Rohit Sharma Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
रोहित शर्मा का पूरा नाम “रोहित गुरूनाथ शर्मा” है. इन्हें हिटमैन शर्मा के नाम से भी जाना जाता है. इनका जन्म 30 अप्रैल, 1987 में नागपुर, महाराष्ट्र ( भारत ) में हुआ. रोहित एक प्रसिद्ध भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है. इनके माता का नाम पूर्णिमा शर्मा और पिता का नाम गुरूनाथ शर्मा है. इनके छोटे भाई का नाम विशाल शर्मा है. रोहित शर्मा के पत्नी का नाम रीतिका सजदे है.
Rohit Sharma Shayari in Hindi
बैटिंग करना है जिसका कर्मा,
बॉल को बॉर्डर पर पहुँचाना धर्मा,
फ्लावर मत समझ लेना
फायर है अपना रोहित शर्मा।
हर जंगल में एक ही राजा होता है,
जिसे देखकर सारा जंगल कांपने लगता है,
रोहित शर्मा जी जब बैटिंग करते है तो
खिलाड़ी बॉल के पीछे दौड़-दौड़ कर हांफने लगते है.
बॉल कितना भी खतरनाक हो,
फिर भी लग ही जाता है छक्का,
रोहित शर्मा 5 ओवर से ज्यादा टिक जाये
तो समझ लो शतक पक्का।
Rohit Sharma Status in Hindi
बॉल अक्सर बॉर्डर पर ज्यादा दिखता है,
जब रोहित शर्मा विकेट पर टिकता है.
हुनर और परिश्रम जब एक साथ मिलते है,
तब रोहित शर्मा जैसे बैट्समैन बनते है.
अगर रोहित शर्मा का कैच छूटेगा,
तो कोई ना कोई रिकॉर्ड जरूर टूटेगा।
क्रिकेट के मैदान में भले ही अच्छे-अच्छे बॉलर हो,
जब बैटिंग रोहित शर्मा करते है तो सबको डर लगता है.
Rohit Sharma Quotes in Hindi
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने प्रतिभाशाली हैं
या आप स्वाभाविक रूप से प्रतिभाशाली हैं,
अगर आपको मानकों को बनाए रखना है
तो कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है।
जब मैं शतक के आगे
निकल जाता हूँ
तो फिर गलती के लिए
कोई गुंजाइश ही
नहीं रहती है.
जरूरत के समय
टीम के लिए
शतक लगाना
सबसे महत्वपूर्ण होता है.
रोहित शर्मा शायरी
हर ग्राउंड पर रोहित शर्मा
की कहानी है,
तभी तो पूरी दुनिया
शर्मा जी की दिवानी है.
हम तो उसे बॉलर मानते है
जो बैट्समैन को डरा दे,
और उसे बैट्समैन मानते है
जो बॉलर को डरा दे.
रोहित शर्मा स्टेटस
दिल में गम है और है बहुत गहरा,
हारा मैच जीता देगा, रोहित शर्मा जो ठहरा।
मुंबई इंडियंस के जीतने की आस है,
रोहित शर्मा के हुनर पर हमे विश्वास है.
कुछ खिलाड़ी सोचते है शतक के बाद काम खत्म,
लेकिन रोहित शर्मा शतक के बाद खलेना शुरू करते है.
Rohit Sharma Shayari Photo
हिटमैन बनकर जिसने
सभी गेंदबाजों को धुल चटाई है,
कठिन परिस्थितियों में जिसने
भारत को नई राह दिखाई है,
रोहित शर्मा ने तीन दोहरा शतक मार कर
अपनी अलग पहचान बनाई है.
लाखों अरमान को जला कर
हमने ये शौक पाला है,
कोई पूछे तो बता देना ये पागल
रोहित शर्मा के दीवाना है.
Rohit Sharma Success Quotes in Hindi
सेट होने के बाद रोहित शर्मा
दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज है.
विराट कोहली
इंग्लैंड हम शर्मिंदा है,
टैलेंट अभी जिन्दा है.
वीरेंद्र सहवाग
रोहित शर्मा बस बेहतर और बेहतर होता जा रहा है.
एक ही समय में खूबसूरत भी और खौफ़नाक भी.
कुमार संगाकारा
मैं उन युवाओं को देख सकता हूँ
जो मेरा रिकॉर्ड तोड़ सके हैं.
वे विराट और रोहित हैं.
सचिन तेंदुलकर
Rohit Sharma Motivational Quotes in Hindi
वो दिन दूर नहीं जब हम रोहित को T20 मैचों
की पहली डबल सेंचुरी मारते हुए देखेंगे.
सौरभ गांगुली
उतने देर तो मैं खड़ा भी नहीं हो सकता
जितने देर तक रोहित शर्मा खेलता है.
सोहेल खान
रोहित शर्मा की मारी हुई
एक गेंद कल भोपाल की ओर गयी थी…
और अभी भी वो जा रही है
रुकी नहीं है ऐसा हमें पता चला है.
आकाश चोपड़ा
विवियन रिचर्ड्स के बाद अगर
कोई इतनी आसानी के साथ गेंदबाजों
को मारता है तो वो सिर्फ रोहित शर्मा है .
सुनील शेट्टी
Rohit Shayari
मैदान पर बैट लेकर जब खेलता है रोहित,
तब उसकी खेल पर हर कोई हो जाता है मोहित।
रोहित शर्मा के खेल में बड़ा दम है,
अपना हीरो किसी से नहीं कम है.
आशा करता हूँ यह लेख Rohit Sharma Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –
- सचिन तेंदुलकर शायरी | Sachin Tendulkar Shayari Status Quotes in Hindi
- धोनी शायरी स्टेटस | MS Dhoni Shayari Status Quotes in Hindi
- विराट कोहली शायरी स्टेटस | Virat Kohli Shayari Status Quotes in Hindi
- कपिल देव शायरी स्टेटस | Kapil Dev Shayari Status Quotes in Hindi
- हार्दिक पांड्या शायरी स्टेटस | Hardik Pandya Shayari Status Quotes in Hindi