Tree Shayari Status Quotes Slogans Images in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन पेड़ शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स आदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें।
Tree Status
हवा भी बाजारों में बिकने लगा हैं,
इतना अधिक पेड़ जो कटने लगा हैं.
मानव ने अपनी खुशियों को मार दिया,
जब उसने कुल्हाड़ी से पेड़ काट दिया.
इन मासूम पेड़ो का इंसानों पर कर्ज हैं,
पेड़ लगाना हर इंसान का फर्ज हैं.
Tree Status in Hindi
इक लकड़हारा पेड़ो को खूब घाव दिया,
फिर भी पेड़ो ने उसे तेज धूप में छाँव दिया।
पेड़ो को काटकर हमने क्या खूब तरक्की लाई है,
प्रदूषण को कोसते है, जबकि ये समस्या हमने बनाई है.
जितने पेड़ कटे उसका दुगना पेड़ लगाते है,
आओ प्रदूषण की समस्या को जड़ से मिटाते हैं.
Tree Quotes in Hindi
इंसान की जीत हुई और प्रकृति की हार हुई है,
लकड़ियों के कुर्सियों पर बैठकर पेड़ बचाने की बात हुई है.
जीवन का आधार हैं वृक्ष,
पृथ्वी का श्रृंगार हैं वृक्ष,
प्राण वायु दे रहें हैं हम सभी को
ऐसे परम् उदार हैं वृक्ष.
यह कैसा तरक्की का दौर आया है,
पढ़े-लिखे लोगो ने सबसे ज्यादा पेड़ कटवाया है.
Tree Slogans in Hindi
पेड़ को जड़ से मिटा रहे है,
इस हवा में जहर मिला रहे हैं.
बहुमूल्य सम्पदा है – पेड़, जंगल और वन,
इनके बिना धरती पर न होगा जीवन।
शहर पैदा किये पेड़ो को मारकर,
जैसे जिस्म से जान निकालकर।
शहरो में शुद्ध हवा मिलती है कम,
आओ थोड़ा पेड़ लगा ले हम.
Save Tree Slogan Hindi
ये कुदरत करे बस यही गुहार,
पेड़ो को मत काटो बार-बार.
जब करोगे वृक्षों की रक्षा,
तभी बनेगा जीवन अच्छा।
हम सभी ने मिलकर यह ठाना है,
कि घर-घर में पेड़ लगाना है.
धरती माता की बस यही पुकार,
बच्चे कम हो और पेड़ हजार।
ट्री स्टेटस
मानव यदि पेड़ो का उपकार भूल जाएगा,
आने वाले समय में बड़ा ही पछतायेगा.
किसी हसीना से मोहब्बत करके सिर्फ़ दिल को ही जलाओगें,
दो-चार पेड़ लगा दो तो फल, फूल और छाया सब पाओगे।
पेड़ वर्षा लाते है,
गर्मी से हमे बचाते हैं.
पेड़ो को बाँध बंधन यह प्रण कर ले अभी,
रक्षा करेंगे प्रकृति की आज से हम सभी.
वो बूढ़ा पेड़ सदियों से अपना
सब कुछ तुम पर लुटाता रहा,
जब उसे काटने कुछ इंसान आये
तो वो रो-रो कर तुम्हे पुकारता रहा.
इसे भी पढ़े –
- पेड़ बचाओ पर नारे | Save Trees Slogans in Hindi
- जंगल शायरी | Forest Shayari
- तूफान शायरी | Tufan Shayari Status Quotes in Hindi
- Sweet Shayari | स्वीट शायरी | Sweet Shayari in Hindi
- Nayak Shayari | नायक शायरी | Nayak Status in Hindi