Self Love Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में खुद से प्यार ( सेल्फ लव ) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
खुद से प्यार करने का मतलब है कि आप अपने स्वास्थ्य ( Health ) का ध्यान रखे और हर दिन योग, कसरत और शारीरिक गतिविधियाँ जरूर करें। क्योंकि सबसे ज्यादा खुश स्वस्थ्य व्यक्ति होता है. दिल से शिक्षा ( Education ) ग्रहण करें क्योंकि यह वह हथियार है जिससे जीवन की सारी समस्याओं से लड़ा जा सकता है. अपनी कमियों और बुरी आदतों ( Shortcomings and Bad Habits ) को दूर करके हमेशा खुद को बेहतर बनाने का प्रयास करें। अगर आप सचमुच खुद से प्यार करते है.
Self Love Shayari in Hindi

जिंदादिली के साथ जियो
ताकि जीवन में उत्साह मिले,
इतनी पढ़ाई दिल से करना
कि मुसीबत में सही राह मिले।
जब पास में पैसा हो तो
दुनिया साथ में मुस्कुराती है,
अगर जेब खाली हो तो
ये दुनिया बड़ा दिल दुखाती है.

हर कोई स्वागत के लिए तैयार होगा,
जिंदगी में बहार ही बहार होगा,
उत्साह के साथ मेहनत वही करेंगे
जिन्हें खुद से प्यार ही प्यार होगा।
Self Love Status in Hindi

जिंदगी बड़ी खूबसूरत है गले लगाकर देखिये,
उदासी की धूल हट जाएगी, मुस्कुराकर देखिये।
जो खुद से जितना ज्यादा प्यार करते है,
उन्हें दुनिया उतनी ही खूबसूरत नजर आती है.

भीड़ में चल रहा हूँ पर खुद को जानता हूँ,
इस भीड़ से खुद को मैं अलग मनाता हूँ.
जिंदगी में जितना खुश रहना चाहते है,
आप उतना मेहनत भी करना सीख लीजिये।
Self Love Quotes in Hindi

एक लड़ाई खुद से
भी लड़नी चाहिए,
खुद को बेहतर से
बेहतरीन बनाने के लिए.
जब खुद से प्यार नहीं होता है,
तो अंदर खालीपन भर जाता है,
दुनिया की रंगीन महफ़िल में भी
तन्हाई ही तन्हाई नजर आती है.
खूबसूरत सी जिंदगी और
खुशियों भरी दुनिया की चाह रखते है,
तो खुद पर विश्वास रखकर
खुद से प्यार करना होगा।
Self Love Thoughts in Hindi
अपनी शर्तों पर जिंदगी
जीने वाले गजब की शान रखते है,
बिजनेसमैन बन रही दुनिया में
अपनी अलग पहचान रखते है.
दिल टूटे उससे पहले यह समझ लो,
कि खुद से प्यार करना समय की
जरूरत भी है और स्वार्थी दुनिया में
जीने के लिए जरूरी भी है.
खुद से प्यार शायरी

किसी को गिराकर,
खुद की नजरों में गिर जाऊँगा,
वक़्त लगेगा लेकिन खुद को
अपने हुनर से बड़ा बनाऊंगा।
उदास होकर कुछ नहीं मिलेगा
जिंदगी को यूँ बर्बाद मत कर,
पहले तू खुद से प्यार कर और
हर हाल में पढ़ाई से मत डर.
खुद से प्यार स्टेटस

खुद में खुद को ढूँढ़ना आसान कहाँ है,
जिंदगी की सफर में परेशान सारा जहाँ है.
हर मुसीबत में रास्ता निकलता है,
जब इंसान खुद, खुद से मिलता है.
किसी से इतना भी प्यार मत करना,
वो छोड़ जायें, तो खुद से भी प्यार ना कर सको.
समय बड़ा ही मूल्यवान होता है,
जो समझ जाएँ वही धनवान होता है.
Attitude Self Love Quotes in Hindi
मुसीबत और संघर्ष में
कोई तुम्हारे साथ नहीं होगा,
खुद पर भरोसा रखोगे तो
कोई तुम-सा ख़ास नहीं होगा।
ऐसे रिश्तें को संभालने से
बेहतर तोड़ देना है,
जो आपको सुख नहीं,
दुःख और पीड़ा देता हो.
Beautiful Self Love Shayari

ना किसी से चाहत है,
ना किसी से वादा है,
बस अब पास मेरे जो भी है
वो हद से ज्यादा है.
खुद से मुझे प्यार है
यह जताना चाहता हूँ,
अपनों को ढेरों ख़ुशी देकर
यह बात बताना चाहता हूँ.
Attitude Self Love Shayari

कोशिश करने वालों को कभी-कभी
सफलता देर से मिलती है बेशक,
पर मैं बिना लड़े हार मान लूँ
इतना भी नहीं हूँ मैं कमजोर और बेबस।
खुद ही खुद को संभालना होगा,
बड़ी मतलबी ये दुनिया है दोस्तों
यहाँ बहते हुए पानी की तरह
खुद को हर आकार में ढालना होगा।
Self Love Shayari 2 Line

मेहनत इतनी करिये कि सपने साकार हो जाएँ,
काम ऐसा करो कि आपको खुद से प्यार हो जाएँ।
आसान जिंदगी का सफर नहीं होता है,
खुद से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं होता है.
अक्सर इंसान की पहचान,
खुद को पहचान लेने के बाद बनती है.
Attitude Self Love Status

इस कलयुग की महाभारत में जीत के लिए,
खुद ही कृष्णा और खुद ही अर्जुन बनना पड़ेगा।
हर सुबह जिसे आईने में देखते हो,
उस चेहरे की मुस्कुराहट कम मत होने देना।
Self Love Quotes in Hindi for Girl

अबला कहो या सबला कहो,
हम हर क्षेत्र में नजर आएंगे,
माँ-बाप को बड़ा गर्व होगा जब
हम अपना हुनर दिखाएंगे।
जब लड़कियाँ शिक्षित और
आर्थिक रूप से स्वतंत्र होंगी ,
तभी वे अपने जीवन को स्वाभिमान
और उत्साह के साथ जी पाएंगी।
सपने टूटे है तो क्या हुआ
हिम्मत तुझमें अभी बाकी है,
मंज़िल को पाने की जिद
आज भी तुझमें काफी है.
Self-love Quotes one Line

कुछ सपने जरूर टूटेंगे,
मगर खुद से नहीं रूठेंगे।
जिसे खुद से नहीं प्यार है,
उसका जीना ही बेकार है.
सबसे प्यार करो,
पर पहले खुद से प्यार करो.
पहले खुद को सम्भालिये,
फिर हसरतें बेहिसाब पालिये।
Self Love in Hindi
कोई किसी का ख़ास नहीं होता,
अब दूसरों पर विश्वास नहीं होता,
लोग तभी याद करते है
जब उनका टाइम पास नहीं होता।
ख्वाहिशों के बोझ के नीचे खुद को
इतना मत दबाओ कि चेहरे की
मुस्कान ही खो जाएँ।
किसी से गलती हो जाएँ तो उसे समझाओ,
क्योंकि यहाँ गलती सबसे होता है,
हर कोई इंसान ही तो है. यहाँ कोई
ईश्वर का अवतार नहीं है.
Self-love Quotes for Girls

कोई मुझे लाकर कुछ दे,
अब इसकी ख्वाहिश नहीं है,
मैं खुद के लिए कुछ करूँ
अब सिर्फ इसकी ख्वाहिश है.
अब लड़की लड़ सकती है,
वो कुछ भी कर सकती है,
उसे भी बड़े ख्वाब देखने दो
उसे रोको और टोको मत.
अगर आप सचमुच
स्त्रियों का सम्मान करते है,
तो उन्हें आर्थिक रूप से
निर्भर होने दीजिये।
Self Status in Hindi

अगर आप खुद के भीतर नफरत को पालते है.
तो आप अपने अंदर एक शत्रु को पाल रहे है.
लोगो को लगता है कि मैं काम में व्यस्त हूँ,
उन्हें क्या पता मैं जिंदगी के मजे लेने में मस्त हूँ.
क्रोध दूसरों को नुकसान पहुँचाने से पहले
स्वयं को नुकसान पहुँचाता है. क्रोध से बचे.
Self Improvement Self Love Quotes in Hindi

दूसरों में कमियां देखोगे,
तो खुद को बेहतर कैसे बना पाओगे,
मुसीबत को देखकर डरोगे
तो जीतने का साहस कहाँ से लाओगे।
अगर आप अपनी कमियों को देखकर,
उन्हें दूर करके, खुद को बेहतर बनाने
का प्रयास कर रहे है तो हकीकत में आप
खुद से बहुत प्यार करते है.
जब जीवन में आप किसी
लक्ष्य को पाने का प्रयास करते है,
तो आप स्वयं को बेहतर
बना रहे होते है.
खुद से प्यार करने पर सुविचार
जिंदगी में चाहे जो करों,
लेकिन खुद को भुलाकर
और ज़मीर को गिराकर
कुछ भी मत करना।
घर में शांति के लिए
झुकना पड़े तो झुक जाओ,
क्योंकि लड़ाई से काम और
दिमाग खराब ही होता है.
लोग क्या सोचते है,
इसकी चिंता ना करें,
आप सिर्फ अच्छा सोचे
क्योंकि यह आपकी नियंत्रण में है.
Self Love Status in Hindi for Whatsapp

मुस्कुराकर जिसने गमों को गले लगाया है,
उसने ही दुनिया को जीने का हुनर सिखाया है.
पैसों से खुशियाँ नहीं खरीदी जा सकती है,
यकीन ना आये तो बाजार में जाकर देख लो.
खुद के हुनर और मेहनत से खुद को ऐसा बनाये,
ये सारी दुनिया आपको और आपके काम को सराहे।
खुद को जो महत्व और सम्मान देता है,
उसे एक दिन सारी दुनिया सम्मान देती है.
Self Love Message in Hindi
हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा जवानी है
इसे रोकर और सोकर मत बिताओ।
इंसान को सहारे की जरूरत हमेशा होती है,
कभी माँ-बाप की, कभी दोस्तों की तो
कभी पत्नी या पति की तो कभी बच्चों की.
जिंदगी में यह कभी ना भूले।
किसी का दिल दुखाकर
ये जो तुम मुस्कुरा रहे हो,
इतना समझ लो मेरे दोस्तों
खुद की नजरों में खुद को गिरा रहे हो.
Positive Self Confidence Self Love Quotes in Hindi for Girl
दूसरों की मदत करने से पहले
खुद की मदत करें,
दूसरों को ज्ञान देने से पहले
खुद को ज्ञानी बनाये,
दूसरों से दोस्ती करने से पहले
खुद से दोस्ती करें,
और दूसरों से प्यार करने से पहले
खुद से प्यार करें।
झूठ भविष्य में मुसीबत खड़ा करता है,
इसलिए सच बोलना सीखिए। सच बोलेंगे
तो आपके आस-पास सिर्फ सच्चे लोग
ही रूक पाएंगे।
Self Love SMS in Hindi
कब तक मैं खुद को धोखा देता रहूँ,
जो मैं हूँ नहीं वही आईने में देखता रहूँ।
खुद को जो पहचान लेते है,
वे दूसरों का एहसान नहीं लेते है.
स्वाभाविक रूप से दुनिया का हर व्यक्ति खुद से प्यार करता है. ऐसा हो सकता है कि कोई कम तो कोई ज्यादा खुद से प्यार करता हो. इसे सीखने और सिखाने की जरूरत नहीं पड़ती है. जब इंसान खुद से प्यार करता है तो उससे पूरी दुनिया प्यार करती है. खुद से प्यार करने का मतलब खुद के स्वास्थ्य, खुद की शिक्षा और अच्छे विचार को बढ़ावा देना है.
जब स्वस्थ्य और शिक्षित होते है तो आप हमेशा उत्साहित रहते है और जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करते है. बहुत से लोग अपने लक्ष्य को पा लेते है लेकिन बहुत से लोग अपने लक्ष्य तक नहीं पहुँच पाते है. फिर भी वो जहाँ तक पहुँचते है वो किसी सफलता से कम नहीं होता है.
आशा करता हूँ यह लेख Self Love Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –