Romantic Love Shayari for Husband | पति के दिल को छूने वाली शायरी

Romantic Love Shayari For Husband – इस पोस्ट में पति के दिल को छूने वाली बेहतरीन शायरी दी गयी हैं. अपने पति से प्यार को जताने के लिए पोस्ट में दी गयी शायरी का उपयोग जरूर करें. इसमें आपको नये-नये शायरी मिलेंगे, जैसे कि Love Shayari for Husband, Romantic Shayari for Husband, Best Shayari for Husband, New Shayari for Husband, Heart Touching Shayari for Husband, Emotional Shayari for Husband, Deep Love Shayari for Husband आदि मिलेंगे.

Best Hindi Shayari for Husband

मेरा आज मेरा कल आप हो,
मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो,
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमको,
कुछ इतना दिल के करीब आप हो.


पास नही हो फिर भी तुम्हें प्यार करते हैं,
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते हैं,
दिल में कैसी तड़प हैं तुम से दूर रहने की,
हर बार तुम से मिलने की फ़रियाद करते हैं.


कबूल हो गई हर दुआ हमारी,
मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी,
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी.


परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं.


बार-बार तुम को परेशान करना अच्छा लगता हैं,
जान कर भी हर बात से अनजान बनना अच्छा लगता हैं,
बस करते रहो आप प्यार का इकरार पे इकरार,
इसलिए सुन के भी अनसुना कर देना अच्छा लगता हैं.


यादों की बरसात लिए,
दुआओं का सौगात लिए,
दिल की गहराई से,
चाँद की रौशनी से,
फूलों के कागज पर
आपके लिए सिर्फ तीन लफ़्ज…
I Love You


जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी.


इस कदर हमारी चाहत का इम्तिहान मत लीजिए,
क्यों हो खफ़ा, ये बयां तो कीजिये,
अगर हो गई है कोई खता,
यूँ याद न करके, सज़ा तो ना दीजिये.


आप नही तो जिन्दगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे ,
वरना आपका ये हमसफ़र अकेला रह जाएगा.


तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं,
तेरी साँसों से मिलकर तेरी ख़ुशबू बन जाऊं,
फ़ासले ना रहे हम दोनों के दरमियाँ कोई,
मैं, मैं ना रहूँ बस तुम बन जाऊं.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles