Sadbhavana Diwas Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में सद्भावना दिवस शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मैसेज इमेज आदि दिए हुए है.
भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री श्री राजीव गांधी के जन्म दिन को सद्भावना के रूप में मनाया जाता है. इनका जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ इसलिए प्रतिवर्ष 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया जाता है. सद्भावना का अर्थ होता है “अच्छी भावना“. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य आपसी सद्भाव और प्रेम को बढ़ाये।
भारत के लिए यह दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण है. हमारे देश में विभिन्न जाति और धर्म के लोग रहते है. हर जाति और हर धर्म के प्रति सभी को अच्छी भावना रखनी चाहिए ताकि प्रेम और शांति से देश की उन्नति कर सके. कोई धर्म बड़ा या छोटा नहीं होता है. सभी समान है. सभी धर्म इंसान को ईश्वर से जोड़ने का कार्य करते है. हर धर्म एक मार्ग के समान है जिस पर चलकर इंसान ईश्वर की प्राप्ति करता है.
सद्भावना दिवस ( Sadbhavana Diwas ) पर सभी भारतीय राजीव गाँधी जी को याद करते है. कांग्रेस कार्यलयों पर इस दिन विशेष आयोजन होता है. कांग्रेस के नेता अपने और राजीव गांधी के विचारों को रखते है. आज जिस कंप्यूटर का हम इस्तेमाल कर रहे है. इसको भारत में लाने का श्रेय श्री राजीव गांधी जी को ही जाता है. वे हमेशा भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में देखना चाहते थे.
Sadbhavana Diwas Shayari in Hindi
इंसानियत के धर्म को हम सभी को जानना होगा,
भारत देश खूब तरक्की करेगा जब सद्भावना होगा।
सद्भावना दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
नफ़रत के सौदागरों को अब मत पनपने दीजिये,
सौहार्द की बात करने वालों को चहकने दीजिये,
राष्ट्र के दुश्मन होते है नफ़रत के बीज बोन वाले
सद्भावना की बात करने वालों को महकने दीजिये।
प्रमोद जैन
मंदिरों में नमाज हो,
मस्जिदों में हो साधना,
तभी तो देश में बढ़ेगी
आपसी सद्भावना।
सद्भावना दिवस की बधाई
Sadbhavana Diwas Status in Hindi
लड़कियों की तरक्की में देश की शान होती है,
सद्भावना इंसानियत की असली पहचान होती है.
20 अगस्त – सद्भावना दिवस
जीवन का उत्कर्ष उत्तेजना में नहीं, संवेदना में है,
जीवन का उत्कर्ष दुर्भावना में नहीं सद्भावना में है.
प्रमोद जैन
अपने हृदय की सारी नफरत को मिटाये,
आओ मिलकर हम सद्भावना दिवस मनाये।
Sadbhavana Diwas Quotes in Hindi
मानवता ही धर्म होना चाहिए,
रूढ़िवादी विचारों का अंत होना चाहिए,
हर दिल में सद्भावना होना चाहिए,
धर्म के नाम पर झगड़ा बंद होना चाहिए।
Sadbhavana Diwas
जिनके विचारों में सद्भावना होती है,
वे अपने जीवन में निराश नहीं होते है,
वे हार कर भी लड़ने का हौसला रखते है,
सफल होने पर विनम्रता रखते है.
सद्भावना दिवस की शुभकामनाएं
इसे भी पढ़े –
- Jawaharlal Nehru Biography in Hindi | पंडित जवाहरलाल नेहरू की जीवनी
- प्रियंका गाँधी शायरी स्टेटस | Priyanka Gandhi Shayari Status Quotes in Hindi
- राहुल गाँधी शायरी स्टेटस | Rahul Gandhi Shayari Status Quotes in Hindi
- Priyanka Gandhi Biography in Hindi | प्रियंका गांधी की जीवनी
- Indira Gandhi Shayari Status Quotes in Hindi | इंदिरा गाँधी पर शायरी स्टेटस