बारिश जोक्स | Barish Jokes

Barish Jokes in Hindi – गर्मियों के बाद बड़ी बेसब्री से लोगो को बारिश के मौसम इन्तजार होता है. इस आर्टिकल में बारिश जोक्स दिए हुए है. इन्हे इस बारिश के मौसम में जरूर पढ़े और अपनों के साथ शेयर करें।

Barish Jokes in Hindi

खूब बारिश हो रही थी, गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो गया था.
मैं नदी के पास उदासी में बैठे-बैठे पानी में पत्थर मार रहा था.

तभी एक मेढ़क निकला और बोला…
पानी में आ तो तेरी उदासी उतारू कमीने
तेरी वाली के चक्कर में तूने
मेरी वाली का सिर फोड़ दिया. 😀 🙂 😀 ?


बारिश जोक्स

बारसात का मौसम मुबारक हो –
आशा करता हूँ कि आज इस मौसम में
नाचोंगे
गाओगे
नहाओगे
कूदोगे
उछलोगे
.
.
ठीक हैं करो…
क्योकि “मेढ़क” बरसात में ऐसा ही करते हैं. 😀 🙂 😀 ?


Raining Jokes in Hindi

दो पागल छत पर सो रहे थे.
अचानक बारिश होने लगी…
पहला पागल बोला – चल अंदर चलते हैं…
आकाश में छेद हो गया हैं.

इतने में बिजली कड़की

दूसरा पागल बोला – “चल सो जा”
लगता हैं वेल्डिंग वाले भी आ गये हैं. 😀 🙂 😀 ?


Barsat Jokes

एक लड़का अपनी “Girl Friend” को लेके
घूमने जाता हैं
और बहुत जोर से बरसात होने लगती हैं
जरा सोचो इतनी तेज बरसात में क्या हुआ होगा.
सोचो
सोचो
.
.
नही पता
लड़की का मेकअप उतर जाता हैं
लड़का डर के भाग जाता हैं. 😀 🙂 😀 ?


बरसात जोक्स

बरसात के मौसम में एक आशिक का दिल टूट जाता हैं
और अपनी भावनाओ को कुछ इस तरह व्यक्त करता हैं.
“तेरी गलियों में क़दम नही रखेंगे हम आज के बाद
क्योकि कीचड़ हो गया हैं तेरी गली में बारिश के बाद.” 😀 🙂 😀 ?


Barish Jokes

टीचर – जोरदार बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं.
इस वाक्य को भविष्यफल बताओ.
मोटू – अब लाइट जाएगी. 😀 🙂 😀 ?


इसे भी पढ़े –

Latest Articles