Advance Happy New Year Shayari Wishes SMS Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में एडवांस हैप्पी न्यू इयर शायरी विशेस मेसेज इमेज आदि दिए हुए है.. यदि आप किसी को नये साल की अग्रिम बधाई देना चाहते है तो इसे पूरा जरूर पढ़े और इन बेहतरीन शायरी को भेजकर बधाई दें.
अमीर हो या गरीब हर कोई नये साल को लेकर काफी उत्साहित हो जाता है. लोग नये वर्ष को स्पेशल बनाने के लिए कुछ न कुछ नया करते है. बहुत से लोग ऐसे होते है तो अति उत्साहित होकर अपने दोस्तों, परिवार वालों को, रिश्तेदारों को नये वर्ष की अग्रिम बधाई भेजते है. अग्रिम बधाई का विशेष महत्व होता है. क्योंकि नये साल पर इतने बधाई सन्देश आते है कि सब के समान लगते है और लोग फॉर्मेलिटी में केवल रिप्लाई कर देते है. जब आप किसी 2-3 दिन पहले Happy New Year का सन्देश भेजते है तो आप उसके दिलों दिमाग में घर कर लेते है.
Advance Happy New Year Shayari
अच्छे लोगो को हम दिल में रखते है,
उनकी खुशियों के लिए हर दर्द सहते है,
कोई हमसे पहले विश ना कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते है.
Happy New Year in Advance
जो बीतना था वो बीत गया,
आने वाला नया साल है,
हमने तो कर दिया एडवांस में विश
क्या आपको हमारा ख्याल है.
Happy New Year 2022 in Advance
Advance Happy New Year Image
अब ना कोई आपकी लाइफ में बवाल हो,
हर दिन आपका बीएस खुशहाल हो,
ख़ूब चमके किस्मत आपकी
इतना अच्छा आपका 2022 का आने वाल साल हो.
Advance Happy New Year
तारीख़ बदल गई है,
मत बदल जाना आप,
आपको सब नया चाहिए,
मुझे वही पुराने आप.
Happy New Year 2022 in Advance
Advance Happy New Year Shayari in Hindi
शेर कभी छुप कर शिकार नही करते,
बुजदिल कभी खुलकर वार नही करते,
हम तो वो है जो हैप्पी न्यू ईयर बोलने के लिए
एक जनवरी का इंतजार नही करते.
Happy New Year in Advance
नव मन नव तन नव जीवन ले,
आओ नूतन वर्ष मनाओ,
नव पथ नव गति नव चाह लिए
नव आशा का हर्ष मनाओ.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
Advance Happy New Year Wishes in Hindi
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको आने वाला साल
हम ने ये एडवांस में पैगाम भेजा है.
Happy New Year in Advance
दुख का एक लम्हा भी किसी के पास न आयें,
खुदा करे कि नया साल सबके लिए खुशियाँ लायें.
Happy New Year 2022 in Advance
New Year Shayari in Advance in Hindi
भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
नव वर्ष से पहले भेज रहे है ढेरों खुशियाँ
हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल.
Wish you very Happy New Year in Advance
नई उमंग, नया साल
देने आपको खुशियों की बहार,
जल्द आ रहा है आपके द्वार
नये साल के लिए हो जायें तैयार.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
जाने वाला साल गया अब,
आने वाले साल को गले से लगा लो,
भुला के सारे दुखों को अपने
दिल से अब मुस्कुरा लो.
Wish you very Happy New Year 2022 in Advance
आपके सारे गम खुशियों में तौल दूँ,
आपने सारे राज आपके सामने खोल दूँ,
कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही आपको
हैप्पी न्यू ईयर बोल दूँ.
इसे भी पढ़े –