प्रियंका गाँधी शायरी स्टेटस | Priyanka Gandhi Shayari Status Quotes in Hindi

Priyanka Gandhi Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में प्रियंका गाँधी पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें।

वर्ष 1999 में एक चुनाव प्रचार के दौरान उनका एक साक्षात्कार बीबीसी ( BBC ) जिसमें प्रियंका गांधी जी ने कहा – मेरे दिमाग में यह बात बिलकुल स्पष्ट है कि राजनीति शक्तिशाली नहीं है, बल्कि जनता अधिक महत्वपूर्ण है और मैं उनकी सेवा राजनीति से बाहर रहकर भी कर सकती हूँ। तथापि उनके औपचारिक राजनीति में जाने का प्रश्न परेशानीयुक्त लगता है: “मैं यह बात हजारों बार दोहरा चुकी हूँ, कि मैं राजनीति में जाने की इच्छुक नहीं हूँ…– सोर्स : विकिपीडिया

प्रियंका गाँधी के इस तरह के बयान के बाद भी देश की जनता यह चाहती है कि राजनीति में प्रियंका जी आएं. क्योंकि जब आप भाषण देती है तो जनता को इंदिरा गांधी की छवि नजर आती है. लोगो में एक नई आस जग जाती है. आपका भाषण जनता के दिलों को छू लेता है और जनता के हित की बात आप बड़े ही मजबूती से रखती है. राजनीति में आपके आने से महिला सशक्तिकरण होगा और सबसे बड़ी यह बात है कि देश में पक्ष और विपक्ष दोनों का मजबूत होना जरूरी है. वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी की हालत कुछ ख़ास अच्छी नहीं है.

प्रियंका गांधी जनता की सेवा करती है लेकिन राजनीति से इतनी दूरी क्यों बना कर रहती है. इसका कारण मुझे पता नहीं लेकिन मुझे इतना विश्वास है जिस दिन कांग्रेस पार्टी की कमान प्रियंका जी संभालेंगी। उस दिन से कांग्रेस को जनता का अपार प्यार मिलेगा। मुझे ऐसी उम्मीद है कि एक दिन प्रियंका गांधी जी एक बहुत बड़ी और ताकतवर भारतीय राजनेता बनकर उभरेंगी।

Priyanka Gandhi Shayari in Hindi

Priyanka Gandhi Shayari in Hindi
Priyanka Gandhi Shayari in Hindi | प्रियंका गाँधी शायरी इन हिंदी

राजनीति एक जनसेवा है
यही बार बार तुम कहती हो
तभी तो बिना चुनाव लड़े ही
जनता के दिल में रहती हो ।
वेद प्रकाश वेदांत


अमेठी में बजता है डंका
कहते हैं लोग बिटिया प्रियंका
तुम नारी हुई तो क्या हुआ
अपने जज़्बे से ढहा दो लंका ।।
वेद प्रकाश वेदांत


इंदिरा गाँधी दादी हैं जिनकी
जवाहरलाल हैं जिनके नाना
प्रियंका गाँधी फिर से तुम्हें
है सत्ता को वापस लाना ।।
– वेद प्रकाश वेदांत


Priyanka Gandhi Status in Hindi

Priyanka Gandhi Status in Hindi
Priyanka Gandhi Status in Hindi | प्रियंका गाँधी स्टेटस इन हिंदी

यकीन मान लो ये कुछ बड़ा ही करके दिखाएंगी,
जिस दिन कांग्रेस की कमान इनके हाथ में आएगी।
– कविता कुमारी


हमारा नेता कैसा हो प्रियंका गांधी जैसा हो,
लात मारो ऐसे नेता को जिनका यार बस पैसा हो।।
वेद प्रकाश वेदांत


विरोधियों की पूरी टोली प्रियंका से डरती है,
जब गरीबों के मुद्दे को लेकर हुंकार भरती है.
– कविता कुमारी


Priyanka Gandhi Quotes in Hindi

भाषण में तो माहिर हो तुम
इंदिरा की नातिन जाहिर हो तुम
जनता के मन को पढ़ने वाली
राजनीति की साहिर हो तुम ।।
साहिर=जादूगर


Priyanka Gandhi Quotes in Hindi
Priyanka Gandhi Quotes in Hindi | प्रियंका गांधी कोट्स इन हिंदी

मनोविज्ञान हो पढ़ी लिखी
पढ़ लो मानव मन को तुम
दागी नेता को दूर करो तुम
अपनाओ सज्जन को तुम ।
देश से लेकर गली गली में
प्रियंका गांधी का नाम हो
घर घर हर घर झूम उठे
खुशियों का ऐसा जाम हो।
– वेद प्रकाश वेदांत


प्रियंका को कमान दे नाम करेंगी
बुद्धि और विवेक से काम करेंगी
शासन सत्ता की चाभी सौंपकर
अब सोनिया जी चारो धाम करेंगी।।
– वेद प्रकाश वेदांत


प्रियंका गाँधी शायरी

ये कांग्रेस की गहना है
राहुल की प्यारी बहना है
प्रतिद्वंद्वी को धूल चटाओ
जनता का यही कहना है ।
– वेद प्रकाश वेदांत


कांग्रेस की कर्णधार हो
बहन प्रियंका गाँधी तुम
दुश्मन तिनका बन उड़ जायें
लाओ ऐसी आँधी तुम ।।
वेद प्रकाश वेदांत


प्रियंका गाँधी स्टेटस

बच नहीं पायेगा भ्रष्टाचार करने वाला कोई अपराधी,
जिस दिन पूरी तरह राजनीति में आएँगी प्रियंका गांधी।
– कविता कुमारी


विरोधियों के ताकत को मिटाएंगी,
प्रियंका गांधी ही कांग्रेस को संभालेंगी।
– कविता कुमारी


अच्छी नहीं है प्रियंका गांधी की ये दूरी,
राजनीति में महिला सशक्तिकरण का होना है जरूरी।
– कुमारी कविता


प्रियंका गांधी पर शायरी

इसमें प्रियंका गाँधी शायरी, प्रियंका गाँधी स्टेटस, प्रियंका गाँधी पर अनमोल विचार, Priyanka Gandhi Shayari in Hindi, Priyanka Gandhi Status in Hindi, Priyanka Gandhi Quotes in Hindi, प्रियंका गांधी पर शायरी, प्रियंका गाँधी पर स्टेटस, प्रियंका गाँधी की शायरी, Priyanka Gandhi Par Shayari, Priyanka Gandhi Ki Shayari आदि दिए हुए है.

बहन प्रियंका गाँधी है
बयार नहीं ये आँधी है
वो बचेगा नहीं सत्ता में आते
जो व्यवहारों से अपराधी है ।।
– वेद प्रकाश वेदान्त


प्रियंका गांधी से डरती है
विरोधियों की पूरी टोली,
उनकी भाषण विरोधियों को ऐसे लगती है
जैसे बन्दूक से निकली हो गोली।
– अज्ञात


Priyanka Gandhi Shayari

कांग्रेस में नई उम्मीद की किरण तभी आएगी,
जब इसकी बागडोर प्रियंका गांधी के हाथों में जाएगी।


कांग्रेस की लोकप्रियता को
प्रियंका जी ही बढ़ाएंगी ,
जब घर-परिवार छोड़कर
पूर्ण रूप से राजनीति में आएंगी।


प्रियंका गांधी शायरी इन हिंदी

जिन भ्रष्ट नेताओं को सत्ता का
लालच है वही चिल्लाते है,
अच्छे नेता तो अक्सर
न्यूज़ में नजर नहीं आते है.


उत्तर प्रदेश की धरा पर प्रियंका जी
हरदम अपने आवाज को उठाई है,
जनता खुद सोचकर देख ले
कितनी बेरोजगारी कितनी महंगाई है.


Priyanka Gandhi Quotation in Hindi

प्रियंका गांधी जब राजनीति में सक्रिय होती है,
तब पूरा विपक्षी डर जाता है,
इस डर में सिर्फ टेढ़े-मेढ़े बेतुके सवाल पूछते है
क्या सचमुच में विपक्षी इतना डर जाते है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles