Alvida ( Good Bye ) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में अलविदा शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
जीवन के हर रंग मिलकर ही जिंदगी को खूबसूरत बनाते है. इंसान जन्म से लेकर मृत्यु तक कई लोगो से मिलता है और बिछड़ता है. लेकिन जब कोई दिल के करीब हो और उसे अलविदा कहना हो तो बड़ा ही दुःख होता है. लेकिन वक़्त हर घाव पर मरहम लगा देता है. अगर किसी को अलविदा कहना हो तो इतने जिंदादिली के साथ कहे कि आपसे मिलने की ख़ुशी हमेशा उसके दिल में रहे.
Alvida Shayari in Hindi

ख़ुश्बू बन कर मेरी सांसों में बहना,
लहू बन कर मेरी नस-नस में बहना,
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा मत कहना।
दुखो को कह दो अलविदा,
खुशियों का तुम कर लो साथ,
चाँद की यह चाँदनी और तारों की बारात,
लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह रात.

ये दिल जिस पर मरता है,
ये दिल जिस पर होता है फिदा,
अक्सर वही दिल्लगी करके
बड़े प्यार से कह देता है अलविदा।
Alvida Shayari 2 Line

अपनी जिंदगी का खुल कर मजा लीजिये,
दिल दुखाने वालों को अलविदा कीजिये।
बड़ी अजीब सी है उनकी अदा,
एक पल सलाम, दूसरे में अलविदा।
आधे से कुछ ज्यादा है – पूरे से कुछ कम,
कुछ जिंदगी, कुछ गम, कुछ इश्क़, कुछ हम.
Alvida Status in Hindi

पूर्ण विराम का मतलब तब समझ में आया,
जब उसने मुस्कुराते हुए अलविदा कह दिया।
खिड़की पुकारती है जाने वालों को,
जिसे दरवाजा कह देता है अलविदा।
कफन में मेरी लाश देखकर रोना मत,
वो आखिरी दीदार होगा, जरा हस कर अलविदा करना।
Alvida Quotes in Hindi

बिना मुहूर्त के पैदा होकर
जिंदगी भर शुभ मुहूर्त के
चक्कर में फंसा इंसान
एक दिन बिन मुहूर्त के
संसार को अलविदा बोल जाता है.
मैं समझता हूँ आखिर में
सबकुछ जाने देने का नाम ही जिंदगी है,
पर सबसे ज्यादा तकलीफ तब होती है
जब आपको अलविदा कहने का मौका
नहीं मिलता है.
कुछ पल तो ठहर जाओ ना,
या फिर लौट के आओ ना,
यूँ कहते नहीं अलविदा
मुड़ जाओ इधर आओ ना
तुम्हें ढूँढ़े मेरी आँखें
तुम्हें खोजे मेरी बाहें
तुम बिन जिया जाएँ कैसे
कैसे जिया जाएँ तुम बिन.
अलविदा शायरी इन हिंदी
लगे है इल्जाम दिल पे जो मुझको रूलाते है,
किसी की बेरूखी और किसी और को सताते है,
दिल तोड़ के मेरा वो आसानी से कह गए अलविदा
लेकिन मेरे हालात मुझे बेवफा ठहराते है.
अलविदा शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
तू बता तेरे इन खतों का अब मैं क्या करूँ,
इन्हें सीने से लगा लू या अलविदा करूँ,
मैं सौ खत लिखे और लिखे के फाड़ डाले
दबा लू दर्द या अब सब को मैं बयाँ करूँ।
– सिद्धार्थ त्रिपाठी
तेरी मोहब्बत से लेकर,
तेरे अलविदा कहने तक,
सिर्फ तुझ को चाहा है
तुझसे कुछ नहीं चाहा।
अलविदा स्टेटस इन हिंदी

विदा जो कहूं… तो अलविदा मत समझना,
गुलाब सा रखना मुझे… किसी बंद किताब में।
डूब गए तो किनारों से कहना अलविदा हमें,
उभर गए तो यकीन मानो समुंदर समेट देंगे।
कितना दुश्वार है रिश्तों को अलविदा कहना,
उसने जाते हुए एक बार तो सोचा होता।
Alvida Status

मुड़कर नहीं देखते, अलविदा के बाद
कई मुलाकातें बस इसी गुरूर ने खो दीं.
मुद्द्तों तक किया था इन्तजार जिसका,
वो आया लौट के भी तो अलविदा कहने।
अलविदा कह चुके है तुम्हें,
जाओ आँखों पर ध्यान मत दो.
Alvida Thoughts in Hindi
वक़्त से बड़ा कोई मरहम नहीं,
वक़्त से बड़ा कोई दर्द भी नहीं,
न चाहते हुए भी दूर कर देता है ये
वरना, कौन कमबख्त अलविदा कहता।
उस शख्स को अलविदा
कहना कितना मुश्किल है,
जिस ने हमें बहुत सारी यादें दी हो.
Alvida Shayari for Girlfriend in Hindi
ढलती रात का इक मुसाफिर,
सुबह अलविदा कह चला,
जीते जी तेरा हो सका न
मर के हक़ अदा कर चला.
अजीब था उनका अलविदा कहना,
सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं,
बर्बाद हुए उनकी मोहब्बत में कि
लुटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं।
अलविदा शायरी इन उर्दू
कलेजा रह गया उस वक़्त फट कर
कहा जब अलविदा उस ने पलट कर
पवन कुमार
लगा जब यूँ कि उकताने लगा है दिल उजालों से
उसे महफ़िल से उस की अलविदा’अ कह कर निकल आए
परविंदर शोख़
वक़्त-ए-रुख़्सत अलविदा का लफ़्ज़ कहने के लिए
वो तिरे सूखे लबों का थरथराना याद है
अज्ञात
एक दिन कहना ही था इक दूसरे को अलविदा
आख़िरश ‘सालिम’ जुदा इक बार तो होना ही था
सलीम शुजाअ अंसारी
अलविदा दोस्तों फिर मिलेंगे शायरी
वक़्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
दोस्तों को अलविदा कौन कहना चाहा है
पर वक़्त इंसान को मजबूर कर देता है.
अलविदा कहने से
ना कोई पास
ना कोई दूर होता है,
ऐ दोस्त, मिलना बिछड़ना
जिंदगी का दस्तूर होता है,
अलविदा शायरी २ लाइन्स

अलविदा कह गया सबसे फिर बीता कल,
नई उम्मीद की तलाश में होने लगी हलचल।
आज भी वो मेरे दिल में धड़क रहा है,
फिर भी ना जाने क्यों अलविदा कह रहा है.
अलविदा कहकर अगर तुम खुश हो,
तो मुबारक हो तुमको ये जुदाई।
अलविदा फेसबुक शायरी
अब कोई दूर जाए तो मुस्कुरा कर
अलविदा कहते है,
आख़िर रोने से जाने वाला
कब रूका है.
इरादा तो मुस्कुरा के
अलविदा कहने का था,
पर जब जज्बातों ने
दिल छुआ तो आँख भर आई.
अलविदा dp
ज़िन्दगी की इस किताब में,
वो इक बेजुबान सा पन्ना बनके रह गए,
करनी थी जिनके साथ हर रोज़ नोक-झोक
वो बिन कहे ही अलविदा कह गए.
उसने आखिरकार आज
अलविदा कह ही दिया,
दिल थोड़ा सा दुखा पर
हमने भी सह ही लिया।
Good Bye Shayari in Hindi

आखिरी बार तेरे प्यार को सजदा कर लूँ,
लौट के फिर तेरे महफ़िल में नहीं आऊंगा,
अपनी बर्बाद मोहब्बत का जनाजा लेकर
तेरी दुनिया से बहुत दूर चला जाऊँगा।
अलविदा ऐसे मत कहना
कि जिंदगी बिखर जाएँ,
इश्क़ में अलविदा कुछ ऐसे कहना
कि जिंदगी निखर जाएँ।
बाय बाय शायरी
मिले थे किसी मोड़ पर
सोचा था कभी होंगे ना जुदा,
वक़्त ऐसा आया कि
कहना पड़ा अलविदा।
रिश्ता रखो तो सबसे सच्चा,
वरना अलविदा कहना ही अच्छा।
Good Bye Status in Hindi
स्वार्थ भरे रिश्तों को निभाना मुश्किल होता है,
कोई आज तो कोई कल अलविदा बोल देता है.
मिलना-बिछड़ना एक सिक्के के दो पहलू होते है,
कोई अलविदा कह दे तो इतना दुखी नहीं होते है.
रातों-रात अमीर बनने की ख्वाहिश को अलविदा कह दो,
बिना मेहनत के इस दुनिया में कुछ नहीं मिलता है…!!!
अलिवदा कोट्स इन हिंदी
दुःख इस बात का नहीं है,
कि वे अलविदा बोल गए,
दुःख यह है कि गुरूर में बोला
वही बात मुस्कुराकर भी
बोल सकते थे.
खूबसूरत यादों से भर दिया,
दिल में उसने घर कर लिया,
पहली बार किसी को अलविदा
मुस्कुराकर कह रहा हूँ.
उसे अलविदा मत कहना
जो तुम्हें टूटकर चाहे, अगर
उससे अलविदा भी पड़े तो
ऐसे कहो कि वह टूटने से
बच जाएँ।
अलविदा स्टेटस
कह दिया अलविदा इस जमाने को,
अब जिंदगी में कुछ ना बचा पाने को.
प्यार रूठे तो मना लो क्योंकि
इसमें अलविदा कहना बड़ा दुःख देता है.
नफ़रतें बहुत बढ़ गई अपनों के दिल में,
चल इस घर को अब अलविदा कहते है.
Alvida Sad Status in Hindi for WhatsApp
इंतजार था उनके कुछ कहने का
और उन्होंने बेरूखी से अलविदा कहा.
तेरे मिलने से लेकर अलविदा तक का वक़्त
मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत सफ़र रहा.
किसी से कोई मुलाक़ात आखिरी ना हो,
जिंदगी में कभी अलविदा ना कहना पड़े.
Alvida Shayari for Girlfriend in Hindi
मान लिया मेरी किस्मत में
लिखा अकेले रहना है,
कोई जिंदगी में आये तो स्वागत और
जाएँ तो अलविदा कहना है.
Good Bye Shayari
मुझे अच्छी लगी
जिंदादिली भरी उसकी अदा,
चार दिन इश्क़ किया
फिर कहा दिया अलविदा।
कुछ अधूरे किस्सों को
पन्नों में लपेटकर,
अब जा रहा हूँ ये
यादें दिल में समेटकर।
Alvida Message SMS in Hindi
दिल का चैन चुराकर चल दिए,
और खुश रहने की दुआ भी दे दिए.
मैंने उन्हें खुदा कह दिया,
उन्होंने मुझे अलविदा कह दिया।
मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें रूक जाने के लिए,
सिर्फ एक बार मिलो दिल को समझाने के लिए.
जब आप किसी से प्यार करते है तो उसे अलविदा कहना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है. ऐसे हालात में दिल भी टूटते है और दुःख भी बहुत होता है. मिलना और बिछड़ना इस सृष्टि का नियम है. सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए। कई बिछड़ने में भी भलाई छुपी होती है. ईश्वर की इच्छा मानकर उसे सहर्ष स्वीकार करें। हर पल ख़ुशी और सकारात्मक सोच के साथ जिंदगी जीना चाहिए। क्या पता कल क्या हो?
जीवन में दोस्तों और पहले प्यार को अलविदा कहना सबसे ज्यादा दुःखदायी होता है. मगर जिंदगी में ऐसे मोड़ आते है जब अलविदा कहना जरूरी हो जाता है. शादी के बाद इंसान की जिंदगी में काफी बदलाव आता है. कई बार घर के जिम्मेदारियों की वजह से अपने ख्वाहिशो को भी अलविदा कहना पड़ता है. फिलहाल जिंदगी कब किसे समझ में आई है.
आशा करता हूँ यह लेख Alvida ( Good Bye ) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –