सचिन तेंदुलकर शायरी | Sachin Tendulkar Shayari Status Quotes in Hindi

Sachin Tendulkar Shayari Status Quotes image in Hindi – इस आर्टिकल में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

विश्व के महान भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के भगवान, मास्टर ब्लास्टर, द मास्टर, द लिटल चैम्पियन आदि नामों से जाना जाता है. इनके प्रशंसकों के दिल में आज भी क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में सचिन का सबसे ऊपर स्थान है. बहुत से क्रिकेट खेल के जानकारों का कहना है कि क्रिकेट को सचिन तेंदुलकर जैसा खिलाड़ी मिल पाना असम्भव है.

सचिन तेंदुलकर के बारें में एक बड़ी ही प्रेरणादायक कहानी मैंने सुना है – सचिन अपने युवाकाल में जब कोच के साथ अभ्यास करते थे तो उनके कोच साहब स्टंप के ऊपर एक रुपये का सिक्का रख देते और जो गेंदबाज सचिन तेंदुलकर को आउट कर देता। उसको वह सिक्का मिल जाता था और यदि सचिन बिना आउट हुए बल्लेबाजी करते रहते तो वह सिक्का सचिन का हो जाता। सचिन के अनुसार उस समय उनके द्वारा जीते गये वे 13 एक रूपये के सिक्के आज भी उन्हें सबसे ज्यादा प्रिय है.

सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल, 1973 में हुआ. इनके पिता का नाम रमेश तेंदुलकर ( Ramesh Tendulkar ) और माता का नाम रजनी तेंदुलकर ( Rajni Tendulkar ) है. सचिन के पत्नी का नाम डॉ. अंजलि महेता है. इनके दो बच्चे है जिनका नाम सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर है.

Sachin Tendulkar Shayari in Hindi

Sachin Tendulkar Shayari in Hindi
Sachin Tendulkar Shayari in Hindi | सचिन तेंदुलकर शायरी | Image Source – Twitter

कई बॉलर के भ्रम और अहंकार को मिटाया है,
सचिन यूँ ही नहीं मास्टर ब्लास्टर कहलाया है.

Kai Baller Ke Bhram Aur Ahankar Ko Mitaya Hai,
Sachin Yoon Hee Nahin Master Blaster Kahlaya Hai.


सचिन तेंदुलकर की तारीफ किये बिना रहा नहीं जाता है,
शायद इसीलिए उनको क्रिकेट का भगवान कहा जाता है.

Sachin Tendulkar Ki Tareef Kiye Bina Raha Nahin Jata Hai,
Shayad Isiliye Unako Cricket Ka Bhagwan Kaha Jata Hai.


Sachin Tendulkar Status in Hindi

Sachin Tendulkar Status in Hindi
Sachin Tendulkar Status in Hindi | सचिन तेंदुलकर स्टेटस इन हिंदी

जो बल्लेबाज खेल में बॉल देखकर जाएँ डर,
वो आगे चलकर कैसे बनेगा सचिन तेंदुलकर।

Jo Ballebaj Khel Me Ball Dekhkar Jayen Dar,
Wo Aage Chalkar Kaise Banega Sachin Tendulkar.


सचिन को खेलते हुए हमने बहुत कम देखा है,
लेकिन जब भी देखा है दिल खुश हो गया है।

Sachin Ko Khelte Huye Hamne Bahut Kam Dekha Hai,
Lekin Jab Bhi Dekha Hai Dil Khush Ho Gya Hai.


आज नहीं तो कल हो जायेंगे,
सपनों का पीछा करों सच हो जाएंगे।

Aaj Nahin Toh Kal Ho Jayenge,
Sapanon Ka Peechha Karo Sach Ho Jayenge.


Sachin Tendulkar Quotes in Hindi
Sachin Tendulkar Quotes in Hindi
Sachin Tendulkar Quotes in Hindi | सचिन तेंदुलकर पर अनमोल विचार | Image Source – Twitter

क्रिकेट की बात हो और
सचिन का जिक्र ना हो
तो बहुत कुछ अधूरा-अधूरा
सा लगता है.


कुछ खिलाड़ी अपना नाम
खेल के इतिहास में दर्ज कराते है,
मगर सचिन जैसे खिलाड़ी
अपने आप में ही एक इतिहास हैं.


सचिन को कुछ लोग एक खिलाड़ी कहते है,
लेकिन मैं सचिन को पूरा टीम मानता हूँ,
जब सचिन का बल्ला चलता था तो
पूरे भारतीय क्रिकेट टीम का बल्ला चलता था.


सचिन तेंदुलकर शायरी

सचिन तेंदुलकर को कई बड़े-बड़े अवार्ड और पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है जिनमें से कुछ इस प्रकार है – अर्जुन पुरस्कार – 1994, राजीव गांधी खेल रत्न : 1997-98, पद्मश्री – 1999, महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार – 2001, पद्म विभूषण – 2008, भारत रत्न – 2014. सचिन जी क्रिकेट की दुनिया में अन्य कई पुरस्कार और अवार्ड से सम्मानित किये गए है. एक खिलाड़ी के रूप में इनका कर इनके खेल की जितनी भी तारीफ़ की जाएँ कम है.

जिस भी बॉलर ने सचिन को आउट किया है,
उस क्षण उसने खुद पर बड़ा प्राउड किया है.

Jis Bhi Baller Ne Sachin Ko Out Kiya Hai,
Us Kshan Usane Khud Par Bada Proud Kiya Hai.


क्रिकेट के लिए लोगो के
दिलों में प्यार जगाया है,
कभी-कभी ऐसा लगता है
सचिन ने ही क्रिकेट को बनाया है.

Cricket Ke Liye Logo Ke
Dilon Me Pyar Jagaya Hai,
Kabhi-Kabhi Aesa Lagta Hai
Sachin Ne Hee Cricket Ko Banaya Hai.


सचिन तेंदुलकर स्टेटस

सचिन के बल्ले से जब भी निकलता था छक्का,
मैदान में शोर उठता और बॉलर रह जाता हक्का-बक्का।

Sachin Ke Balle Se Jab Bhi Nikalta Tha Chhakka,
Maidan Me Shor Uthata Aur Baller Rah Jata Hakka-Bakka.


मेरे लिए क्रिकेट खेलने जाना
मंदिर जाने के बराबर है.

Mere Liye Cricket Khelne Jana
Mandir Jane Ke Barabar Hai.


Sachin Shayari

भारत देश में क्रिकेट देखने और खेलने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इनके लिए सचिन ( Sachin ) जैसे महान खिलाड़ी एक प्रेरणा है. मैंने अपने 30 वर्ष की उम्र में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं पाया जो सचिन का प्रसंशक ना हो. जो क्रिकेट का दीवाना है उसके दिल पर सचिन एक जादू बनकर छाये हुए है. सचिन जितने बड़े खिलाड़ी है उसने ही विनम्र है. ऐसे खिलाड़ी ही विश्वस्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते है.

Sachin Shayari
Sachin Shayari | सचिन शायरी | Image Source – Twitter

सचिन ने क्रिकेट ऐसे खेला
कि हर भारतीय को उन पर गर्व है,
सारी दुनिया कुछ भी कहे
भारत में क्रिकेट भी एक धर्म है.

Sachin Ne Cricket Aise Khela
Ki Har Bharateey Ko Un Par Garv Hai,
Sari Duniya Kuchh Bhi Kahe
Bharat Me Cricket Bhi Ek Dharm Hai.


क्रिकेट के इतिहास को जब-जब खोला जाएगा,
सबसे पहले सचिन तेंदुलकर का नाम बोला जाएगा।

Cricket Ke Itihas Ko Jab-Jab Khola Jayega,
Sabse Pahale Sachin Tendulkar Ka Naam Bola Jayega.


Sachin Status

Sachin Status
Sachin Status | सचिन स्टेटस | Image Source – Twitter

सचिन ने क्रिकेट को एक धर्म बना दिया,
ना जाने कितने युवाओ के उत्साह को जगा दिया।

Sachin Ne Cricket Ko Ek Dharm Bana Diya,
Na Jaane Kitane Yuvao Ke Utsah Ko Jaga Diya.


क्रिकेट देखने का असली मजा उन्होंने ही लूटा है,
जिन्होंने सचिन को क्रिकेट खेलते हुए देखा है.

Cricket Dekhne Ka Asali Maja Unhone Hee Loota Hai,
Jinhone Sachin Ko Cricket Khelte Huye Dekha Hai.


सचिन शायरी

इस पोस्ट में सचिन शायरी, सचिन स्टेटस, सचिन पर अनमोल विचार, Sachin Shayari, Sachin Status, Sachin Quotes, सचिन तेंदुलकर शायरी, सचिन तेंदुलकर स्टेटस, सचिन तेंदुलकर पर अनमोल विचार, Sachin Tendulkar Shayari, Sachin Tendulkar Status, Sachin Tendulkar Quotes आदि दिए हुए है.

अनेकों विश्व रिकॉर्ड है जिनकी पहचान,
भारतरत्न का मिला इन्हें विशेष सम्मान,
सचिन रमेश तेंदुलकर खिलाड़ी है बड़े महान,
इसलिए लोग इन्हें कहते है क्रिकेट का भगवान।


सचिन से सब प्यार करते है किसी को कोई गिला नहीं,
क्रिकेट के चमन में ऐसा फूल अब तक खिला नहीं,
हमने ढूँढा बहुत इस जहाँ में मगर
सचिन जैसा खिलाड़ी दूसरा मिला नहीं।


सचिन स्टेटस

क्रिकेट के बहुत से खिलाड़ियों ने सोच भी नहीं पाया है,
जितना कुछ सचिन तेंदुलकर ने खेल कर दिखाया है.


मैंने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ देखा है,
सचिन को अपने आँखों के सामने खेलते हुए देखा है.


भारतीय टीम में खिलाड़ी जगह पाकर धन्य हो जाते है,
लेकिन सचिन तेंदुलकर को भारतीय टीम पाकर धन्य हो गई.


Sachin Tendulkar Quotes

एक बार जब मैं फ़ील्ड में पहुँच जाता हूँ,
तो वह मेरे लिए एक अलग जगह होती है,
और मेरे जीतने की भूख हमेशा वही
होती है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles