रावण शायरी स्टेटस | Ravan Shayari Status Quotes in Hindi

Ravan Shayari Status Quotes Dialogue Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में रावण शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

रावण महा शक्तिशाली, विद्वान और तपस्वी था लेकिन वह अधर्म के मार्ग पर चलता था. रावण की माता का नाम कैकसी और पिता का नाम ऋषि विश्वश्रवा है. भारत में कई स्थानो पर रावण की पूजा की जाती है और कई जगहों पर इसे बुराई का प्रतीक मानकर जलाया भी जाता है. रावण बुरा था इसलिए श्री राम ने मारा लेकिन वह अति विद्वान भी था जिसकी वजह से रावण के मृत्यु के समय, राम ने लक्ष्मण को ज्ञान लेने के लिए भेजा।

Ravan Shayari in Hindi

Ravan Shayari in Hindi
Ravan Shayari in Hindi | रावण शायरी इन हिंदी | रावण पर शायरी

बुराई भले ही रावण की तरह हो
उसका एक दिन अंत निश्चित है,
अपने अदंर के रावण को जला दो
यही इंसान के पापों का प्रयाश्चित है.


अहंकार में तीनों गये,
धन, वैभव और वंश,
यकीन ना हो तो देख लो
रावण, कौरव और कंस.


जब कोई अपने ज्ञान और
शक्ति का गलत उपयोग करता है,
तब प्रकृति स्वयं उसके नाश के लिए
एक ताकतवर संयोग रचता है.


Ravan Status in Hindi

Ravan Status in Hindi
Ravan Status in Hindi | रावण स्टेटस इन हिंदी

रावण को हराना बड़ा ही आसान है,
अगर आपके हृदय में प्रभु श्री राम है.


राक्षस रावण का पुतला बहुत जला लिए
अब अपने अंदर के रावण को जलाना होगा।


कोई रावण बनने का दुस्साहस करेगा,
तो यकीनन उसे हर इंसान में राम दिखेगा।


चेहरे तो सबके पास बहुत है,
केवल रावण ही था जिसने छिपाया नहीं।


Ravan Quotes in Hindi

Ravan Quotes in Hindi
Ravan Quotes in Hindi | रावण कोट्स इन हिंदी

रावण ने मरते वक़्त लक्ष्मण को
ज्ञान दिया था… हर इंसान को ज्ञान
चाहे जिससे मिले। उसे ग्रहण करने
में जरा भी संकोच नहीं करना चाहिए।


राम के पास अपार शक्ति और ज्ञान था,
रावण के पास भी अपार शक्ति और ज्ञान था,
किन्तु राम धर्म पर चले इसलिए उनकी जीत हुई
और रावण अधर्म पर चला इसलिए उसका अंत हुआ.


माना दस चेहरे थे उस रावण के
पर ख़ुशी इस बात की है सब सामने थे
आजकल तो लोग इक चेहरे के पीछे ना
जाने कितने चहेरे लिए घूमते है.


रावण पर शायरी

रावण पर शायरी
रावण पर शायरी | Ravan Par Shayari

युग कोई भी हो, रावण कितना
शक्तिशाली और विद्वान् हो,
अगर अधर्म से भरा हुआ उसका काम होगा,
तो यह हर रावण समझ ले कि
प्रभु श्री राम उसके मृत्यु का नाम होगा।


किस रावण की काटूँ बाहें
किस लंका को आग लगाऊँ,
घर-घर रावण, पग-पग लंका
इतने राम कहाँ से लाऊँ।


रावण स्टेटस

रावण स्टेटस
रावण स्टेटस | Ravan Status

रावण को हरा पाना अब आसान काम नहीं,
क्योंकि यहाँ कोई मर्यादा पुरूषोत्तम राम नहीं।


रावण सब जानता था वह बड़ा ही विद्वान् था,
रण नहीं छोड़ सकता था यह उसका स्वाभिमान था.


रावण बुराई का प्रतीक बन गया है,
यकीनन उसमें बुराई ज्यादा ही थी.


मृत्यु को भी जिसके नाम से भय लगता था,
उस रावण को अब हर साल बच्चे जलाते है.


Ravan Shayari

Ravan Shayari
Ravan Shayari | रावण शायरी

अपनों ने ही रावण को हराया था,
इस बात को दिल से लगाकर बैठा हूँ,
अक्सर अपने ही कमजोर करते है इसलिए
अपनों से ही हर राज छुपाकर बैठा हूँ.


अधर्म और बुराई का बीज
अपने हृदय में मत डालो,
जिस रावण को हर साल
जलाया जाता है उसे मत पालो।


Ravan Thoughts in Hindi

रावण में खूबिया भी खूब थी,
भगवान शिव का परम भक्त था,
महान विद्वान् और तपस्वी था,
उसकी शक्ति के आगे काल भी
नतमस्तक था लेकिन एक स्त्री (माँ सीता)
का अपमान करना उसके अंत
का कारण बन गया.


आज के रावण से
मैं त्रेता युग के रावण को
अच्छा मानता हूँ. कम से कम
बिना सहमति पर स्त्री को
स्पर्श तक नहीं किया।


मैं सुना है कि
रावण का लक्ष्य मोक्ष पाना था,
और उसे पता था कि श्री राम
भगवान् विष्णु के अवतार है.
यही हमारे कुल का उद्धार कर सकते है
इसलिए रावण ने सीता हरण का
षड़यंत्र रचा.


रावण शायरी इन हिंदी

रावण शायरी इन हिंदी
रावण शायरी इन हिंदी | Ravan Shayari in Hindi | Shayari on Ravan

रावण को पापी बोलकर
हर साल हम जलाते है,
मौका मिलने पर भ्रष्टाचार
करके लोग कमाते है.


सम्मुख मृत्यु को देखकर
दशानन रूकेगा नहीं,
रावण मिट जाएगा
परन्तु झुकेगा नहीं।


Ravan Dialogue in Hindi

मुझे तो मेरी भाई के विश्वास घात
के तीरों ने भेदा था,
मुझ ज्ञानी से ज्ञान लेने खुद राम ने
लक्ष्मण को भेजा था.


मानता हूँ मुझ रावण में लाखों बुराइयाँ है
तुम मुझे एक बार नहीं लाख बार जला दो,
जो रावण बनने की कोशिश करे कठोर सजा दो
मगर उससे पहले मुझे एक राम बनाकर दिखा दो.


रावण सुविचार

रावण से ये तीन बाते जरूर सीखिये –
शक्ति का अहंकार कभी नहीं करना चाहिए,
शत्रु को कमजोर कभी नहीं समझना चाहिए,
और अपने रहस्य को किसी से नहीं बताना चाहिए।


Ravan Status

Ravan Status
Ravan Status | रावण स्टेटस | Ravan Status for WhatsApp

बुराइयाँ खत्म नहीं होंगी रावण को जलाने से,
बुराइयाँ खत्म होंगी मगर खुद को सुधारने से.


अगर तुम्हें कभी रावण भी बनना पड़े,
तो स्त्री का सम्मान करना मत भूलना।


हर किसी के अंदर राम और रावण दोनों है,
ध्यान रहे कि जीत हमेशा राम की ही हो…!


अपनों से तुम जरा सम्भल कर रहना,
क्योंकि रावण को विभीषण ने हराया था.


Ravan Attitude Shayari

Ravan Attitude Shayari
Ravan Attitude Shayari | रावण ऐटिटूड शायरी

तुम ज्यादा ना सोचो तो अच्छा होगा,
इस जहाँ में राम जैसा कौन सच्चा होगा,
यकीन ना आये तो तुम खुद को देख लो
त्रेता का रावण भी तुमसे अच्छा होगा।


रावण हूँ मैं यह साम्राज्य
अपने दम पर कमाया हूँ,
घमंड है मुझे अपनी ताकत का
जो मैं तप से पाया हूँ.


Ravan Attitude Status

बहुत महत्वाकाँक्षी और अभिमानी था,
रावण बचपन से ही साहसी और ज्ञानी था.


मेरे पुतले का कद भी तुम इंसान से बड़ा है,
सच-सच बताओ क्या यहाँ कोई राम खड़ा है.


बुराई का नाम रावण है,
तुम बताओ मुझे कहाँ नहीं हूँ मैं.


Ravan Ka Ghamand Shayari

मैं घमंडी और अहंकारी हूँ,
मैं बुराई का प्रतीक भी हूँ,
तुम राम बनकर पहले दिखाओ
वरना मैं रावण ही ठीक हूँ.


पुतला बनाकर रावण को हर साल जलाओगे,
पर तुम अपने अंदर के बुराई को कैसे हराओगे।


दशानन शायरी | Ravan Ten Head Hindi Shayari

राम तुम्हारे युग का रावण अच्छा था,
अधर्मी था पर नारी का सम्मान करता था,
साहसी इतना था कि मृत्यु भी डरता था,
अपने दस चेहरों को हरदम बाहर रखता था.


रावण कोट्स इन हिंदी

रावण की बुराई देखने वालों
कभी खुद के अंदर भी बुराई
देखने और उसे सुधारने का
प्रयास किया करो.


Best Shayari on Ravan in Hindi

रावण की कहानी ने हमे
एक बड़ी अच्छी बात सिखाई,
अपने राज छुपा कर रखना
चाहे वो दोस्त हो या भाई.


Ravan Attitude Status Dialogue

रावण को कोई मारे
ये भगवान के बस की ही बात है,
मुझे कोई क्या जलाएगा
इंसान की क्या औकात है.


Ravan SMS

मेरा तो बस एक कागज
का पुतला जल रहा है,
असली रावण दिल और
दिमाग में पल रहा है.


आशा करता हूँ यह लेख Ravan Shayari Status Quotes Dialogue Thoughts Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles