Smile Day Shayari in Hindi | स्माइल डे शायरी

Smile Day Shayari in Hindiवर्ल्ड स्माइल डे ( World Smile Day ) प्रतिवर्ष अक्टूबर के महीने के पहले सप्ताह के शुक्रवार को मनाया जाता हैं. “First World Smile Day” सन् 1999 में मनाया गया था.

इस पोस्ट में बेहतरीन Smile Shayari दिए हुए हैं, इसे जरूर पढ़े और अपनों और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें.

मुस्कुराहट एक शब्द नहीं, यह एक सुंदर वाक्य है

S– Speak
M– More
I– In
L– Less
E– Energy.

So always keep smiling & be happy!!

Happy Smile Day

बेस्ट स्माइल शायरी | Smile Day Shayari in Hindi

मुस्कुराओ ऐसे जैसे लगे मुस्कुराहट जिन्दगी की जरूरत हैं,
जब कोई आपको देखे तो कह दे जिंदगी कितनी खूबसूरत हैं.
Happy Smile Day


ऐ ख़ुदा तेरा इक एहसान चाहिए,
मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए.
हैप्पी स्माइल डे


दिल की गहराई में गम क्या छुपाना,
चार दिन की जिन्दगी है सदा मुस्कुराना.
Smile Day Shayari in Hindi


कभी अकेले में मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देखना,
दोस्त जिन्दगी तेरी हसीन हो जायेगी,
खुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना.
Happy Smile Day


Shayari on Smile Day in Hindi

मदमस्त निगाहों से देख लेना था,
अगर हसरत थी आजमाने की,
हम तो यूँ ही मर जाते,
क्या जरूरत थी मुस्कुराने की.


हमेशा उन्हीं के करीब मत रहिये जो आपको खुश रखते हैं,
कभी उनके करीब भी जाईयें जो आपके बिना खुश नहीं रहते हैं.
हैप्पी स्माइल डे


जब तक आप मुस्कुराओगे नहीं,
तब तक जिंदगी कैसे मुस्कुरायेगी.
Happy Smile Day


ख़ामोश होठ कई समस्याओं से आपको बचा सकते है,
पर मुस्कुराते होठ कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.
हैप्पी स्माइल डे


इल्जाम है तुम पर दिल चुराने का,
झुका के आँख सबब क्या है मुस्कुराने का.
Smile Day Shayari in Hindi


सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटायेंगी गर्दिशें जमाने की.
हैप्पी स्माइल डे


Latest Articles