Happy Shabari Jayanti Shayari Status Quotes Wishes Message Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में शबरी जयंती शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मैसेज इमेज आदि दिए हुए है.
शबरी जयंती ( Shabari Jayanti ) प्रतिवर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है. इसे भक्त और भगवान के प्रेम के रूप में, इसे भक्ति और समर्पण के रूप में और इसे मोक्ष के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. माँ शबरी के भक्ति में प्रेम था. आज की दुनिया में प्रेम की जगह पाखंड ने लिया है… शायद इसलिए भक्त से भगवान भी मिलना नहीं चाहते है. माँ शबरी का जीवन ही स्वयं में एक धर्म है. माँ शबरी ने कुछ कहा नहीं लेकिन इस दुनिया को अध्यात्म की सीख दे गई. जय हो माँ शबरी की…
माता शबरी प्रभु श्रीराम की एक बहुत बड़ी भक्त थी. माँ शबरी को विश्वास था एक दिन भगवान मेरे द्वार जरूर आएंगे इसलिए माता शबरी प्रतिदिन जंगल से मीठ फल और सुंदर फूल ले आती थी और इन्तजार करती थी अपने आराध्य भगवान श्रीराम का… दिन, महीनों में बदले और महीने, साल में बदल गये. माँ शबरी वृद्ध हो गयी फिर भी उनका प्रेम और विश्वास अटूट था कि एक दिन श्रीराम जरूर आएंगे। वह शुभ दिन आखिरकार आ ही गया और माँ शबरी के द्वार आने के लिए मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम चल दिए. माता को एहसास हो गया कि आज मेरे प्रभु के दर्शन होंगे। ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है जैसे कोई अनमोल खजाना मिल गया हो. कुटिया में आने वाले मार्ग को साफ़ करके उसपर फूलों को बिछा देती है. जंगल से खिलाने के लिए बेर लाती है.
श्रीराम कुटिया की तरफ आते है. माता शबरी प्रभु राम के दर्शन मात्र से धन्य हो जाती है और आँखों में ख़ुशी के अश्रु आ जाते है. राम और लक्ष्मण को कुटिया में बिठाती है और जंगल से लाये बेर को पहले माता शबरी खुद चखती है फिर प्रभु श्रीराम को सिर्फ मीठे बेर खाने के लिए देती है. भगवान राम भी प्रेम भरे उन मीठे बेरों को खाकर परम आनंद का अनुभव करते है और माता शबरी खिलाकर परम आनंद का अनुभव करती है. प्रभु माता शबरी को मोक्ष का वरदान देते है और फिर वहां से चल देते है.
Shabari Jayanti Shayari in Hindi

प्रेम और भक्ति में बड़ी ताकत है,
इससे ही होता है मानव का उद्धार,
इसमें इतनी शक्ति है कि स्वयं
भगवान श्रीराम गये माँ सबरी के द्वार।
शबरी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान भक्त की लेते है परीक्षा
और मिलने में लगाते थोड़ा देर,
लेकिन जब भक्ति के वशीभूत होते है
तो प्रेम से खा लेते है जूठे बेर.
हैप्पी शबरी जयंती
प्यार ऐसा न प्यार वैसा है,
हम बताते है प्यार कैसा है,
प्यार दौलत से ना मिलेगा कभी
प्यार शबरी के बेर जैसा है.
– राकेश श्रीवास्तव नाजुक
Shabari Jayanti Status in Hindi

कौन कहता है भगवान खाते नहीं,
बेर शबरी की तरह तुम खिलते नहीं।
माँ शबरी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
जब धैर्य और समर्पण सच्चा होता है,
तब माँ शबरी के जूठे बेर खाने श्रीराम आते है.
हम उन्हें ढूँढ़ते है मंदिर के फेरो में,
वो तो मिलते है शबरी के जूठे बेरों में.
Happy Shabari Jayanti
Shabari Jayanti Quotes in Hindi

माँ शबरी आप धन्य है
मैं जहाँ तक जानता हूँ
मुझे नहीं लगता है कोई
आप जैसा भक्त इस दुनिया में
दूसरा होगा। हे माँ शबरी
आपको शत-शत नमन…
आपको और आपके पूरे परिवार को
शबरी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान की भक्ति करना
कोई माँ शबरी से सीखे,
जिनके प्रेम में स्वयं भगवान
श्री राम को उनके द्वार आना पड़ा.
Happy Shabari Jayanti 2022
प्रेम में शक्ति होती है,
प्रेम में भक्ति होती है,
प्रेम में विश्वास होता है,
प्रेम माँ शबरी की तरह हो
प्रभु मिलेंगे हर पल आस होता है.
माँ शबरी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
शबरी जयंती शायरी

कभी तुम भी भगवान श्रीराम को
अपने घर बुलाओ,
माँ शबरी की तरह प्रेम से
चख कर मीठे बेर खिलाओ.
Happy Shabari Jayanti
युवती, प्रौढ़ा, बूढ़ी शबरी
हुए श्वेत सब केश हमारे,
एक प्रश्न निशिदिन रहता है
कब आएंगे राम म्हारे दुआरे।
शबरी जयंती की बधाई
Shabari Jayanti Wishes in Hindi
हृदय से झूठ, लालच और ईर्ष्या
के पत्थर हरदम हटाते रहो,
मन में फूल सत्य के खिलाते रहो,
माँ शबरी की तरह प्रेम से बुलाते रहो.
इस जग में प्रेम ही सबसे बड़ा है बताने को
एक बार फिर आएंगे प्रभु जूठे बेर खाने को।
परम राम भक्त माँ शबरी जयंती की शुभकामनाएं
Shabari Jayanti Message in Hindi
अगर भक्ति भाव में कोई
माँ शबरी बन पायेगा,
तो अयोध्या का लाल फिर से
जूठे बेर खाने आएगा।
Happy Shabari Jayanti 2022
शबरी जयंती स्टेटस
माँ शबरी इतना सब्र लाई कहाँ से,
कोई इतना सब्रवान नहीं दिखता इस जहाँ में.
अगर किसी से अनुराग है सच्चा तो
मुँह में डालने से कोई बेर जूठा नहीं होगा।
आशा करता हूँ यह लेख Happy Shabari Jayanti Shayari Status Quotes Wishes Message Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –