Father Shayari | फादर शायरी | पिता शायरी

Father Shayari in Hindi ( Pita Dad Papa Shayari ) – इस आर्टिकल में पिता पर शायरी, फादर शायरी, पापा शायरी, पिताजी शायरी आदि दिए हुए है.

पिता अपने बच्चे से जरूर प्रेम करता है. यह अलग बात है कि बच्चे उस प्यार को समझ ना पाएं। जरूरत पड़ने पर पिता बच्चों को डांटते, फटकारते भी हैं और दुलारते भी हैं. हर हाल में अपने बच्चों की तरक्की चाहते हैं. चाहते है जो गलतियाँ उन्होंने की है वे ना करें। जो दुःख उन्होंने सहा है वो दुःख उनके बच्चे को ना हो.

Father Shayari in Hindi

Father Shayari Hindi
Father Shayari Hindi | फादर शायरी इन हिंदी

मुसीबत से बचाकर, लड़ना सिखाते है,
जीवन में शुभ-मंगल की तरह होते है,
गौर से सोचों तो पिता जिंदगी में
कर्ण के कवच-कुंडल की तरह होते है.


पिता की ऊँगली पकड़कर चलो
तो हर तरफ राह ही राह होती है,
जीवन में पिता के होने से
जिंदगी कितनी बेपरवाह होती है.


दिल की दर्द छुपाकर मुस्कुराते है पापा,
कंधे पर उठाकर दुनिया दिखाते है पापा,
ना जाने कैसे मेरे कुछ कहें बिना ही
मेरे दिल की बात जान जाते हैं पापा.


Father Shayari 2 Line in Hindi

Father Shayari 2 Line in Hindi
Father Shayari 2 Line in Hindi | फादर शायरी 2 लाइन इन हिंदी |

पिता से ही बच्चों के ढेर सारे सपने हैं,
पिता है तो बाजार के सब खिलौने अपने हैं.


घने वृक्ष के छाँव से, पिता यहाँ आकाश।
घर के आंगन में रहे, बनकर सदा प्रकाश।।
सुरेंद्र कुमार शर्मा


पिता हिम्मत है, पिता ताकत है
पिता इज्जत है पिता दौलत है.


Shayari on Father and Son

Shayari on Father and Son
Shayari on Father and Son | पिता पुत्र पर शायरी

पिता शब्द जिम्मेदारी का पर्याय है
पिता चाहकर भी छोड़ नहीं सकता है,
एक पिता अपने बच्चों का गुरूर होता है
जिसे कोई भी तोड़ नहीं सकता है.


Father Status in Hindi

Father Status in Hindi
Father Status in Hindi | फादर स्टेटस इन हिंदी

बचपन की हर मुसीबत में पिता याद आते हैं,
बुढ़ापे में क्यों बेटे पिता को भूल जाते हैं.


पिता अपने संतान के लिए क्या-क्या करता है?
यह पुत्र को तब पता चलता है जब वो पिता बनता है.


संघर्ष की बड़ी-बड़ी व्याख्या लिख रहे थे सभी,
मैंने “पिता” लिखकर सबको मौन कर दिया।


जिस घर में माँ-बाप हँसते हैं,
प्रभु तो स्वयं ही उस घर में बसते है.


Pita Shayari

Pita Shayari
Pita Shayari | पिता शायरी

पिता रोटी है कपड़ा है मकान है,
पिता नन्हें से परिंदे का बड़ा आसमान है,
पिता है तो घर में प्रतिपल राग है
पिता से माँ की चूड़ी, बिंदी सुहाग है
पिता है तो बच्चों के सारे सपने है
पिता है तो बाजार के सब खिलौने अपने है.


मुझे छाँव में रखा और खुद
जलता रहा धूप में,
मैंने देखा है एक फ़रिश्ता
मेरे पिता के रूप में.


करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी,
माँ-बाप की सेवा अमानत बनेगी,
खुलेगा जब तम्हारी गुनाहों का खाता
तो माँ-बाप की सेवा जमानत बनेगी.


पिता शायरी

पिता शायरी
पिता शायरी | Pita Ji Par Shayari

पिता अँगुली पकड़े बच्चे का सहारा है,
पिता कभी कुछ खट्टा कभी खारा है,
पिता जीवन है, सम्बल है, शक्ति है
पिता सृष्टि के निर्माण की अभिव्यक्ति है.


न हो तो रोती है जिदे,
ख्वाहिशों का ढेर होता है,
पिता हैं तो हमेशा
बच्चों का दिल शेर होता है.


पिता एक पैर पर
दौड़ता है किस के लिए,
अपने बच्चों को उनके पैरों पर
खड़ा करने के लिए.


Pita Status in Hindi

Pita Status in Hindi
Pita Status in Hindi | पिता स्टेटस इन हिंदी

पिता की नजरें थोड़ी शक्की होती हैं,
पर उनके गुस्से में बेटे की तरक्की होती हैं.


पिता अपने सीने पर हर वार झेल लेता हैं,
पर अपने बच्चों पर एक खरोच नहीं आने देता हैं.


खून का भी एक रंग होता हैं,
पुत्र पिता का अंग होता हैं.


एक पिता बनना आसान हैं,
पिता का फर्ज निभाना मुश्किल.


Dad Shayari in Hindi

Dad Shayari
Dad Shayari | डैड शायरी

जब भी मेरे आस-पास थकान नजर आती है,
तो काम करते मेरे पिता की तस्वीर दिख जाती हैं.


अपने पति में पिता के गुण ढूँढती हैं,
पिता की कीमत सिर्फ़ बेटियाँ समझती हैं.


बहुत मुश्किल है दुनिया में ये दो चीजें जान पाना,
माँ की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगा पाना.


डैड शायरी

हमेशा परिस्थितयों से लड़ते रहे
पर कभी बताया नहीं,
दर्द पिता को भी होता है
पर कभी जताया नहीं।


छोटी सी ऊँगली पकड़कर
चलना उन्होंने सिखाया,
हमेशा आत्मविश्वास को बढ़ाया
जब-जब पिता का आशीर्वाद मैंने पाया।


Dad Status in Hindi

भले ही पिता का स्वभाव कड़ा होता हैं,
पर बच्चों पर उनका एहसान बड़ा होता हैं.


सूरज और पिता का स्वभाव और गुण एक समान होता हैं,
गरम जरूर होते हैं पर न हो तो अंधियारा छा जाता हैं.


पिता का मौन अगर तुम सुन सको तो,
दुनिया के ताने सुनने की नौबत नहीं आएगी।


मुश्किलों को पार करने के लिए
पिता की छाया ही काफी होती है.


Papa Shayari in Hindi

Papa Shayari Hindi
Papa Shayari Hindi | पापा शायरी इन हिंदी

पापा की वजह से फलता परिवार है,
पापा के बिना अधूरा संसार है
पापा बच्चों को देते बहुत प्यार है,
जताते नहीं वो उनका व्यवहार है।


पापा तो सिर्फ टोकते हैं वो प्यार नहीं करते,
उन्होंने किया ही क्या है हम बच्चे ये हैं कहते
हम समझ नहीं पाते वो कितना प्यार हैं करते,
अगर प्यार नहीं करते तो हमें बड़ा क्यों करते?


पापा की डांट से डर लगता है हमें,
वो प्यार नहीं करते रहती ग़लतफहमी हमें
उनके प्यार करने का तरीका अलग है,
चिंता भरी डांट में उनके प्यार की झलक है।


पापा शायरी

पापा शायरी
पापा शायरी | Papa Shayari

बेटे होने का फ़र्ज
कभी तुम भी निभाना,
जब पिता “ना” कहे तो
उसकी मजबूरी समझ जाना।


काश बेटे भी पिता के जज्बात समझ जाते,
बुढ़ापे में उनके हाथो की लाठी बन जाते.


रूठो बेशक पर मान जाओ,
पापा तो पापा होते है, ये बात जान जाओ.


बाप बेटे में अक्सर होती हैं बात,
पर बेटे नहीं समझ पाते पिता के दिल के जज्बात.


Papa Status in Hindi

Papa Status in Hindi
Papa Status in Hindi | पापा स्टेटस इन हिंदी

ऊँगली पकड़ कर चलाते हैं पापा,
गिरने पर उठने का साहस बढ़ाते है पापा.


वहीं श्रवण कुमार बन पायेंगें,
जो पिता के एहसानों का कर्ज चुकायेंगे.


पिता बनना पड़ता है
पिता के जज्बात समझने के लिए,


जहाँ पिता है वहां भटकना नहीं है,
जहाँ माँ है वहां भूख नहीं है.


पिता का दिन नहीं होता,
पिता से ही दिन होता है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles