कांग्रेस शायरी स्टेटस | Congress Shayari Status Quotes in Hindi

Congress Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में कांग्रेस शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

Congress Shayari in Hindi

कुछ लोग सच्चाई से अनजान है,
कुछ लोग गलतफहमी के शिकार है,
कांग्रेस भविष्य में जरूर आएगी
क्योंकि जनता को आज भी उससे प्यार है.
वेदप्रकाश वेदांत


भारत की आजादी से लेकर
कांग्रेस में अबतक दम है
ना ही पड़ी कभी नम है ये
और ना ही किसी से कम है ।।
वेदप्रकाश वेदांत


कांग्रेस की जय जय होगी
अबकी बार चुनाव में
छोड़ो सबको आओ बैठो
राहुल गांधी की नाव में ।।
वेदप्रकाश वेदांत


Congress Status in Hindi

वक़्त बुरा हो तो हर ताकत और शक्ति
आखिर में कमजोर पड़ ही जाती है.


जिस समय कांग्रेस अपनी कमियों और अपने ताकत
को पहचान लेगी उस समय फिर सत्ता में आ जाएगी।


कांग्रेस को अपनी कमियों और कमजोरियों को
ताकत बनाना होगा, सत्ता में वापस आना होगा।


Congress Quotes in Hindi

सत्तासीनों को फिरसे जाना होगा
इन्हें खरी खोटी अब सुनाना होगा
इनके बड़े बड़े वादे सारे फेल हो गए
वापस कांग्रेस को सत्ता में लाना होगा ।।
वेदप्रकाश वेदांत


आज़ादी में कांग्रेस ने अहम भूमिका निभाई थी
गाँधी नेहरू गोखले और नौरोजी की अगुवाई थी
कुछ नर्म कुछ गर्म दलों में बंटकर ये संघर्ष किये
इसने ही अंग्रेजों की मनमानी पर रोक लगाई थी ।।
वेदप्रकाश वेदांत


कांग्रेस शायरी

इतिहास के पन्ने पलटकर देखो
कितनी क्रान्ति कांग्रेस ने लायी है
क्या हिन्द शेरनी इन्दिरा के रहते
इस भारत पर आंच कभी आयी है ।।
वेदप्रकाश वेदांत


कहते फिरते हो सभी
कांग्रेस ने किया ही क्या
सत्तर सालों में उसने
भारत को दिया ही क्या
मनमोहन सिंह के रहते
जीडीपी देश की जाँच लो
कुछ न समझ में आये तो
तुम डीजे बजाकर नाच लो ।।
वेदप्रकाश वेदांत


कांग्रेस स्टेटस

राजनीति के मैराथन में कांग्रेस ने दौड़ लगाई है
अथक प्रयासों से जनता के दिल में जगह बनाई है
वेदप्रकाश वेदांत


अपनी जीत पर वो बड़ा ही ख़ुशी से फूल रहा है,
राजनीति का पुराना खिलाड़ी कांग्रेस है यह भूल रहा है.
वेदप्रकाश वेदांत


Congress Shayari

कोई न कोई हल होगा
आज नही तो कल होगा
गुपचुप देख तमाशा तू
सब्र का मीठा फल होगा ।।
वेद प्रकाश वेदान्त


पंजा है निशानी तुम भूल नहीं जाना
इस बार कांग्रेस को दिल में बसाना
आते ही चुनाव यहाँ घूमेंगे बहुरूपिये
जिस राह से आएंगे वही राह दिखाना ।।
वेदप्रकाश वेदांत


Congress Party Shayari in Hindi

आजादी से पहले आजादी के बाद
जनता के दिल पर की है राज
जिस पर आज भी कांग्रेस को है नाज
फिर बनेगी जनता की आवाज।
वेदप्रकाश वेदांत


आसान नहीं था आजादी के बाद देश को चलाना,
बँटी अनेको रियाशतों को एक भारत में मिलाना,
आसान नहीं था देश की अर्थव्यवस्था को संभालना,
बड़ा ही आसान होता है किसी में कमियाँ निकालना।
वेदप्रकाश वेदांत


इसे भी पढ़े –

Latest Articles