राजनीतिक चमचों पर शायरी | Rajnitik Chamchon Par Shayari Status Quotes in Hindi

Rajnitik Chamchon Par Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में राजनीतिक चमचों पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है।

हर व्यक्ति में स्वार्थ होता है अगर लाभ पाने की संभावना मात्र भी हो तो लोग अक्सर तारीफ़ करते है। राजनीति में आप जिस भी पार्टी से जुड़े है उसकी तारीफ़ करना ठीक है। लेकिन आपके जेहन में राष्ट्र सर्वोपरि होना चाहिए। आप अपनी बात को तर्क से सिद्ध करने का प्रयास करें।

चमचा या अंधभक्त शब्द का इस्तेमाल लोग दूसरों को नीचा दिखाने के लिए करते है। युवाओं को राजनीति में करियर बनाना है तो देश के बुनियादी मुद्दों और समस्याओं पर बोले ताकि सही दिशा में बहस हो सके। किसी को नीचा दिखाकर ना तो आप इस देश का भला कर सकते है और ना तो अपना ही भला कर सकते है। कोशिश करें जीवन में ऐसे शब्दों का प्रयोग ही ना करना पड़े।

Rajnitik Chamchon Par Shayari

बेवजह की बात पर भी जो लड़ता है,
आँख मूंदकर जो गुणगान करता है,
अपने कुतर्क से ज्ञान का दंभ भरता है
ऐसा चमचा हर राजनीतिक दल में रहता है।


नेताओं की तारीफ़ करनी पड़ती है
पार्टी में जगह बनाने के लिए,
कोई अंधभक्त कहे या चमचा समझे
झुकना पड़ता है कुछ पाने के लिए।


हिन्दू मुस्लिम करते-करते
आग लगा दी बस्ती में,
नेता जी के चमचे थे सब
झूम रहे थे मस्ती में।


Rajnitik Chamchon Par Status

राजनीति में मुश्किल होता है चाणक्य का मिलना,
चमचे तो सोशल मिडिया पर ज्ञान देते मिल जायेंगे।


चमचा अक्सर पार्टी में जगह घेरता है,
जबकि अच्छा नेता अपनी जगह बनाता है।


छुरी बन काँटा बन ओह माई सन,
सब कुछ बन किसी चमचा नहीं बन।


Rajnitik Chamchon Par Vichar

राजनीतिक दल में पद मेहनत से
कमाओगे तो मान-सम्मान मिलेगा,
अगर चापलूसी करके कमाओगे तो
अपने ही नजरों में खुद को गिरा हुआ पाओगे।


किसी भी राजनीतिक दल का हिस्सा बनो,
किसी भी नेता के समर्थक बनों लेकिन
उसके भक्त या चमचा मत बनों। क्योंकि
यह तुम्हारे बौद्धिक विकास को कुंद कर देगा।


चमचागिरी करके किसी एक के दिल में
जगह बना सकते हो लेकिन जनता के
हृदय में जगह बनाने के लिए ईमानदारी
से मेहनत करनी पड़ती है।


राजनीतिक चमचों पर शायरी

महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है,
युवाओं के लिए रोजगार घट रहे है,
नेता जी के चमचे अब भी
उनके तारीफ़ में कसीदें गढ़ रहे है।


आदत रही मेरी बचपन की
हाथों से खाने की,
इसलिए परहेज रहा मुझे
चमचों के खनखनाने से।


राजनीतिक चमचों पर स्टेटस

रूपया भी इतना नहीं गिरा बाजार में,
जितना चमचे गिर गए इस सरकार में।


चमचे कभी वफादार नहीं होते है,
और वफादार कभी चमचे नहीं होते है।


स्वार्थ है सर्वोपरि राजनीति में बहे बयार,
चमचे ही खाते यहाँ घी की खिचड़ी यार।


प्रगति के हर क्षेत्र में चमचे आने लगे है,
प्रशंसा पाने के सस्ते ढंग लोगो को भाने लगे हैं।


चमचागिरी पर शायरी

समस्याओं को मसल दे वह जाता बन,
बनना है तो राजनीति का ज्ञाता बन,
चमचागिरी करने से कुछ नहीं हासिल होगा
बनना है तो भारत का भाग्य विधाता बन।


चमचागिरी के चक्कर में
शादी करना मत जाना भूल,
अगर आ गया बुढ़ापा तो
यह दिल में चुभता है जैसे सूल।


चमचों पर शायरी

जब किसी की सिर्फ तारीफ़
जुबान से निकलने लगे,
चमचा बनने की श्रेणी में जा रहे है
तब आप यह समझने लगे।


जीवन में समस्याओं की भरमार है,
गरीब को देखो कितना परेशान है,
चमचें इस कदर तारीफ़ करते है
जैसे वे सच्चाई से आज भी अंजान है।


चमचों पर दोहे

बिना पूँछ के श्वान ने पाले कुत्ते चार ।
भौंके, चाटें, काट लें, जो बोलें सरकार ॥


साहब की क्या बात है, जहाँ न चमचे चार ।
चमचे बिन बेकार सब बँगला-मोटर-कार ॥


चमचे साहब की आँख हैं, चमचे साहब के कान ।
चमचों का जलवा देखकर है दुनिया हैरान ॥


चापलूस हो मान लो, कहो चार सौ बीस ।
अक्ल बड़ी है भैंस से, दुगुनी अपनी फीस ॥


तलवे चाटने पर शायरी

सांप बेरोजगार हो गए,
जब से आदमी काटने लगे,
कुत्ते बेचारे अब क्या करें ?
जब आदमी तलवे चाटने लगे।


बेशर्म राजनीति शायरी

जिसे शतरंज का वजीर समझा,
हकीकत में वो तो प्यादा निकला,
जिसे अपने सच्चा मित्र समझा
वो दूसरे का चमचा ज्यादा निकला।


चाशनी-सी जुबान चमचों की
हुनर चमचागिरी कमाल है,
कमाते कुछ भी नहीं है पर
करते लाखों का सवाल हैं।


आशा करता हूँ यह लेख Rajnitik Chamchon Par Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles