Hardik Pandya Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में हार्दिक पांड्या शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है जो अपने हुनर के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम का एक अहम हिस्सा बने. इनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही कमाल की है. इनका जन्म 11 अक्टूबर, 1993 को गुजरात के चोर्यासी (सूरत) में हुआ था. इनके पिता कान हिमांशु पांड्या और माता का नाम नलिनी पांड्या है. इनके बड़े भाई का कुनाल पांड्या है वो भी एक क्रिकेटर है.
Hardik Pandya Shayari in Hindi
हर मैदान में अपना हुनर है दिखाया,
अपने दम पर विपक्षी को धूल है चटाया,
हर संकट में टीम का हौसला है बढ़ाया,
इसलिए हार्दिक पांड्या को दिल में है बसाया।
एक ही बॉलर है
जो बॉलर को कर दे हैरान,
हार्दिक पांड्या की बैटिंग
हर बॉलर को कर देती है परेशान।
Hardik Pandya Status in Hindi
फीकी पड़ जाती है हर बॉलर के बॉल की धार,
अपने हार्दिक पांड्या की बैटिंग है इतनी दमदार।
मैदान में जब चलता है पांड्या का बल्ला,
हर तरफ होता है शोर हर तरफ होता है हल्ला।
Hardik Pandya Quotes in Hindi
मैंने ढाई महीने में भारतीय टीम में
वापसी की. जब कई लोगों ने कहा कि
मैं दो साल में भी वापस नहीं आऊंगा।
हार्दिक पांड्या
आईपीएल में प्रदर्शन करने से
मुझे काफी आत्मविश्वास और
संतुष्टि मिली। इसने मुझे विश्वास
दिलाया कि मैं यहां लम्बें समय तक
खेल सकता हूँ.
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या शायरी
बॉलिंग से बैंड बजाएं,
और बैटिंग से पुंगी,
जब फॉर्म में आ जाएँ हार्दिक पांड्या
तो ढीली कर दे सबकी लुंगी।
Hardik Pandya Motivational Quotes in Hindi
जब मुझे राष्ट्रीय टीम के लिए बुलाया गया,
तो मुझे लगा कि भगवान चाहते हैं कि
मैं कुछ अच्छा करूं।
हार्दिक पांड्या
जब मैं सुबह उठता हूँ,
तो मैं खुद से कहता हूँ,
भाई आपका दिन शानदार रहेगा
और हर कोई आपसे प्यार करेगा।
हार्दिक पांड्या
गेंदबाजी एक कला है
और मैं एक कलाकार हूँ.
हार्दिक पांड्या
आशा करता हूँ यह लेख Hardik Pandya Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- कपिल देव शायरी स्टेटस | Kapil Dev Shayari Status Quotes in Hindi
- सचिन तेंदुलकर शायरी | Sachin Tendulkar Shayari Status Quotes in Hindi
- धोनी शायरी स्टेटस | MS Dhoni Shayari Status Quotes in Hindi
- रोहित शर्मा पर शायरी | Rohit Sharma Shayari Status Quotes in Hindi
- विराट कोहली शायरी स्टेटस | Virat Kohli Shayari Status Quotes in Hindi
- केेएल राहुल पर शायरी | KL Rahul Shayari Status Quotes in Hindi