Save Trees Slogans Nare Poster Image in Hindi – इस आर्टिकल में पेड़ बचाओं नारे और सेव ट्री स्लोगन दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
पेड़ ( Tree ) और वन पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए जरूरी है. पेड़ से हमें फल, फूल, औषधि और लकड़ी प्राप्त होता है. पेड़ होने से पक्षी को रहने और खाने का ठिकाना मिलता है. पशु को पेड़ और वन से खाना मिलता है. पेड़ हमे ऑक्सीजन देते है. पेड़ हवा में व्याप्त हानिकारक धूल और कण को अपने पत्तों के माध्यम से रोककर सभी स्वच्छ वायु देते है. धूप में पेड़ छाँव देते है. हकीकत में पेड़ इंसान को बहुत कुछ देते है. इसलिए हर व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि पेड़ों का संरक्षण करें, पेड़ लगाये और लोगो को जागरूक बनाये।
Save Trees Slogans in Hindi
वृक्ष को काटने वाला कौन है
इस बात पर सभी लोग मौन है.
हर तरफ़ पेड़ कट रहा है,
इंसान का आयु घट रहा है.
पढ़-लिखकर काम करो अच्छा,
पेड़ लगाओ और करो इनकी रक्षा।
पेड़ को जो पुत्र की तरह पालते है,
उसके कटने का दर्द वही जानते है.
धरती का बढ़ता रहेगा ताप,
अगर पेड़ काटते रहेंगे आप.
पेड़ से भी करो प्यार,
यह है जीवन का आधार।
Slogan on Save Trees in Hindi
यह बात सबको बताना होगा,
एक वृक्ष कटे तो सौ लगाना होगा।
बच्चों को बताये स्कूल की कक्षा में,
बड़ा लाभ है हर इक पेड़ की रक्षा में.
जिन पक्षियों का घर होता है,
उन्हें पेड़ कटने का डर होता है.
पेड़ बचाकर, पेड़ लगाकर देखो
दिल लगाने से ज्यादा मजा आता है.
Save Trees Poster in Hindi
इंसान ने खुद को बीमार किया है,
जब उसने पेड़ पर प्रहार किया है.
खाओ कसम करो प्रण अभी,
पेड़ो की रक्षा करेंगे हम सभी.
सोचना, किसने की पेड़ों की कटाई,
किसने प्रदूषण की समस्या फैलाई।
इंसान पेड़ को घाव देता है,
फिर पेड़ इंसान को छाँव देता है.
पेड़ बचाओ पर नारे
पेड़ ही देता ऑक्सीजन है,
ऑक्सीजन है तो जीवन है.
पेड़ को कटने से बचाना है,
जीवन को खुशहाल बनाना है.
आओ हम सब पेड़ संरक्षण का ले संकल्प,
पर्यावरण संतुलन का नहीं दूसरा कोई विकल्प।
सबका यही कहना है,
वृक्ष धरती का गहना है.
Slogans on Save Trees in Hindi
पेड़ बढ़े, बढ़कर अमर रहे,
इसकी सुरक्षा पर नजर रहे.
पेड़ काटना है इक भूल,
यह है प्रकृति के अनुकूल।
वृक्ष इंसान को कितना देते है,
बदले में कुछ नहीं लेते है.
यदि इंसान पेड़ को काटेगा,
तो दुनिया में दुःख बाँटेगा।
वृक्ष संरक्षण पर नारे
गली-गली में गूँजे यह नारा,
वृक्षरोपण है संकल्प हमारा।
जब हर इंसान पेड़ लगाएगा,
तब धरती को स्वर्ग बनाएगा।
जंगल को मत करो नष्ट,
वरना सांस लेने में होगा कष्ट।
पेड़ लगाकर जो जल देगा,
बड़ा होने पर वो फल देगा।
बचपन में पेड़ों संग खेला है,
काटे ना कोई वो अकेला है.
Ped Bachao Par Slogan
ऑक्सीजन हो ना जाएँ कम,
आओ ढेर सारा पेड़ लगाएँ हम.
पेड़ों पर चलने वाली आरी,
हर इंसान को पड़ेगा भारी।
मैं पेड़ को कटते देख रहा हूँ,
बीमारी को बढ़ते देख रहा हूँ.
पेड़ है धरती की शान,
इनका जरूर करे सम्मान।
सेव ट्री स्लोगन
पेड़ों का संरक्षण,
भविष्य का रक्षण।
प्यासी धरती करे पुकार,
पेड़ लगाकर करो उद्धार।
पर्यावरण में ऑक्सीजन बढ़ाओ,
पेड़ लगाओ और पेड़ बचाओ।
पेड़ है प्यार का हकदार,
इससे मत करो दुर्व्यवहार।
यदि हम पेड़ों को बचायेंगे,
आने वाली पीढ़ी का भविष्य सँवारेंगे।
पेड़ पर नारा | Ped Par Nara
यूँ ही कटता रहेगा शजर,
तो प्रकृति का बढ़ेगा कहर.
शजर = पेड़ या वृक्ष
पेड़ लगाओ दिल नहीं,
ये छाँव देंगे, घाव नहीं।
मत लो तुम वृक्षों की जान,
धरती हो जायेगी रेगिस्तान।
पेड़ भी होते है बड़े बुजुर्गों की तरह
जिनके साये में रहो तो सुकून मिलता है.
Tree Slogans in Hindi
पेड़ अपने हिस्से की खुशियाँ बाँट देता है,
फिर भी इंसान उसे बेवजह काट देता है.
पेड़ों की भी इक कहानी है,
हमारे बुजुर्गों की निशानी है.
आने वाले पीढ़ियों दुःख मत बांटिये,
पेड़ प्राणवायु देते है इन्हें मत काटिये।
पेड़ भी इंसान से डर जाते है,
पानी ना दो तो मर जाते है.
वृक्षारोपण पर स्लोगन इन हिंदी
वृक्ष जीवन का मुख्य आधार है,
प्राणवायु देता है कितना उदार है.
जन-जन का गूँजे यह नारा,
वृक्षारोपण है कर्तव्य हमारा।
पशु पक्षियों का पालन-पोषण करें,
आओ सब मिलकर वृक्षारोपण करे.
वृक्षारोपण है कार्य महान,
मानवता के लिए है वरदान।
वृक्षारोपण कर के देखो,
बड़ा ही अच्छा लगता है.
पेड़ बचाओ पर पोस्टर
पेड़ों को काटने से रोकना होगा,
अब जागरूक जन को टोकना होगा।
पेड़ की छाँव में परिन्दें पलते है,
किसी का घर हम क्यों उजाड़ते है.
छोटे से पेड़ में नन्ही सी जान,
आओ हम रखे इनका ध्यान।
घर के पास एक नीम का पेड़ लगाना,
नीम के गुण को पूरी दुनिया को बताना।
Forest Slogans in Hindi
आओ मिलकर वनों को बचाते है,
इस पर्यावरण को स्वच्छ बनाते है.
जब तक इस धरती पर वन है,
तब तब सुरक्षित हर जीवन है.
अगर वनों का होगा क्षरण,
तो कैसे बचेगा पर्यावरण।
वनों को मिलकर बचाना होगा,
जागरूकता का अलख जगाना होगा।
वन ही असली धन है,
बाकी सब धूल का कण है.
वृक्षारोपण पर 20-30 शब्दों में नारा
वृक्षारोपण करेंगे तो यह फल देगा,
प्रदूषण से लड़ने का हल देगा,
बेहतर पर्यावरण बेहतर कल देगा,
खेतों के लिए वर्षा का जल देगा।
वृक्षारोपण करने से मिलती है इंसान को सुख की छाया,
स्वादिष्ट मीठा फल मिलता है और होती है निरोगी काया।
वृक्षारोपण है बुद्धिमानी,
इस बात को दुनिया मानी,
वृक्ष के लाभ को जिसने जाना,
वह सबसे बोला पेड़ जरूर लगाना।
पेड़ नहीं होंगे,
फल नहीं होंगे,
फूल नहीं होगा,
जीवन का कोई
मूल नहीं होगा।
हरियाली पर स्लोगन
पेड़-पौधे लाते है हरियाली,
हरियाली लाता है खुशहाली।
पेड़ से होती है जीवन में हरियाली,
इनको काटोगे तो होगी बदहाली।
चिलचिलाती धूप में बदन पड़ जाये काली,
तब समझ में आता है क्या होती है हरियाली।
जब इंसान पेड़ लगाएगा,
तो मन को हरियाली भाएगा।
वन पर नारे
वन है असली सोना,
इसे कभी ना खोना।
जानो वन का मोल,
वन है अनमोल।
वन की सुरक्षा,
भविष्य की रक्षा।
वन हमेशा के लिए अमर रहे,
इनकी सुरक्षा पर हमारी नजर रहे.
Save Trees Slogan in Hindi
कितने वृक्षों को हमने काटा है,
सोचो जरा इसमें किसका घाटा है.
पुराने पेड़ और घर के बुजुर्ग
बहुत कुछ देकर भी कुछ नहीं कहते।
तुम कर सकते हो दुनिया को दिखा दो,
अपने आस-पास कुछ पेड़ लगा दो.
पेड़ में जीवन है,
हमे देता ऑक्सीजन है.
पेड़ पर दोहे
विकास के नाम पर, हम सब बन गए भेड़
सड़के चौड़ी कर रहे है, काट-काट कर पेड़.
वन है तो जीवन है, सम्भल जा ऐ मानव
उजाड़ रहा घर अपना, बना जा रहा दानव।
हर व्यक्ति को अपने घर के सामने एक नीम का पेड़ लगाना चाहिए। नीम की दातून करना दाँतों के लिए बड़ा लाभदायक होते है. नीम के पत्ते कई प्रकार के औषधि बनाने के काम में आते है. गाँव में बड़े-बुजुर्ग कहते है कि नीम की छाँव में रहने से शरीर निरोगी होता है. कई प्रकार के ऐसे पेड़-पौधे आते है जो ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ते है. ऐसे पेड़-पौधों को घर के आस-पास जरूर लगाएं।
गाँव में बच्चे अक्सर पेड़ की छाया में खेलते है. पेड़ पर चढ़ते है और पेड़ पर झूला डालकर झूलते है. पेड़ों के साथ खेलना बड़ा ही अच्छा लगता है. इस बात को एक बच्चा और बच्चे का बचपना ही समझ सकता है. आने वाली पीढ़ियों से पेड़ों के साथ खेलने का सुख मत छीनो। पेड़ों को कटने से रोको।
आशा करता हूँ आपको यह लेख Save Trees Slogans Nare Poster Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –