Mehangai Shayari Status Slogan Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में महंगाई शायरी स्टेटस स्लोगन कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
महंगाई की मार से वह हर व्यक्ति पीड़ित है जो आर्थिक रूप से कमजोर है. ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के फसलों की कीमत जितनी बढ़ती नही है, उससे ज्यादा महंगाई बढ़ जाती है. जिसकी वजह से उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा नही मिल पाती है. इसलिए उनके जीवन स्तर में सुधार नही हो पाता है. महंगाई की वजह से गरीब कम उम्र में अपने बच्चों की पढ़ाई छुड़वा देते है. उन्हें अपने साथ काम पर लगा लेते है या तो उन्हें मुंबई-दिल्ली भेज देते है, ताकि वो घर के खर्चे में हाथ बंटा सके.
जब गैस के दाम बढ़ते है, जब डीजल-पैट्रोल के दाम बढ़ते है. तो उसका असर सीधे गरीबों और किसानो पर पड़ता है. अशिक्षित होने के कारण गरीबों को बैंक से लोन लेना हो तो घूस देना पड़ता है. कोई सरकारी काम हो तो घूस देना पड़ता है. CSC Banking से पैसे निकालने पर भी चार्ज देना पड़ता है. जबकि यह फ्री होता है. भ्रष्टाचार भी महंगाई को बढ़ाता है.
इस पोस्ट में Mehangai Shayari in Hindi, Mehangai Status in Hindi, Mehangai Slogan in Hindi, Mehangai Quotes in Hindi, महंगाई शायरी, महंगाई स्टेटस, महंगाई पर स्लोगन, आदि दिए हुए है.
Mehangai Shayari in Hindi

क्या आपको पता है कितनी बढ़ रही है महंगाई,
बहुत से लोग कैंसिल कर दे रहे है अपनी सगाई.
जनता की आंखों में आंखे डालकर
करीब से पूछो,
महंगाई कैसे जान लेती है
किसी गरीब से पूछो.
महंगाई के इस दौर में,
है जीना नहीं आसान,
कुछ तो सरकारों का दोष है
कुछ हमारी झूठी शान।
सरकारें सिर्फ कागजों पर करती है कमाल,
महंगाई ने जीवन को कर डाला है बदहाल.
Mehangai Status in Hindi

देश की जनता गरीबी से लड़ रही है,
महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है.
बाजार में अपार महंगाई छाई,
हो रहा है दिमाग का भेजा फ्राई.
कब होंगे कम पेट्रोल डीजल के दाम,
कब सरकार लगाएगी महंगाई पा लगाम.
चुनाव में वादा करते है आय बढ़ाएंगे,
और चुनाव के बाद महंगाई बढ़ा देते है.
Mehangai Slogan in Hindi
महंगाई से है परेशान,
सबसे ज्यादा किसान.
महंगाई इस कदर बढ़ेगी,
तो बिटिया स्कूल में कैसे पढ़ेगी.
आप कब तक करेंगे अत्याचार,
हुम् कब तक सहेंगे महंगाई की मार.
Mehangai Quotes in Hindi

जब विपक्ष में होते है
तो महंगाई पर बड़ा सवाल उठाते है,
जब सत्ता में आते है,
तो उसका जिम्मेदार विपक्ष को बताते है.
बढती हुई “महंगाई” और
घटती हुई “कमाई” को देखकर
मुझे “आधारकार्ड” नही बल्कि
“उधारकार्ड” की जरूरत महसूस हो रही है.
आजकल महंगाई जितनी तेजी से बढ़ रही है,
इंसान की कीमत उतनी ही तेजी से घट रही है.
एक दौर था जब
संडे हो या मंडे रोज खाते थे अंडे,
एक दौर आज का है
रोज पड़ते है महंगाई के डंडे.
Mehangai Shayari in English
Kya Aapko Pta Hai Kitni Badh Rhi Hai Mehangai,
Bahut Se Log Cancel Kar De Rhe Hai Apni Sagai.
Janta Ki Aankhon Me Aankhe Dalkar
Kareeb Se Poochho,
Mehangai Kaise Jaan Leti Hai
Kisi Gareeb Se Poochho.
Sarkaren Sirf Kagajon Par Karti Hai Kamal,
Mehangai Ne Jeevan Ko Kar Dala Hai Badahal.
महंगाई शायरी
हमारे नसीब में कहाँ गर्लफ्रेंड और प्यार है,
सच में मिडिल क्लास महंगाई से बीमार है.
जिन्दगी की तन्हाई लिखूँ,
या अपनों की रूसवाई लिखूँ,
बढ़ती हुई महंगाई लिखूँ
या घटती हुई कमाई लिखूँ.
अगर इसी रफ़्तार से बढ़ती रहेगी महंगाई,
तो एक दिन कम पड़ने लगेगी ईमानदारी की कमाई.
महंगाई स्टेटस
पूछ रही है दुखी जनता आज क्यों इतनी महंगाई है,
अच्छे दिन का झूठा वादा करके क्यों चुप बैठा हरजाई है.
अब लड़कियों का महंगा हो गया है प्यार,
क्योंकि गोलगप्पे हो गये है दस के चार.
महंगाई का ये आलम है साहब
आजकल लोग याद भी नही करते.
महंगाई पर स्लोगन
बच्चे अब छोड़ दिए है रोना,
महंगा इतना हो गया है खिलौना.
इस दौर में महंगाई से सब परेशान है,
सरकार को अब गरीबों का कहाँ ध्यान है.
दिल उतना नही रोया तन्हाई में,
दिल जितना रो रहा है महंगाई में.
Inflation Shayari in Urdu
ऐसी महँगाई है कि चेहरा भी
बेच के अपना खा गया कोई
अब वो अरमान हैं न वो सपने
सब कबूतर उड़ा गया कोई
कैफ़ी आज़मी
महँगाई की तहलील में जब जिस्म टटोला
मालूम हुआ हम तो कमर भी नहीं रखते
सय्यद ज़मीर जाफ़री
ऐ ख़ाक-ए-वतन तुझ से मैं शर्मिंदा बहुत हूँ
महँगाई के मौसम में ये त्यौहार पड़ा है
मुनव्वर राना
Inflation Quotes in Hindi
महंगाई की मार सहते है,
गरीब और क्या कर सकते है,
सरकार बहाने पर बहाने बनाती है,
महंगाई हमें बड़ा रूलाती है.
महंगाई क्या होती है?
किसी गरीब से पूछो,
किसी बेरोजगार से पूछो,
पढने वाले छात्रों से पूछों,
खेतों में काम करने वाले किसान से पूछों…
इसे भी पढ़े –
- Petrol Diesel Price Hike Shayari Status Quotes in Hindi | पेट्रोल डीजल महंगाई पर शायरी स्टेटस
- जनसंख्या वृद्धि और नियंत्रण पर कविता | Poem on Population in Hindi
- उत्तर प्रदेश टूरिज्म स्लोगन | Uttar Pradesh Tourism Slogan in Hindi
- महिला सशक्तिकरण पर निबन्ध | Women Empowerment Essay in Hindi
- मंदी शायरी स्टेटस | Recession Shayari Status Quotes in Hindi