Types of Wife Shayari in Hindi | पत्नी प्रकार पर शायरी

Types of Wife Shayari in Hindi – इस आर्टिकल में पत्नी के प्रकार पर शायरी दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े. आशा करता हूँ आपको पसंद आयेंगे.

स्त्री हो या पुरूष सबकी सोच अलग-अलग होती है. लेकिन पत्नी ( Wife ) की सोच बड़ी ही विचित्र होती है. इनकी बातों पर कभी बहुत ज्यादा गुस्सा तो कभी बहुत ज्यादा प्यार आता है. कभी इनकी बातों में इनकी मासूमियत भी नजर आती है. पुरूष की जीवन में जब पत्नी आती है तो उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है. लेकिन जीवन पूरा-पूरा सा लगता है.

जैसे जीवन के सफर में उतार-चढ़ाव आता है. वैसे ही पति-पत्नी के रिश्तों में भी उतार-चढ़ाव आता है. लेकिन दोनों को धैर्य और बुद्धिमानी से काम लेना चाहिए. वह रिश्ता सुख देता है जिसकी बुनियाद में प्रेम होता है. इसलिए एक-दुसरे का हमेशा ध्यान रखे, सम्मान करें और प्यार दें.

Types of Wife Shayari in Hindi

पत्नियों के स्वभाव के अनुसार उनके प्रकार पर हंसी-मजाक भरे शायरी दिए हुए है. इन शायरी को पढ़े और आनन्द ले. इन्हें दिल पा ना ले.

मॉडर्न पत्नी | Modern Wife

मैं बाहर जाकर कमा सकती हूँ,
मगर घर में खाना नही पका सकती हूँ.


आलसी पत्नी | Lazy Wife

सुबह-सुबह उठाकर मत सजा दो,
किचन में जाकर खुद चाय बना लो.


अगर सुबह-सुबह चाय बनाकर पिला नही पायेंगे,
तो आप किस तरह से मेरे लिए चाँद-तारे लायेंगे.


धमकाने वाली पत्नी | Bully Wife

हे प्राणनाथ, जीवन एक धर्म युद्ध है, लड़ना पड़ेगा,
माँ और बीबी में से तुमको किसी एक को चुनना पड़ेगा.


कान खोलकर सुनवा दूँगी,
बेवफाई किये तो दीवार में चुनवा दूँगी.


इतिहास पसंद पत्नी | History Likes Wife

मुझे तुम्हारे खानदान के बारे में सब पता है,
पत्नी से जो पति बहस करें, ये उसकी खता है.


भविष्यवाचक पत्नी | Prophetic Wife

मुझ जैसी पत्नी तुमको सात जन्मों में नही मिलेगी,
जितनी सेवा मैं कर देती हूँ उतना कोई और नही करेगी.


भ्रमित पत्नी | Confused Wife

ये कैसा पहन लिए हो जामा,
तुम आदमी हो या पजामा.


स्वार्थी पत्नी | Selfish Wife

जब आप से सोने का हार पाऊँगी,
तब आपके मामा यहाँ शादी में जाऊँगी.


अर्थशास्त्री पत्नी | Economist Wife

ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सब घर पर करते हो,
फिर तुम यह बताओ, इतना पैसा कहाँ खर्च करते हो.


आज्ञाकारी पत्नी | Obedient Wife

आप की आज्ञा हो तो पैर दबाऊं,
स्वामी, आज खाने में क्या बनाऊं.


धार्मिक पत्नी | Religious Wife

आपको थोड़ा सुबह उठना चाहिए,
स्नान करके पूजा-पाठ करना चाहिए.


शक्की पत्नी | Suspicious Wife

आज कल हर दिन आप लेट आ रहे है,
घर से बाहर क्या-क्या गुल खिला रहे है.


बातूनी पत्नी | Talkative Wife

शादी के बाद काम में कितना व्यस्त रहते हो,
बताओ क्यों? तुम मुझे बड़ा कम बात करते हो.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles