Indira Gandhi Shayari Status Quotes in Hindi | इंदिरा गाँधी पर शायरी स्टेटस

Indira Gandhi Shayari Status Quotes Wishes Message Slogans Image in Hindi – इस आर्टिकल में श्रीमती इंदिरा गाँधी पर बेहतरीन शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स विशेस मेसेज इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

भारत की एक मात्र महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी का जन्म 19 जनवरी, 1917 में प्रयागराज ( पुराना नाम – इलाहाबाद ) में हुआ. इनके पिता का नाम जवाहरलाल नेहरू और माता का नाम कमला नेहरू था. इंदिरा गाँधी की पढ़ाई देश से लेकर विदेश तक हुई. इनकी मृत्यु 31 अक्टूबर, 1984 में हुई.

इंदिरा गाँधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनकर देश के गरीबों, किसानों और जनता के लिए की कार्य किये. देश की युवा लड़कियों और महिलाओं के आत्मविश्वास को भी बढ़ाया कि एक औरत पूरे देश को चला सकती है. नारी सशक्तिकरण का एक उदाहरण बन गई. कई युवा लड़कियों के लिए प्रेरणा बनी और आगे भी बनती रहेंगी.

राजनीति के बारें में मुझे बहुत ज्यादा नही पता है लेकिन इतना जरूर कहूँगा कि उन्होंने एक प्रधानमंत्री के रूप में जितने दिन देश की जनता की सेवा की. शायद ही किसी महिला को ऐसा अवसर मिले. जो जनता के दिल पर राज करते है वही देश के प्रधानमंत्री की गद्दी को सुशोभित करते है.

राजनीति में आज युवा लड़कियों और महिलाओं की संख्या बहुत ही कम है. क्या कारण है जो महिलाओं को राजनीति में आने से रोकता है. बड़े पदों के चुनाव में कुछ सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होने चाहिए ताकि राजनीति में महिलाएं भी सक्रिय हो सके. उनके अंदर की इंदिरा गाँधी देश के विकास में अपना योगदान दे सके.

Indira Gandhi Shayari in Hindi

Indira Gandhi Shayari in Hindi
Indira Gandhi Shayari Image in Hindi

कोई मुसीबत ना रोक पायें वो आँधी थी,
नारी के लिए प्रेरणा श्रीमती इंदिरा गाँधी थी.


देश की सेवा करने की कसम खाई थी,
देश की सेवा करने में अपनी जान गवाई थी.


Indira Gandhi Shayari
Indira Gandhi Shayari Image

इंदिरा ने नारी शक्ति का परचम पूरी दुनिया में लहराया था,
गरीबों और किसानों के हित के लिए ढेर सारा क़ानून बनाया था.


Indira Gandhi Status in Hindi

Indira Gandhi Status in Hindi
Indira Gandhi Status Image in Hindi

भारत की बिगड़ी हुई तकदीर बनायेंगी,
इंदिरा जैसी लड़कियाँ ही देश संभालेंगी.


अच्छाई और बुराई हर इक इंसान में होती है,
पर इंदिरा गाँधी जैसी शख्सियत महान होती है.


इंदिरा गांधी ने आतंकवाद को मिटाने
के लिए कड़े फैसले लेने का पैगाम दिया,


Indira Gandhi Quotes in Hindi

आप चाहे मानने को तैयार हो या न हो लेकिन मैं यही कहूँगी कि भारतीय समाज आज भी पुरूष प्रधान समाज है. नारी सशक्तिकरण और समानता के नाम पर औरतों को छला जाता है. परिवार के सदस्य ही लड़के और लड़की के परवरिश में भेद करते है. हकीकत और सच्चाई छुपाई जाती है. ताकि इंसान अपने नजरों में न गिरे. कुछ पढ़े लिखे, कुछ उच्च और विचारवान लोगो को छोडकर सभी लोग लड़कों को अपनी सम्पत्ति और लड़कियों को पराई सम्पत्ति मानते है. ऐसे में महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी नारी के लिए प्रेरणा और गर्व है.

मुझे चिंता नहीं है कि मैं जीवित रहूं या नहीं रहूं.
जब तक मेरी सांस में सांस है देश की सेवा करती रहूंगी और अगर मेरी जान जाएगी तो मैं कह सकती हूं
कि मेरे खून का एक एक कतरा भारत को
मजबूत करने के काम आएगा.


भारत की राजनीति में आने वाली लड़कियों और
महिलाओं के लिए श्रीमती इंदिरा गांधी जी एक
प्रेरणा है जो उन्हें उच्च शिखर पर पहुँचने में मदत करेंगी.


Indira Gandhi Shayari in English

Koi Museebat Na Rok Payen Wo Aandhi Thi,
Nari Ke Liye Prerna Shreemati Indira Gandhi Thi.


Desh Ki Seva Karne Ki Kasam Khai Thi,
Desh Ki Seva Karne Me Apni Jaan Gawaai Thi.


Indira Ne Nari Shakti Ka Parcham Pori Duniya Me Lahraya Tha,
Gareebon Aur Kisano Ke Hit Ke Liye Dher Sara Kanoon Bnaaya Tha.


इंदिरा गाँधी शायरी

इंदिरा गाँधी शायरी
इंदिरा गाँधी शायरी इमेज

जो लोग नारी को अबला कहते है,
वो इंदिरा गाँधी के बारें में क्यों नही पढ़ते है?


जरा मुझे एक बताना राजनीति में जिसका चरित्र साफ हो,
जो देश के लिए जान दे दे, उसके हजारों गुनाह माफ़ हो.


बेवजह भी कुछ लोगो को बदनाम किया जाता है,
राजनीति में आज कल ऐसा काम किया जाता है.


Indira Gandhi Death Anniversary Shayari in Hindi

सभी की आँखें तो नम होना जायज था,
आखिर देश ने एक सितारा खोया था,
पहचान ही ऐसा बनाया है उन्होंने सभी के दिलों में
कि उनके मौत पर सारा जहाँ रोया था.
इंदिरा गाँधी के पुण्यतिथि पर शत-शत नमन


कुछ लोग मर जाते है,
मगर उनके विचार नही मरते है.
इंदिरा गाँधी के पुण्यतिथि पर शत-शत नमन


Indira Gandhi Wishes in Hindi

बेटियाँ भी कुल का नाम रौशन करती है,
उनके हुनर को इक सही दिशा चाहिए.


इंदिरा गांधी ने एक ऐसा रास्ता बनाया है,
जिस पर देश की हजारों बेटियों को चलना है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles