Romantic Rainy Good Morning Images with Shayari in Hindi – इस आर्टिकल में गुड मॉर्निंग बारिश इमेज और गुड मॉर्निंग बारिश इमेज शायरी के साथ दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े और शेयर करें।
जो लोग भौतिक सुख सुविधाओं से लैस महलों में रहते है, वो बारिश का आनंद कैसे ले सकते है. बारिश के आनंद को वही महसूस कर सकता है जिसने गर्मी और उमस को सहा हो. बारिश की ख़ुशी उस किसान को होती है जिसके खेत की मुफ्त में सिचाई हो जाती है. बारिश का आनंद वो अनुभव करते जब प्रेमी-प्रेमिका मिलते है. बारिश से पहले जो ठंडी-ठंडी हवा बहती है वो तन और मन को आनंदित कर देती है. वैसा आनंद आप ए.सी., कूलर से प्राप्त नहीं कर सकते है.
शहर में जब बारिश होती है तो गंदगी बढ़ जाती है. जब गाँव में बारिश होती है तो यहां हरियाली बढ़ जाती है. चारों तरफ मोहक और सुंदर दृश्य देखने को मिलते है. शहर के बच्चों को बारिश से बचाया जाता है कि कहीं भीग कर बीमार ना हो जाएँ और गाँव के बच्चे उसी बारिश में घंटों खेलते है. बारिश जब होती है तो गांव के बच्चों के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता है. जो प्रकृति से जुड़ा है वही प्राकृतिक चीजों का आनंद ले सकता है.
Romantic Rainy Good Morning Images with Shayari in Hindi

कभी बरस पड़ी, कभी गुम सी है,
ये बारिश भी कुछ कुछ तुम सी है.
Kabhi Baras Padi, Kabi Gum Si Hai,
Ye Barish Bhi Kuchh Kuchh Tum Si Hai.

खुश रहने के लिए ये भी आजमाया कर,
तेरे शहर में बारिश हो तो भीग जाया कर.
Khush Rahne Ke Liye Ye Bhi Aajmaya Kar,
Tere Shahar Me Barish Ho Toh Bheeg Jaya Kar.
Romantic Rainy Good Morning Images

जिंदगी कैसे जीना है सीख जाने दो,
इश्क़ की बारिश में मुझे भीग जाने दो.
Jindagi Kaise Jeena Hai Seekh Jaane Do,
Ishq Ki Barish Me Mujhe Bheeg Jaane Do.
बारिश में भीगने का मजा बचपन में आता है,
इश्क़ की बारिश में भीगने का मजा जवानी में आता है.
Barish Me Bheegne Ka Mza Bachpan Me Aata Hai,
Ishq Ki Barish Me Bheegne Ka Mza Jawani Me Aata Hai.
Rainy Good Morning Images HD

इंसान बारिश में भीगने से डरने लगे है,
अपने खुशियों के संग ये क्या करने लगे है.
Insan Barish Me Bheegne Se Darne Lage Hai,
Apne Khushiyon Ke Sang Ye Kya Karne Lage Hai.
Rain Wali Good Morning Images

हर दफा बारिश उसके इश्क़ का पैगाम लेकर आती है,
और मेरे बंजर दिल के जख्मों को हरा कर जाती है.
Har Dafa Barish Uske Ishq Ka Paigam Lekar Aati Hai,
Aur Mere Banjar Dil Ke Jakhmon Ko Hara Kar Jati Hai.
Good Morning Images HD Barish

इसे भी पढ़े –
- बारिश शायरी स्टेटस | Barish Shayari Status Quotes in Hindi
- Poem on Rain in Hindi | बारिश पर कविता
- इंद्रधनुष (रेनबो) शायरी स्टेटस | Rainbow Shayari Status Quotes in Hindi
- बारिश जोक्स | Barish Jokes
- Romantic Love Shayari for Wife | पत्नी के दिल को छूने वाली शायरी
- Good Morning Image Motivational Thoughts in Hindi | गुड मोर्निंग इमेज मोटिवेशनल थॉट्स