विराट कोहली शायरी स्टेटस | Virat Kohli Shayari Status Quotes in Hindi

Virat Kohli Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में विराट कोहली शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है.

विराट कोहली एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से थोड़े ही समय में देश और विदेश में मशहूर हो गए. क्रिकेट के दीवाने तो सभी है लेकिन कोई ऐसा नहीं नहीं होगा जो विराट के खेल का दीवाना ना हो. खेल के मैदान में जिस अंदाज से खेलते है और बॉलर की धुनाई करते है. देखकर दिल बड़ा ही खुश हो जाता है. भारत को कई हारी हुई मैच को अकेले अपने दम पर जिताया है. कुछ मिला जलाकर यही कहूंगा कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की जितनी भी तारीफ़ की जाएँ वो कम है.

विराट कोहली का जन्म दिल्ली में 5 नवंबर, 1988 में हुआ. इनके माता का नाम सरोज कोहली और पिता का नाम प्रेम जी कोहली है. इनके पिता जी पेशे से एक वकील थे जिनका स्वर्गवास वर्ष 2006 में हुआ. कोहली ने अपनी शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल ( Vishal Bharti Public School ) से हासिल की. इसके भाई का नाम विकास और बहन का नाम भावना है. क्रिकेट की दुनिया में जब विराट कोहली का नाम और रुतबा बड़ा तो उनकी नजदीकियाँ फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन खूबसूरत हीरोइन अनुष्का शर्मा से हुई. दोनों में धीरे-धीरे प्यार काफी बढ़ा फिर 11 दिसंबर, 2017 को विराट और अनुष्का ने शादी कर ली. विराट और अनुष्का की शादी की खबर सुनकर सभी लोग ख़ुशी के साथ-साथ हैरान भी हुए. क्योंकि शादी से पहले शादी के बारे में कोई नहीं जानता था. विराट कोहली की एक बेटी भी है जिनका नाम वामिका कोहली ( Vamika Kohli ) है. वामिका कोहली का जन्म 11 January, 2021 को हुआ.

शादी से पहले विराट कोहली के करियर का ग्राफ बड़ी तेजी से ऊपर की ओर बढ़ा है. लेकिन शादी के बाद इनके करियर और खेल में एक ठहराव सा आ गया है. अक्सर हर खिलाड़ी के जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते है. क्रिकेट और क्रिकेट प्रेमियों को विराट कोहली से अभी बहुत उम्मीद है. भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली ही ऐसे दूसरे खिलाड़ी है जिन्हे क्रिकेट प्रेमियों द्वारा बड़ा सम्मान और प्यार मिला है. देश और विदेश में उनके प्रसंशकों की कोई कमी नहीं है. क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड तोड़े और कई रिकॉर्ड बनाये।

Virat Kohli Shayari in Hindi

Virat Kohli Shayari in Hindi
Virat Kohli Shayari in Hindi | Virat Kohli Status in Hindi | Virat Kohli Quotes in Hindi

आत्मविश्वास और परिश्रम से ही
हर कोई सफलता पाता है,
यूँ ही नहीं कोई किस्मत से
विराट कोहली हो जाता है.

Aatmavishwas Aur Parishram Se Hee
Har Koi Safalta Pata Hai
Yoon Hee Nahi Koi Kismat Se
Virat Kohali Ho Jata Hai


मैदान में विराट का बल्ला बोलता है,
बड़ा अच्छा लगता है जब वो खेलता है.

Maidan Me Virat Ka Balla Bolata Hai,
Bada Achchha Lagta Hai Jab Wo Khelta Hai.


क्रिकेट के मैदान में कुछ ऐसे भी अफ़साने हुए,
विराट के खेलने के अंदाज पर लाखों दीवाने हुए.

Cricket Ke Maidan Me Kuchh Aese Bhi Afasane Huye,
Virat Ke Khelne Ke Andaz Par Lakhon Deewane Huye.


Virat Kohli Status in Hindi

Virat Kohli Status in Hindi
Virat Kohli Status in Hindi | Virat Kohli Shayari in Hindi | Virat Kohli Quotes in Hindi

विराट कोहली जिस खिलाड़ी का नाम है,
बॉल को बाउंड्री पर भेजना उसका काम है.

Virat Kohali Jis Khiladi Ka Naam Hai,
Ball Ko Boundary Par Bhejna Uska Kaam Hai.


विराट का फैन हूँ, वो बड़ा ही ख़ास है,
नजरों से दूर है लेकिन दिल के पास है.

Virat Ka Fan Hoon, Wo Bada Hee Khas Hai,
Nazaron Se Door Hai Lekin Dil Ke Paas Hai.


मैं क्रिकेट देखने वाली लड़कियों से दूर रहता हूँ,
क्योंकि वो अपने बॉयफ्रेंड में विराट कोहली खोजती है.

Mai Cricket Dekhne Wali Ladkiyon Se Door Rahta Hoon,
Kyonki Wo Apne Boyfriend Me Virat Kohali Khojati Hai.


Virat Kohli Quotes in Hindi

विराट कोहली हर युवा के लिए
प्रेरणा और उत्साह है. हर युवा
अपने जीवन में उनकी तरह
सफल होना चाहेगा।


हर महान खिलाड़ी के जीवन में
संघर्ष, सफलता और असफलता
होती है. इससे हर युवा को
एक सीख लेनी चाहिए।


Interesting Facts About Virat Kohli in Hindi

  • विराट कोहली के बचपन का नाम “चीकू” है. क्रिकेट प्रेमी इन्हे “रन मशीन” और “किंग ऑफ़ क्रिकेट” के नाम से भी बुलाते है.
  • विराट कोहली उस समय समाचार की सुर्खियों में आयें, जब वे अपने पिता की मृत्यु के दिन कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के लिए खेल रहे थे.
  • वर्ष 2018 में, टाइम पत्रिका ने कोहली का नाम विश्व के 100 प्रतिभाशाली लोगो में चुना।
  • वर्ष 2018 में विराट कोहली को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • वर्ष 2013 में “अर्जुन पुरस्कार” और वर्ष 2017 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किये जा चुके है.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles