इंद्रधनुष (रेनबो) शायरी स्टेटस | Rainbow Shayari Status Quotes in Hindi

Rainbow ( Indradhanush ) Shayari Status Quotes Slogan Thoughts Poem in Hindi इस आर्टिकल में इंद्रधनुष ( रेनबो ) शायरी स्टेटस कोट्स थॉट्स आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

इंद्रधनुष ( Rainbow ) ज्यादातर बारिश के बाद, हल्की बारिश के समय और कई बार बिना बारिश के भी दिखाई देता है. जब बिना बारिश के दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि कहीं दूर बारिश हो रही है. इंद्रधनुष देखने में बड़ा ही सुंदर दिखाई देता है. आपने भी आकाश में बने सतरंगी इंद्रधुनष (रेनबो) को जरूर देखा होगा। इंद्रधुनष देखने का असली मजा पहाड़ो पर ही आता है, क्योंकि पहाड़ों से दिखने वाला इंद्रधुनष सबसे खूबसूरत होता है. अपने इस अनुभव को शब्दों में बयाँ नहीं कर सकता।

इंद्रधनुष कैसे बनता है?

इंद्रधनुष देखने के बच्चों और युवाओं के मन में अक्सर यह प्रश्न आता है कि यह इंद्रधुनष कैसे बनता है? इंद्रधुनष क्या होता है? इंद्रधुनष कहाँ से निकलता है? इंद्रधुनष किसे कहते है? अगर आप यह जान ले कि इंद्रधनुष कब और कैसे बनता है तो आपके अधिकत्तर प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे।

इंद्रधुनष कब और क्यों बनता है? – वर्षा अथवा बादल में पानी की छोटी-छोटी बूंदें पारदर्शी प्रिज्म का काम करती हैं। जब सूर्य का प्रकाश उनसे होकर गुजरता है तो वो सात अलग-अलग रंगों में टूट जाता है। इसी वजह से हमें इंद्रधनुष दिखाई पड़ते हैं। सूर्य की किरणें वर्षा की बूँदों से अपवर्तित तथा परावर्तित होने के कारण इन्द्रधनुष बनाती हैं।

Rainbow Shayari in Hindi

Rainbow Shayari in Hindi
Rainbow Shayari in Hindi | रेनबो शायरी इन हिंदी | इंद्रधनुष पर शायरी

जिस दौर में मानवता मर रही है,
उस दौर में मनुष्य बन जाऊँ,
ईश्वर कृपा की किरणे इस तरह पड़े
कि आकाश का इंद्रधनुष बन जाऊं।


दुनिया में खुशियाँ बांटते रहो,
बदलते रहो अपने राग-रंग,
जैसे एक साथ आकाश में दिख जाएँ
इंद्रधुनष चंचल चाँद के संग.


Rainbow Status in Hindi

Rainbow Status in Hindi
Rainbow Status in Hindi | रेनबो स्टेटस इन हिंदी | इंद्रधनुष स्टेटस

जिंदगी खूबसूरत है, इंद्रधनुष सी रंगीन,
ख्वाहिशों को न पूरा करना गुनाह है संगीन।


जिंदगी में जिम्मेदारियाँ जब बढ़ जाती है,
तब निकला हुआ इंद्रधुनष दिखाई नहीं देता है.


इंद्रधनुष की खूबसूरती सात रंगों का मिश्रण बढ़ाता है,
उसी प्रकार जीवन की खूबसूरती प्रेम और एकता बढ़ाता है.


Rainbow Quotes in Hindi

Rainbow Quotes in Hindi
Rainbow Quotes in Hindi | रेनबो कोट्स इन हिंदी | इंद्रधनुष पर सुविचार

तुम्हारे प्यार की बारिश में
मेरा दिल इस कदर भीगा है,
कि तुम्हारे नाम का इंद्रधनुष
दिल में हमेशा के लिए बन गया है.


इंसान के कर्मों में इतना तेज होना चाहिए,
कि जब कर्मों की किरण किसी पर पड़े,
तो उसे अपने जीवन में खुशियों का
प्यारा-सा, खूबूसरत-सा इंद्रधनुष दिखाई पड़े.


इंद्रधनुष देखकर कभी-कभी चमत्कार
प्रतीत होता है. जैसे किसी योद्धा ने कलियुग
के पाप को देखकर युद्ध करने के लिए कोई
विशाल धनुष उठा लिया हो.


इंद्रधुनष शायरी

इंद्रधनुष में कौन-कौन से रंग होते है? – इंद्रधनुष में सात रंग होते है – बैगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी और लाल. रेनबो ( Rainbow ) में लाल रंग सबसे ऊपर दिखाई देता है जबकि बैंगनी रंग सबसे नीचे दिखाई देता है. कई बार आकाश में दो इंद्रधनुष दिखाई देते है.

इस दुनिया में क्या तुम्हारा क्या हमारा है,
खूबसूरत बारिश है और इंद्रधुनष का नजारा है.


जिंदगी की गलतियों और कमियों को
भुलाकर नई शुरूआत करो,
अपने प्रेम की कहानी में
इंद्रधुनष के सात रंगों को भरो.


इंद्रधनुष स्टेटस

इंद्रधनुष मिलन से बनता है,
इसे क्यों नहीं प्रेमधनुष कहते है.


यूँ ही नहीं आती खूबसूरती इंद्रधनुष में
अलग-अलग रंगों को एक होना पड़ता है.


जिंदगी में हर दिन इंद्रधनुष तब दिखाई देता है,
जब प्रेम में किसी से जुड़ते है और प्रेम बढ़ता है.


Indradhanush Shayari

इस लेख में इंद्रधनुष शायरी, इंद्रधनुष स्टेटस, इंद्रधनुष कोट्स, इंद्रधनुष पर सुविचार, Rainbow Shayari in Hindi, Rainbow Status in Hindi, Rainbow Quotes in Hindi, रेनबो शायरी, रेनबो स्टेटस, रेनबो कोट्स, Indradhanush Shayari, Indradhanush Status, Indradhanush Quotes, Indradhanush Poem, Rainbow Poem in Hindi आदि दिए हुए है.

प्रेम की पीड़ा दुनिया को
अर्थहीन बना देती है,
प्रेम की पीड़ा सतरंगी इंद्रधनुष को
रंगहीन बना देती है.


जिंदगी में सिर्फ दो ही
चीजों पर दिल आया है,
एक इंद्रधुनष कर रंग,
और दूसरा तुम्हारा संग.


Indradhanush Status

इंद्रधनुष-सा प्यार खोजते वो आई मेरे पास,
बेरंग सादगी देख कर लौट गई वो उदास।


प्रेम रुपी बूँद से एहसास रुपी किरण गुजरती है,
तो प्यार, मोहब्बत, इश्क़ के कई रंग दिखाई देते है.


Rainbow Thoughts in Hindi

मेरे जिंदगी में हर रंग
सिर्फ तुम्हारी वजह से है,
तुम ही मेरी इंद्रधनुष हो
जी करता है तुम्हें देखता रहूँ।


सारे रंग यूँ तो हर इंसान
में होते है, लेकिन बिना
इंद्रधनुष देखे हमें जीवन
में ख़ुशी ही नहीं मिलती है.


Rainbow Slogan in Hindi

हृदय हो जाता है खुश,
जब भी देखूँ इंद्रधनुष।


जिंदगी इंद्रधनुष की तरह खूबसूरत है,
सिर्फ आपको इसे समझने की जरूरत है.


आशा करता हूँ यह पोस्ट Rainbow Shayari Status Quotes Slogan Thoughts आपको जरूर पसंद आई होती। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद।।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles