Farmer Kisan Slogans Nare Poster Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में किसान पर नारे स्लोगन पोस्टर आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
किसान को अपने जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए अपने बच्चों को बढ़ाना होगा। जब वे पढ़कर कोई काम करेंगे तो उसे बेहतर तरीके से कर पाएंगे। कृषि के साथ-साथ तकनीकी कार्य भी कर पाएंगे। आजकल खेती का काम मशीनों से आसानी से हो जाता है. जब किसान और गरीब के पास शिक्षा होगा तो उनके पास काम भी होगा। जब काम होगा तभी उनकी आय बढ़ेगी।
Farmer Slogans in Hindi
भारत को मुस्कुराता हुआ कल चाहिए,
किसान के समस्याओं का हल चाहिए।
तरक्की में अशिक्षा सबसे बड़ी बाधा है,
इसी वजह से किसान परेशान ज्यादा है.
किसान मेहनत करके खाता है,
इसलिए वो ख़ुशी के गीत गाता है.
किसान घर को भी चलाता है,
अपने बच्चो को भी पढ़ता है.
Kisan Par Nare
किसानों की आय जरूर बढ़ेगी,
जब किसान की बिटिया पढ़ेगी।
किसान को ना समझो गरीब,
उज्ज्वल भविष्य है उनके करीब।
सोई हुई सरकारों को नींद से जगायेंगे,
किसानों तक शिक्षा-स्वास्थ्य को पहुँचायेंगे।
धरती के भगवान होते है,
बड़े मेहनती ये किसान होते है.
Slogan on Farmer in Hindi
किसानों को मिलेगी जब सुविधाएं,
तब दूर होगी उनके तरक्की की बाधाएं।
खेतों में मेहनत करने से कहाँ डरता है,
किसान हर मौसम में काम करता है.
जब किसान खेतों में पसीना बहाता है,
तब हमारे थाली में स्वादिष्ट खाना आता है.
कोई ऐसी तरकीब निकालों,
जो किसानों को गरीबी से निकाले।
Farmer Poster in Hindi
जो खेतों में सोना उगाता है,
वहीं तो किसान कहलाता है.
चिलचिलाती धूप में तपता है किसान,
मगर महँगाई उसे कर देती यही परेशान।
किसानों की आँखों में ख़ुशी के आँसू आते है,
जब उसके बच्चे शहर से पढ़ कर आते है.
जब किसानों की बढ़ेगी आय,
तो देश बनेगा तरक्की का पर्याय।
किसान पर नारे
आत्मविश्वास की असली निशानी,
मेहनती किसान बड़े स्वाभिमानी।
किसान खेतों में उम्मीद बोता है,
लहलहाती फ़सल देख खुश होता है.
हिन्दुस्तान की जो पहचान है,
वो किसान कर्ज से परेशान है.
किसानों को पहनाओ सम्मान की माला,
यही है देश की तकदीर बदलने वाला।
Farmer Protest Slogans in Hindi
जब देश को सरकारों से खतरा बढ़ जाता है,
तब किसान पगड़ी लेकर सड़कों पर आता है.
जो सरकार किसानों का ना कर पाये जतन,
समझ लेना निश्चित है उसका इक दिन पतन.
किसान के बच्चों को इतिहास गढ़ना होगा,
गुमराह करने वाली सरकारों से लड़ना होगा।
फार्मर स्लोगन इन हिंदी
किसान का बच्चा कुपोषण का शिकार है,
ऐ कैसी तरक्की और ये कैसी सरकार है.
गर्व से बोलों किसान है,
मेहनत करने वाले जवान है.
मुसीबत से लड़ने का पाठ पढ़ाये,
मेहनत का दाना अपने घर लाये।
देश में होगी खुशहाली और शांति,
जब पढ़ा किसान लाएगा क्रांति।
Farmer Slogan
शिक्षा को जो गले लगाएगा,
वही किसान खुशहाली पाएगा।
सरकारें आएँगी, खाएंगी और जाएँगी,
शिक्षा ही किसान की तकदीर बदल पाएंगी।
महँगाई की मार से किसान कैसे बच पायेगा,
खेती के दम पर उसका बच्चा कैसे पढ़ पायेगा।
किसानों का करना सीखों मान,
यही है उनका असली सम्मान।
Kisan Diwas Slogans in Hindi
अन्न ही प्राण है जीवन का आधार है,
दुनिया में हर इंसान किसान का कर्जदार है.
हैप्पी किसान दिवस
आओ इक नया काम करें,
देश के किसान को सलाम करें।
समस्याओं का हल, हल चलाकर निकालता है,
देश का अन्नदाता मुसीबत में भी मुस्कुराता है.
वो खेत स्वर्ग से कम नहीं है,
जिसमें खाने के लिए अनाज उगती है.
Farmers Day Slogans in Hindi
किसान को जरूरत नहीं है किसी के दान की,
मौसम अच्छा हो और कृपा बनी रहे भगवान की.
Happy Farmers Day
मैं धरती माता की संतान हूँ,
मैं पेशे से ईमानदार किसान हूँ.
एक दिन मैं देश की शान बनूँगा,
पढ़ा लिखा अच्छा किसान बनूँगा।
धरती पर सब कुछ नश्वर है,
मेरे लिए अन्नदाता ही परमेश्वर है.
किसान दिवस पर नारा
तरक्की और खुशहाली का बिगुल बजायेंगे,
किसान के बच्चे अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य पाएंगे।
जय जवान, जय किसान
यही हमारे देश की शान.
महँगाई जितनी तेजी से बढ़ी है उतने तेजी से अनाजों के दाम नहीं बढ़ा है. इसलिए सिर्फ खेती की आय पर निर्भर रहने वाले किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. अशिक्षित किसान परम्परागत खेती करते है जिसके कारण भी उनके आय के बढ़ने की उम्मीद नहीं होती है. खेत की जुताई, खाद, बीज और सिचाई का खर्च एक बोझ की तरह लगता है. बहुत से किसानों को इसके लिए कर्ज भी लेना पड़ता है और बहुत ज्यादा ब्याज भी देना पड़ता है.
स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के कारण किसान के आमदनी का एक बड़ा हिस्सा रोग के इलाज में खर्च हो जाता है. कई बार किसान को अपने खेत और घर को गिरवी रखकर इलाज करवाते है जिसे छुड़ाने के लिए पूरा जीवन मेहनत करते रह जाते है. सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित करनी स चाहिए।
आशा करता हूँ आपको यह लेख Farmer Kisan Slogans Nare Poster Image Photo आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- किसान पर शायरी, कोट्स और स्टेटस | Farmers Shayari Quotes and Status
- किसान पर कविता | Farmer Poem in Hindi
- Facts About Indian Farmer in Hindi | किसान के बारें में रोचक तथ्य
- किसान दिवस शायरी | Kisan Diwas Shayari Status Quotes in Hindi
- किसान आन्दोलन शायरी | Farmer Protest Shayari Status Quotes in Hindi
- किसान पर अनमोल विचार | Farmer Quotes in Hindi