Save Water Shayari | सेव वाटर शायरी

Save Water Jal Pani Shayari Status in Hindi – हर साल 22मार्च को विश्व जल दिवस ( World Water Day ) मनाया जाता हैं. इसका मुख्य उद्देश्य जल को बचाना हैं. जल ही जीवन हैं – इस वाक्य से ही आप जल की महत्ता को समझ सकते हैं. जागरूक बने और लोगों को जागरूक बनाये. जल बचाएं.

इस पोस्ट में बेहतरीन जल संरक्षण शायरी ( Save Water Shayari ), विश्व जल दिवस शायरी ( World Water Day Shayari ) आदि दिए हुए हैं. इस शायरी को जरूर पढ़े.

जल संरक्षण पर शायरी | Shayari on Save Water

जल का कोई मूल्य नहीं होता हैं,
कभी प्यासे से पूछना ये तो अमूल्य होता हैं.


जब सारी नदियाँ और कुएँ सूख जायेंगे,
तब शायद इंसान पानी की कीमत समझ पायेंगे.


हर कोई जल बचा सकता हैं,
बूँद-बूँद से सागर बना सकता हैं.


Jal Shayari

पानी की कीमत अब लोग समझने लगे हैं,
जबसे पानी बंद बोतलों में बिकने लगे हैं.


प्यास इंसान के सामने आईने रखती हैं,
पानी की हर एक बूँद मायने रखती हैं.


अपने बच्चों को पानी बचाना सिखाओं,
या तो पानी बिना जीने की तरकीब बताओं.


जल शायरी | पानी शायरी

शुष्क नहर, झीलें, नदी, इनकी गुहार सुनो,
जल के बिन जल जाएगा ये सारा संसार।


Pani Shayari

जानों क्या है असली सोना,
इंसान की मूर्खता है पानी को खोना.


यदि आज पानी नहीं बचाओगे,
तो कल प्यासे ही मर जाओगे.


जरूरत अनुसार पानी का कीजिये उपयोग,
जल बचाव में आपका होगा सहयोग.


Water Shayari in Hindi

इस दुनिया के है देवता तीन,
बचा लो जल, जंगल और जमीन.


जख्म सूखा और धरा को हरा होना चाहिए,
पानी आँखों से नहीं, नदियों में बहना चाहिए.


Water Status in Hindi

सूखे दरिया का पानी हूँ साहब,
मैं रोता हूँ, फिर भी नहीं बहता.


जो गुजर गया है उसे याद न कर,
बेवजह पानी को तू यूँ बर्बाद न कर.


जल जीवन का निर्माण करने वाला अनमोल तत्व है,
जल संसाधनों को बचाना, जीवन को बचाना है.


Water Quotes in Hindi

यदि आप शिक्षित है और जागरूक है,
पानी को बर्बाद न करे और सभी को जागरूक करें.


मुझे शहर से अच्छा गाँव दिखता है,
जहाँ आज भी शुद्ध पानी मिलता है.


शहर में जमीनों के दाम क्यों बढ़ रहे है,
ना तो शुद्ध हवा ना तो शुद्ध जल मिल रहे हैं.


इसे भी पढ़ें –

Latest Articles