे हृदय में वास करने लगे तो अपने
हृदय में भगवान भोलेनाथ को बसा लेना
तुम्हे भयंकर अन्धकार में भी रौशनी की
किरण दिखाई देगी. तुम्हारी जीत की.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles