Interesting and Amazing Facts about Pizza Hut in Hindi – पिज़्ज़ा कुछ दशकों में पूरे भारत में काफी मशहूर हो चूका है, यह एक प्रकार का फास्टफूड है जिसे युवा काफी पसंद करते हैं. क्या आपको पिज़्ज़ा पसंद हैं? तो आइयें जानते हैं पिज़्ज़ा और पिज़्ज़ा हट से सम्बन्धित कुछ रोचक जानकारियाँ.
पिज़्ज़ा हट के बारें में रोचक जानकारियाँ | Amazing Facts about Pizza Hut in Hindi
- 1958 में दो भाई “डैन और फ्रैंक कार्नी” अपने माँ से 600 डॉलर उधार लेते हैं और विशिटा, कंसास, यूनाइटेड स्टेट्स ( Wichita, Kansas, U.S.) में एक पिज़्ज़ा की दूकान खोलते हैं. जिसका नाम पिज़्ज़ा हट ( Pizza Hut ) रखते हैं.
- जून 1996 में, पिज़्ज़ा हट ने बैंगलोर, भारत में एक रेस्टोरेंट के साथ भारत में अपनी शुरूआत की.
- पिज़्ज़ा हट भारत का सबस पसंदीदा पिज्जा ब्रांड है, जो सबसे ताज़ी, स्वादिष्ट पिज़्ज़ा उचित मूल्य पर देता हैं.
- पिज़्ज़ा हट का बिज़नस सिद्दांत हैं – “We create food we’re proud to serve and deliver it fast, with a smile.” इनकी सफ़लता का मन्त्र ऊपर के एक लाइन में हैं जो अन्य पिज़्ज़ा बानने वाले रेस्टोरेंट के लिए ऐसा कर पाना थोड़ा मुश्किल होता हैं.
- भारतीय वायु सेना के जांबाज अभिनंदन जब भारत वापस आये थे तो पूरा देश स्वागत में लगा था तब पिज़्ज़ा हट ने भी अभिनन्दन के स्वागत में शानदार ऑफर पेश किया था. जिसका नाम अभिनंदन था उन्हें फ्री में पिज़्ज़ा दिया जा रहा था.
- 1972 तक देश भर में फैले अपने 14 स्टोरों के साथ पिज़्ज़ा हट न्यूयॉर्क़ स्टॉक एक्सचेंज में स्टॉक टिकर चिह्न के अंतर्गत सूचीबद्ध हुआ.
- 1978 में पेप्सिको द्वारा पिज़्ज़ा हट को अधिग्रहीत कर लिया गया.
- पिज़्ज़ा हट दुनिया के बड़ी रेस्टोरेंट कंपनियों में से एक हैं. 100 देशों में इसके लगभग 34,000 रेस्टोरेंट चेन हैं.
- पिज़्ज़ा हट का सबसे पहला विज्ञापन “Putt Putt to Pizza Hut” ( पुट पुट टू पिज़्ज़ा हट ) था.
- 1 अप्रैल 2008 को अमेरिका के Pizza Hut ने Customers को Email भेजकर विज्ञापन किया कि अब वे अपने मेन्यू में पास्ता व्यंजन शामिल कर रहे हैं. Email (तथा कम्पनी के वेबसाइट पर ऐसे ही विज्ञापन) में कहा गया “पास्ता इतना बेहतरीन है कि हमने अपना नाम बदलकर पास्ता हट रख लिया है!!! नाम में परिवर्तन एक पब्लिसिटी स्टंट था जिसे अप्रैल फूल डे ( April Fool Day ) के अवसर पर किया गया था.
- U.K. में, पिज़्ज़ा हट की आलोचना उसके उत्पादों में नमक की अधिक मात्रा होने के कारण की गई.
- रियों ओलिंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन कर पी.वी. सिन्धु ने रजत पदक जीता था, इनकी जीत का जश्न मानते हुए अग्रणी पिज्जा कम्पनी “Pizza Hut” ने “सिंधु” नाम वाली महिलाओं को मुफ़्त में पैन पिज़्ज़ा देने का ऑफर दिया था.
इसे भी पढ़े –