Mahatma Gandhi Quotes in Hindi | महत्मा गांधी के अनमोल विचार

Mahatma Gandhi Quotes Thoughts Sayings Suvichar Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में महत्मा गाँधी पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है.

महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचन्द गांधी है. भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे. इनके जीवन का मुख्य सिद्वांत सत्य और अहिंसा था. भारत को आजाद करने में गांधी जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा और लोग इन्हें प्यार से बापू भी कहते थे. प्रति वर्ष 2 अक्टूबर को गांधी जी का जन्म दिन भारत में “गांधी जयंती (Gandhi Jayanti)” के रूप में और पूरे विश्व में “अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस ( International Day of Non-Violence )” के नाम से मनाया जाता है.

गांधी जी का संक्षिप्त जीवन परिचय | Brief Life Introduction of Gandhiji

नाममोहन दास गांधी ( Mohan Das Gandhi)
पूरा नाममोहनदास करमचंद गांधी ( Mohan Das Karamchand Gandhi )
जन्म – 02 अक्टूबर 1869
जन्म स्थान – पोरबंदर, काठियावाड़, गुजरात, भारत
मृत्यु – 30 जनवरी 1984 (75 वर्ष की आयु में)
अन्य नाम – महात्मा गान्धी, बापु, गांधीजी
जीवनसाथी – कस्तूरबा गांधी
बच्चे – हीरालाल गांधी, मणिलाल गाँधी, रामदास गांधी और देवदास गांधी
पिता – करमचंद गाँधी
माता – पुतलीबाई

Mahatma Gandhi Quotes in Hindi

ख़ुशी इस बात पर निर्भर करती है
कि आप क्या दे सकते हैं,
इस बात पर नहीं कि
आप क्या पा सकते है.
महात्मा गाँधी


सुखों को बाहर मत तलाशो
उसे हृदय में खोजों.
महात्मा गांधी


सामने वाले की बात सुनने-समझने के बाद
प्रतिक्रिया ऐसी व्यक्त करें
कि वह सदा के लिए आपका हो जाए.
महात्मा गांधी


असहिष्णुता स्वयं हिंसा का रूप है
और सच्ची प्रजातांत्रिक भावना के जन
एवं विकास में बहुत बड़ी बाधा हैं.
महात्मा गांधी


अपराध आदमी के मुंह
पर लिखा रहता हैं.
महात्मा गांधी


महत्मा गांधी कोट्स इन हिंदी

गलती स्वीकार कर लेना
उस लगाई गई झाडू के समान है
जो गंदगी को हटा कर सतह
साफ़ कर देती हैं.
Mahatma Gandhi


जब दुःख अपनी चरम सीमा पर होता है,
तब सुख ज्यादा दूर नहीं होता.
Mahatma Gandhi


गाओ, हंसो और प्रसन्न रहो
तो तुम्हारे मन की गांठे भी खुलेंगी
और दूसरों की भी.
Mahatma Gandhi


ईश्वर न काबा में है, न काशी में.
वह तो कण-कण में व्याप्त है.
हर दिल में मौजूद है.
Mahatma Gandhi


आवेश शांत होने पर
जो कार्य किया जाता है
वह फलदायी होता हैं.
Mahatma Gandhi


Mahatma Gandhi Thoughts in Hindi

चरित्र निर्माण ही शिक्षा का
उद्देश्य होना चाहिए इससे
साहस का विकास होगा, गुणों
में वृद्धि होती और उद्देश्यों के
प्रति लगन जागृत होती।
महात्मा गाँधी


यदि चरित्र के बनाय मनुष्य की
महानता उसके कपड़ों से आँकी जाती,
तो महान लोगों की सूची हजार गुना बढ़ जाती।
महात्मा गांधी


अनुशासन ने केवल फौजों के लिए
बल्कि जीवन के हर क्षेत्र के लिए हैं.
महात्मा गांधी


शुद्ध साधनों का
परिणाम भी अशुद्ध होता है.
महात्मा गांधी


इन्द्रियों को वश में रखना
बुद्धिमान पुरूषों का काम हैं,
उनके वश में होना मूर्खों का.
महात्मा गांधी


महात्मा गाँधी के अनमोल वचन

जिनमें नम्रता नहीं आती,
वे विद्या का पूरा
सदुपयोग नहीं कर सकते।
Mahatma Gandhi


सफलता चार साधनों से प्राप्त होती है –
विवेक, श्रम, आत्मबल और व्यवहारिकता।
Mahatma Gandhi


जो चीज विकार को मिटा सके,
राग-द्वेष को कम कर सके,
जिस चीज के उपयोग से मन
सूली पर चढ़ते समय भी सत्य पर
डटा रहे, वही धर्म की शिक्षा है.
Mahatma Gandhi


जो भूखे है उनके सामने
परमात्मा की चर्चा कैसे करूं?
उनके सामने तो परमात्मा दाल-रोटी
के रूप में ही प्रकट हो सकते हैं.
Mahatma Gandhi


दुनिया में मेरे लिए सबसे बड़ा
निरंकुश शासक मेरी आत्मा की आवाज है.
Mahatma Gandhi


Quotes By Mahatma Gandhi in Hindi

प्रार्थना अगर हृदय के बजाए
जीभ से होती तो गूंगे, तोतले
और मूढ़ व्यक्ति प्रार्थना न कर पाते.
महात्मा गांधी


निष्काम कर्म शक्ति का उद्गम है,
चूँकि वह कर्म ही ईश्वर की पूजा हैं.
महात्मा गांधी


पशुबल के आधार पर लोगो को
अधिक व कम कायर की श्रेणी
में बांटा जा सकता हैं.
महात्मा गांधी


बुराई के साथ असहयोग करना
हमारा पवित्र कर्त्यव्य हैं.
महात्मा गांधी


प्रथम हृदय है फिर बुद्धि.
प्रथम सिद्धांत फिर प्रमाण.
प्रथम कर्म फिर बुद्धि इसलिए
बुद्धि कर्मानुसारिणी नदीं कही गयी हैं.
महात्मा गांधी


महत्मा गांधी के अनमोल विचार

भूख की आग ऊँचे से ऊँचे और
कोमल से कोमल हृदय के व्यक्तियों
को भी नीच से नीच कार्य करने
पर विवश कर देती है.
Mahatma Gandhi


मानव जाति की सेवा
अंत में अपनी ही सेवा हैं.
Mahatma Gandhi


भगवान् हमारी सहायता
उस वक्त करता है जब हम
अपने को अपने पैरों के नीचे की
धुल से भी अधिक गिरा हुआ मान लेते हैं.
केवल कमजोर और असहाय व्यक्तियों के
लिए ही भगवान की सहायता उपलब्ध हैं.
Mahatma Gandhi


प्रार्थना द्वारा ईश्वर को पुकारिए
वह आपको आपकी
कमजोरियों से मुक्त करेंगे.
Mahatma Gandhi


मानव को कायर नहीं होना चाहिए.
बहादुरी से प्रहार करते हुए और
सहते हुए मरना बेहतर होता हैं. –
Mahatma Gandhi


Mahatma Gandhi Sayings in Hindi

मनुष्य को अपनी ओर खीचने वाला
यदि जगत में कोई असली चुम्बक है
तो वह केवल प्रेम हैं.
महात्मा गांधी


संत पुरूष के लिए एकांत में रहकर
विचार मात्र से भी सेवा कर सकना संभव है.
ऐसा लाखो में से एक मनुष्य निकल सकता हैं.
महात्मा गांधी


सच्ची महानता हृदय की पवित्रता में है,
इसमें नहीं कि कोई तुम्हारे बारें में क्या कहता हैं.
महात्मा गांधी


स्वस्थ मनुष्य वह होता है
जो शारीरिक और मानसिक स्वस्थता
का संतुलन बनाये रखता हैं.
महात्मा गांधी


सदाचार और आज्ञाकारिता का मिलना
जिस प्रकार सौभाग्य की बात है,
उसी प्रकार पति-पत्नी के लिए विश्वास
एक सर्वोत्तम सुख हैं.
महात्मा गांधी


Inspirational Gandhi Quotes in Hindi

शक्तियाँ होते हुए भी
उनका उपयोग नहीं हो पाता,
यदि दिल में चिंता हो.
Mahatma Gandhi


आप अहंकार छोड़ दीजिए,
सुखों की अनुभूति होना
प्रारम्भ हो जाएगी.
Mahatma Gandhi


जहाँ बुद्धि नही पहुंचती,
वहां श्रद्धा पहुँच जाती हैं.
Mahatma Gandhi


मौन से अच्छा भाषण दूसरा नहीं.
फिर भी बोलना पड़े तो जहाँ एक शब्द से
काम चलता हो वहां दूसरा शब्द न बोलें.
Mahatma Gandhi


सच्चा आत्मविश्वास
पर्वतों को भी हिला देता हैं.
Mahatma Gandhi


Mahatma Gandhi Quotes in Hindi Images

दिल में कभी बुरे विचार मत आने दो,
वह अपना असर दिखाए बिना नहीं रहते.
महात्मा गांधी


जो जैसी संगति करता है,
वैसा ही फल पाता हैं.
महात्मा गांधी


जीभ को जीत लें
सब वस्तुओं को जीत
लेने के बराबर हैं.
महात्मा गांधी


जिसे संदेह है, उसे कहीं ठिकाना नहीं.
उसका विनाश निश्चित हैं.
वह रस्ते चलता हुआ भी नहीं चलता,
क्योंकि वह जानता ही नहीं कि मैं कहा हूँ.
महात्मा गांधी


जिस कार्य में आत्मा का
पतन हो वही पाप हैं.
महात्मा गांधी


Gandhiji Ke Vichar

महान काम और महान बलिदान
महान उपायों के बिना नहीं किये जा सकते.
Mahatma Gandhi


प्रतिष्ठा आलसियों और अपाहिजों की
तरह दूसरों के बल पर जीने में नहीं है,
वह है स्वयं अपना कार्य करने में और
पसीना बहाकर कमाने में.
Mahatma Gandhi


कितना दुःखद विषय हो,
उसकी चर्चा कठोर भाषा में
नहीं करनी चाहिए.
Mahatma Gandhi


जो नीति की दृष्टि से लड़ता है,
वह आशा नहीं छोड़ता. जिसका कार्य शुद्ध है
और जिसके साधन भी शुद्ध है उसे मानना चाहिए
कि सफ़लता अवश्य मिलेगी. निर्धारित समय
पर न मिले तो इतना ही कहेगा, मेरे अनुमान में
कहीं भूल थी, किन्तु इस मार्ग से सफ़लता तो मिलेगी ही.
Mahatma Gandhi 


किसी से मेहरबानी मांगना
अपनी आजादी बेचना हैं.
Mahatma Gandhi


इसे भी पढ़े –

Latest Articles