संविधान दिवस पर शायरी स्टेटस | Constitution Day Shayari Status in Hindi

Samvidhan Diwas Constitution Day Shayari Status Image in Hindi – इस आर्टिकल में संविधान दिवस पर शायरी स्टेटस इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.

26 नवम्बर को हर साल संविधान दिवस मनाया जाता है. जिसका मुख्य उद्देश्य लोगो को संविधान के बारे में जागरूक करना है. उनके अधिकारों और उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक बनाना है. कोई किसी के साथ अन्याय न कर सके. इस बात को सुनिश्चित करना है. संविधान किसी के साथ जाति, धर्म, लिंग, सम्प्रदाय या किसी प्रकार से कोई भेद भाव नही करती है. सबको समान अधिकार देती है.

गरीबों के जीवन स्तर में सुधार आये इसलिए संविधान उन्हें आरक्षण देता है. गरीबों के हितो को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार के नये क़ानून बनाता है ताकि उन्हें बुनियादी सुख-सुविधायें मिल सके. संविधान की वजह से लोग गरीबों का शोषण नही कर पाते है. संविधान कमजोरो के हितों की रक्षा करती है. कोई कितना बड़ा या ताकतवर हो. हर कोई संविधान से डरता है. संविधान समाज में संतुलन बनाता है.

Constitution Day Shayari in Hindi

Constitution Day Shayari in Hindi
Constitution Day Shayari in Hindi | Constitution Day Status in Hindi | Constitution Day Shayari Image in Hindi

हर किसी के हितों की रक्षा हो ऐसा विधान है,
सबको जोड़कर रखे ऐसा भारत का संविधान है.


यह संविधान कितने मेहनत और परिश्रम से बना है,
इसको बनाने में 2 वर्ष, 11 माह और 18 दिन लगा है.


हर किसी को संविधान का सम्मान करना चाहिए,
सच की जीत हो, अन्याय का दमन होना चाहिए.


Constitution Day Status in Hindi

Constitution Day Status in Hindi
Constitution Day Status in Hindi | Constitution Day Shayari in Hindi | Constitution Day Status Image in Hindi

भारत देश का जो संविधान है,
हर भारतवासी का अभिमान है.


जाति-धर्म से ऊपर उठकर सोचना होगा,
संविधान की भाषा सबको मिलकर बोलना होगा.


मैं सुधरूंगा तो एक सुधरेगा,
सब सुधरेंगे तो देश सुधरेगा.


Constitution Day Shayari in English

Constitution Day Image in Hindi
Constitution Day Image in Hindi | संविधान दिवस पर शायरी | Samvidhan Diwas Par Shayari

Yah Samvidhan Kitne Mehanat Aur Parishram Se Bna Hai,
Isko Bnaane Me 2 Varsh, 11 Mah, 18 Din Lga Hai.


Har Kisi Ke Hiton Ki Raksha Ho Aisa Vidhan Hai,
Sabko Jodkar Rakhe Aisa Bharat Ka Samvidhan Hai.


Har Kisi Ko Samvidhan Ka Samman Karna Chahiye,
Sach Ki Jeet Ho, Anyaay Ka Daman Hona Chahiye.


Constitution Day Status in English

Bharat Ka Jo Samvidhan Hai,
Har Bharatwasi Ka Abhiman Hai.


Jati-Dharm Se Upar Uthakar Sochna Hoga,
Samvidhan Ki Bhasha Sabko Milkar Bolna Hoga.


संविधान दिवस पर शायरी

सम्पूर्ण विश्व में भारत का सबसे बड़ा लिखित संविधान है,
हमेशा याद रखना, देश की जनता ही देश को बनाती महान है.


देश की हृदय और आत्मा, संविधान है,
विविधता में एकता भारत की पहचान है.


संविधान दिवस स्टेटस

माना हक़ के लिए प्रदर्शन करना संविधान में लिखा है,
देश विरोधी नारे लगाना किस किताब में लिखा है.


हर नागरिक के लिए देश ही सबसे बड़ा धर्म होता है,
जो देश के साथ गद्दारी कर सकता है
वो धर्म के साथ गद्दारी कर सकता है.


संविधान दिवस शायरी

जो लोग आग लगाते है, दंगा भड़काते है,
ऐसे लोग ही संविधान का गुणगान गाते है.
ऐसे लोग से सावधान रहना दोस्तो
जो सत्ता में आते ही बेईमान हो जाते है.


जो धर्म को संविधान से ऊपर बताते है,
जो धर्म के नाम पर तुमको लड़ाते है,
जो धर्म के नाम पर वोट बनाते है,
उन्हें धर्म से कोई लेना-देना नही है.


Samvidhan Diwas Par Shayari

मैं शोषित गरीब हूँ,
तुम हो संविधान प्रिये,
मैं भटक रहा हूँ न्याय की आस में
तुम मजबूर, लाचार, परेशान प्रिये.


मैं संविधान हूँ,
मैं बड़ा परेशान हूँ,
जब मैं लालच और भ्रष्टाचार के हाथ में होता हूँ,
न्याय के नाम पर अन्याय करके खुद पर रोता हूँ.


Samvidhan Diwas Status

ना ये धर्म महान, ना वो धर्म महान
संविधान की नजर में सभी है समान.


पढ़ों गीता और पढ़ों कुरान,
पर मत भूल जाना पढ़ना संविधान.


Constitution Day Status

Constitution Day Status
Constitution Day Status | Constitution Day Status Image | Samvidhan Diwas Par Shayari | संविधान दिवस पर शायरी

जो स्वार्थ के लिए संविधान को तोड़े मरोड़े,
ऐसे नेताओं को चुनाव में हराकर ही छोड़े.


जो संविधान का सम्मान नही कर सकता है,
वह कभी भी देश से प्यार नही कर सकता है.


Indian Constitution Day Shayari in Hindi

भ्रष्टाचार को इंसानों के लालच ने बढ़ाई है,
इसमें कुछ संविधान और क़ानून की ढ़िलाई है.


विधि का विधान देखो,
इन्सान का संविधान देखो,
भगवान चुप हैं कटघरे में
जजों का फ़रमान देखो।


संविधान प्रहार करें,
जो कानूनों को तोड़े,
उनको कभी ना छोड़े
जो देश को तोड़े.


Indian Constitution Day Status in Hindi

सबसे पहले भारत का संविधान,
तभी बनेगा अपना देश महान.


नीति और नियम से चलता है सारा संसार,
संविधान से तय हुए हम सबके अधिकार.


Samvidhan Divas Status in Hindi

Indian Constitution Day Shayari in Hindi
Indian Constitution Day Shayari in Hindi | Indian Constitution Day Shayari Image in Hindi

जरूरी नही सब कुछ लिखा हो संविधान में,
मेरे प्यारे दोस्तों कुछ तो रखो अपने ईमान में.

Jaroori Nahi Sab Kuchh Likha Ho Samvidhan Me,
Mere Pyare Doston Kuchh To Rakho Apne Imaan Me.


आज के दौर में गरीब वही है जो मेहनत नही करता है,
संविधान के आरक्षण देने से गरीबी खत्म नही होगी.

Aaj Ke Daur Me Gareeb Wahi Hai Jo Mehanat Nahi Karta Hai,
Samvidhan Ke Aarakshan Dene Se Gareebi Khatm Nahi Hogi.


संविधान दिवस पर शायरी हिन्दी में

भारत के संविधान को अपनी ताकत बनाओ,
ईमानदार नेताओ को सत्ता की गद्दी पर बैठाओ.

Bharat Ke Samvidhan Ko Apni Takat Banao,
Imaandar Netao Ko Satta Ki Gaddi Par Baithao.


लोकतंत्र का सबसे बड़ा ग्रन्थ संविधान है,
जिसने इसको पढ़ लिया वही विद्वान है.

Loktantra Ka Sabse Bada Granth Samvidhan Hai,
Jisne Isko Padh Liya Wahi Vidwaan Hai.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles