नए साल पर जोक्स और चुटकुले | New Year Jokes and Chutkule in Hindi

Dosti Happy New Year Funny Shayari

आँसू तेरे निकले और आँखें मेरी हों,
दिल तेरा धड़के और धड़कन मेरी हो,
खुदा करे दोस्ती अपनी इतनी गहरी हो जाये
कि लोग तुझे पीटें और गलती मेरी हो।
हैप्पी न्यू ईयर 2024


ऐ दोस्त देखा तुझे तो रूह खुश हो गई,
एक कमी थी वो भी पूरी हो गई,
पागल हैं वो लोग जो कहते हैं कि
चिम्पाजी की आखिरी नस्ल कहीं खो गई।
Happy New Year My Lovely Friend


Funny Jokes on New Year

माँ कह रही हैं…
आज साल का आखिरी दिन
हैं नहा लो…
.
.
.
कल बोलेंगी साल का पहला
दिन है नहा लो….
.
.
ऐसा थोड़ी होता है माँ…
हैप्पी न्यू ईयर


साल के आखिरी दिनों में लोग
ऐसे माफ़ी माँगते हैं जैसे…
.
.
.
नए साल पर सब कुछ छोड़कर
सन्यास लेके हरिद्वार जा रहे हैं।


न्यू ईयर जोक्स

एक बुरी खबर है
मुझे भूल जाना प्लीज
मैं कुछ दिनों के बाद तुम्हें हमेशा के लिए
छोड़कर चल जाऊँगा…
.
.
.
.
तुम्हारा अपना पुराना साल।
Happy New Year 2024


प्रेमिका – जानू हम न्यू ईयर के दिन पार्टी करेंगे।
प्रेमी – ओह नहीं, मेरी बीवी बीमार है
मुझे उसे अस्पताल ले जाना है।
प्रेमिका – क्या तुम शादीशुदा हो?
प्रेमी – हाँ।
प्रेमिका – क्या तुमने मुझे धोखा दिया हैं?
प्रेमी – नहीं, मैने तो पहले ही बताया था ना
कि मेरे घर एक मुसीबत है।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles