Poetry ( Poem ) Quotes Shayari Status Thoughts Sayings Suvichar Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में कविता काव्य पर सुविचर अनमोल वचन दिए हुए है.
जब हृदय में प्रेम का प्रवाह होता है, सकारात्मक विचार अपने उच्चतम शिखर पर होते है. भावनाएं नियंत्रित न रहकर बहने को बेताब हो जाती है तब कविता ( काव्य ) का जन्म होता है. जो कवितायें हृदय से निकलती है वो हृदय को जल्द ही छू लेती है. कोई बात या भाव कविता के से कही जाती है तो वह हमें सबसे प्यारी लगती है.
Poetry Quotes in Hindi

कविता वह सुरंग है
जिसके भीतर से मनुष्य
एक विश्व को छोड़कर
दूसरे विश्व में प्रवेश करता हैं.
रामधारी सिंह ‘दिनकर’
जमीन से जुड़ी हुई
कविता कभी नहीं मरती है.
जॉन कीट्स
कवि लिखने के लिए तब तक
कलम नहीं उठाता जब तक उसकी
स्याही प्रेम की आहों में सराबोर
नही हो जाती.
शेक्सपियर
कविता मानवता की उच्चतम
अनुभूति की अभिव्यक्ति हैं.
हजारी प्रसाद द्विवेदी
कविता सृष्टि का सौन्दर्य हैं.
पुरूषोत्तम दास दंडन
Hindi Poetry Quotes Shayari
जिंदगी में दुःख, उदासी
और असफलता भी सिखाती है,
घर से निकल पड़ो राहो पर
तो मंजिल मिल ही जाती है।
बड़ा मुश्किल हो जाता है
डर के साए में जिंदगी जीना,
उन्हीं को सफलता मिली है
जिन्होंने मेहनत करके सीखा है
अपनी फटी किस्मत को सीना।
गिरते रहेंगे चलते रहेंगे,
अपनी अदा बदलते रहेंगे,
जिगर में हौसला बहुत है
संघर्ष में भी हँसते रहेंगे।
कविता पर सुविचार

कविता अभ्यास से नहीं आती
जिसमें कविता करने का स्वाभाविक
गुण होता है वही कविता कर सकता है.
महावीर प्रसाद द्विवेदी
कविता सुखी और उत्तम मनुष्यों के
उत्तम और सुखमय क्षणों का उदगार है.
शैली
कविता का बाना पहनकर
सत्य और भी चमक उठता है.
पोप
काव्य सभी ज्ञान का आदि और अंत है –
यह इतना ही अमर है जितना मानव का हृदय.
विलियम वर्ड्सवर्थ
कविता सत्य का उच्चार है –
गहरे, हार्दिक सत्य का.
चैपिन
Quotes on Poetry in Hindi

कविता शब्द नहीं,
शांति है; कोलाहल नही, मौन है.
रामधारी सिंह ‘दिनकर’
कविता देवलोक के मधुर
संगीत की गूँज है.
अज्ञात
जिससे आनन्द की प्राप्ति न हो
वह कविता नहीं है.
जोबार्ट
कविता भावना का संगीत है,
जो हमको शब्दों के संगीत
द्वारा मिलता है.
चैटफील्ड
कविता तमाम मानवीय ज्ञान,
विचारों, भावों, अनुभूतियों और
भाषा की खुशबूदार कली है.
कालरिज
पोएट्री कोट्स इन हिंदी

कविता हृदय की भाषा है
जो एक हृदय से निकलकर
दुसरे हृदय तक पहुँचती हैं.
दुनियाहैगोल
कविता करना अनंत
पुण्य का फल हैं.
जयशंकर प्रसाद
इतिहास की अपेक्षा कविता सत्य के
अधिक निकट आती हैं.
प्लेटो
मैं कविता से ही
सब कुछ क्यों चाहता हूँ,
ख़ुद से क्यों नहीं?
– मलयज
नाम ही कविता था यार उसका ,
मैं कवि ना बनता तो क्या करता।
Hindi Poetry Quotes on Life

ज़िन्दगी एक ऐसी कविता है,
जिसको लिखने के बाद मिटाने के लिए,
रबर को नहीं, अपने आप को
घिसना पड़ता है.
जीवन वो एक कविता है
जिसका शीर्षक है – समझौता।
कविता की दो पंक्तियों के बीच मैं वह जगह हूँ
जो सूनी-सूनी-सी दिखती है हमेशा
राजेश जोशी
तुम्हारी हर इक स्मृतियां
मेरे लिए एक खूबसूरत कविता है
जिन्हें में प्रतिदिन पिरोता हूँ
अपने लफ़्ज़ों में और कोशिश करता हूँ
तुम्हें इनके ज़रिए प्रेम करने की
जो मैं कभी नही कर पाया साथ रहकर तुम्हारे।
मैं लिखूंगा
दुनिया की सबसे लंबी कविता
एक अनाथ बच्चे पर
मैं उसमे उसको
बच्चा नही लिखूंगा।
Inspirational Poetry Quotes in Hindi

प्रेम पर खूब लिखो कवितायें,
पर वासना नहीं दिखनी चाहिए,
वीरता पर खूब लिखों कवितायें,
पर क्रूरता नहीं दिखनी चाहिए।
कविता बोलने लिखने में भी
सही गलत होने लगा
तो दुनिया और कठोर जगह हो चलेगी।
फूल कभी गलत नहीं खिलता,
चिड़िया कभी गलत नहीं चहचहाती,
बारिश की बूंद गलत नहीं गिरती
पहाड़ सदैव अपनी सही जगह उगा है।
कविता इतनी ही नैसर्गिक है।
Poetry Shayari in Hindi
भावों की अविरल सरिता में,
जब बैठ के तन्हा बहते हैं,
समायोजित कर शब्दों को
तब हम भी कविता कहते हैं.
बोलो मेरे मन की कविता कुछ खास लिखूं
गीत लिखूं ,गज़ल लिखूं, या साज लिखूं
या फिर अनछुए पहलूओं का अहसास लिखूं
मौन, मूक भाषा का इतिहास लिखूं।
वक्त ठहरा, मन शांत हो चला है,
तन व्याकुलता से स्तब्ध हो गया है,
तुमने इस तरह छुआ मुझे मेरे मीत,
ये आज़ाद अब निशब्द हो गया है.
मौन रहो तो सबसे बेहतर साथ रहो आभारी है,
सत्ता से केवल कविता की इतनी रिश्तेदारी है,
सारी दुविधा प्रतिशत पर है सच कितना बोला जाए,
गूंगे सिखा रहे हैं हमको मुंह कितना खोला जाए।
डॉ. कुमार विश्वास
Poetry Quotes in Hindi Funny
इस पोस्ट में कविता/ काव्य कोट्स ( Poem/ Poetry Quotes ), Quotes on Kavita in Hindi और Best Hindi Poetry Quotes दिए हुए हैं.
कविता आपको कवि बना गई…
.
.
और खुद किसी की कविता बन गई।
हिंदी का पीरियड था…
मास्टर ने पूछा – कविता और निबंध मैं क्या अंतर है
स्टूडेंट – प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है
और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है.
मास्टर के आंख मैं आंसू आ गए,
गला भर आया..
उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया.
Poetry Quotes in Hindi on Love
जिसे जाना है जाए,
मगर फिर लौट के न आए…
जब हमें उसके बिना जीना आ जाए,
खामोश बैठे बैठे जब रोना आ जाए,
रोते रोते जब सोना आ जाए,
फिर कोई लौट के न आए,
जिसे जाना है जाए.
पास हो तू मेरे मै तुझे निहारता रहूं
तू कुछ कहे मै तुझे यूहीं सुनता रहू
काश मिल जय कोई महबूब मुझे
रख सिर गोद में आराम करता रहूं।
दुख, दुविधा में एक सुविधा हो तुम,
मेरी ख़ुशी में एक कविता हो तुम…!!!
Poem Quotes in Hindi

मनुज दुग्ध से, दनुज रुधिर से
अमर सुधा से जीते हैं
किन्तु हलाहल भव सागर का
शिव शंकर ही पीते हैं..!!
मैथिलीशरण गुप्त
राम, तुम्हारा चरित स्वयं ही काव्य है।
कोई कवि बन जाय, सहज संभाव्य है।।
मैथिलीशरण गुप्त
अँधेरे से तुम मत घबराना
मेरे बच्चे!
रखना विश्वास अपने मन के सूरज पर…
क्या हुआ जो दूर है तुम्हारी सुबह,
अँधेरे में भी तुम खोज लेना अपनी राह
याद रखना बाँध कर गांठ
घने अँधेरे में ही फूटते हैं बीज
पहली बार पौधे लेते हैं साँस..!!
मैंने ठान लिया है
कि मैं वो सब करूँगी
जो मैंने मान लिया था
कि मैं कर नहीं सकती
मसलन- कविता करना..!!
Poetry Thoughts in Hindi
कविता तब होती है
जब किसी भावना ने
अपने विचार को पा लिया हो
और विचार को शब्द मिल गए हों।
रॉबर्ट फ्रॉस्टो
कविता शक्तिशाली भावनाओं का
स्वतःस्फूर्त अतिप्रवाह है: इसकी उत्पत्ति
शांति में याद की गई भावना से होती है।
विलियम वर्ड्सवर्थ
कविता जीवन का प्रमाण मात्र है।
अगर आपका जीवन अच्छी तरह जल रहा है,
तो कविता सिर्फ राख है।
लेनर्ड कोहेन
जो कविता की भावनाओं से
महान प्रसन्नता प्राप्त करता है
वह एक सच्चा कवि है,
हालांकि उसने अपने पूरे जीवन में
कभी एक पंक्ति नहीं लिखी है।
जॉर्ज सैंड
कविता इतिहास से बेहतर
और अधिक दार्शनिक है;
कविता के लिए सार्वभौमिक,
और इतिहास केवल विशेष को
व्यक्त करता है।
अरस्तू
Poetry Status in Hindi
तेरे इश्क़ का रंग ओढ़ मैं खुशनुमा हूँ,
सिर्फ तुम्हीं तो हो मुझमें, मैं कहाँ हूँ.
लिखनी थी कविता हम पुरी किताब लिख बैठें,
सकून लिखना था जहां वहां आपका नाम लिख बैठें।
ज़िंदगी हैरान हूँ तेरा सताना देख कर,
तू भी क्या हैरान नहीं मेरा निभाना देख कर.
समझौता कर लेते
तो कविता नही करते।
एक कविता लिखूं ताकि
मानव को मानवता समझ में आएं,
क्या लिखूँ अब तुम समझ ना पाएं।
आशा करता हूँ यह लेख Poetry ( Poem ) Quotes Shayari Status Thoughts Sayings Suvichar Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –