New Shayari (न्यू शायरी) – इस पोस्ट में आपको न्यू शायरी (New Shayari), लेटेस्ट शायरी (Latest Shayari), ट्रेंडी शायरी (Trendy Shayari) आदि मिलेंगे. इसे आप अपने फेसबुक पेज और व्हाट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं. यहाँ पर आपको बहुत अच्छे-अच्छे और नये शायरी (Nye Shayari) मिलेंगे जो आपके दिलो को छू लेंगी. इसमें केवल अच्छे शायरी को ही डाला जाता हैं. मैं आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आये और आप एन्जॉय करे.
बेस्ट और कूल न्यू शायरी (Best and Cool New Shayari)
चल आज तू मुझे अपना रहनुमा बना दे,
इसी बहाने मेरी ज़िन्दगी भी ख़ुशनुमा बना दे.
—
टूट जाता है गरीबी में वो रिश्ता, जो ख़ास होता हैं,
हजारों अपने मिलते हैं जब पैसा पास होता हैं.
—
अपनी तकदीर की आजमाइश ना कर,
अपने गमो की नुमाइश ना कर,
जो तेरा हैं तेरे पास खुद आएगा,
रोज-रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर.
—
ज़िन्दगी सुंदर हैं, पर सबको जीना नही आता,
हर चीज में नशा है, पर पीना नही आता,
सब मेरे बगैर जी सकते हैं
बस मुझे ही किसी के बिना जीना नही आता.
—
तेरे वादे का तू जाने, मेरा वो ही इरादा हैं…
जिस दिन साँस छूटेगी, उसी दिन आस टूटेगी…
—
रात गुमसुम हैं मगर ख़ामोश नही,
कैसे कह दूँ आज फिर होश नही,
ऐसे डूबा हूँ तेरी आँखों की गहराई में,
हाथ में जाम हैं मगर पीने का होश नही…
—
वो छोड़ के गये हमें,
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
ख़ुदा ने कहा, इसमें उनका कोई कसूर नही,
ये कहानी तो हमने लिखी ही अधूरी थी…
—
चाहने की वजह कुछ भी नही…
बस इश्क की फितरत हैं, बे-वजह होना…
—
ज़िन्दगी गुजर गई सारी
कांटो की कगार पर…
फूलो ने मचाई भी भीड़
तो आ के मज़ार पर…
—
आज ख़ुदा ने फिर पूछा
तेरा हँसता चेहरा उदास क्यूँ हैं,
तेरी आँखों में प्यास क्यूँ हैं
जिस के पास तेरे लिए वक्त नही,
वही तेरे लिए खास क्यूँ हैं.
—