एसबीआई बैंक जोक्स | SBI Bank Funny Jokes in Hindi

SBI Bank Funny Jokes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में एसबीआई बैंक पर जोक्स दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें।

तकनीकी और विज्ञान बड़ी तेजी से तरक्की कर रहा है. हर बैंक कंप्यूटर और इंटरनेट से लैस है लेकिन आज भी SBI ( State Bank of India ) के कर्मचारी को काम टालना हो तो बोल देते है सर्वर काम नहीं कर रहा है. यह सुनकर हंसी आती है. कि सरकार किस मुँह से Digital India की बात करती है. बात साफ़ है या तो बैंक का कर्मचारी झूठ बोल रहा है या तो सरकार झूठ बोल रही है.

फिलहाल इन बातों को छोड़ते है क्योंकि भारत में सरकारी बैंक ( Public Sector Bank ) ऐसे ही चलते है. आप इन बेहतरीन एसबीआई बैंक जोक्स का मजा लीजिये।

SBI Bank Jokes in Hindi

SBI Bank Jokes in Hindi
SBI Bank Jokes in Hindi | एसबीआई बैंक जोक्स इन हिंदी

गर्मियों में घूमने
लायक ठंडी जगह
HDFC Bank
ICICI Bank
AXIS Bank
YES Bank
भूलकर भी SBI, BOL
आदि बैंकों में ना जाएँ
यहाँ AC SLOW चलता है.


SBI Funny Jokes in Hindi

SBI वाले अपने लंच टाइम
को लेखर बड़े स्ट्रिक्ट रहते है…
अगर विजय माल्या 7000cr चुकाने
लंच टाइम पर आ जाएँ, तो उसे भी
कह देंगे लंच के बाद आना.


SBI Bank ATM Machine Jokes in Hindi

SBI Bank ATM Machine Jokes in Hindi
SBI Bank ATM Machine Jokes in Hindi | एसबीआई बैंक एटीएम मशीन जोक्स इन हिंदी

एसबीआई बैंक वाले
बहुत दरियादिल होते है…
.
.
ATM मशीन पर दिन
और रात 2 गार्ड्स बैठा
कर रखते है…
.
.
जो पैसे निकालने आये
लोगो को बताते है कि
मशीन खराब है.


एसबीआई बैंक जोक्स

मैं SBI Bank पासबुक
में एंट्री कराने गया…
.
.
वहाँ प्रिंटर खराब था…
बैंक कर्मचारी बोला 7 दिन बाद आना.
तब तक ठीक हो जाएगा।
.
.
फिर मैं 7 दिन बाद गया…
.
.
बैंक कर्मचारी ने बोला
Head Office वाले अभी नहीं आये.
.
.
फिर गुस्से में यह एहसास हुआ कि
विजय माल्या ने इनके साथ ठीक ही किया था।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles