Happy New Year Jokes Shayari in Hindi
खूबसूरती दिखती है सिर्फ साली में,
भूखे को खाना खिलाओं थाली में,
जो मुझे हैप्पी न्यू ईयर ना बोले
वो जाकर गिर पड़े किसी नाली में।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
इस साल मेरी दुआएं काम आएँगी तो रख लेना,
मैं आपका गुरुर रख लूँगा,
मगर अब नए साल से पंगा लिया मुझसे कभी
तो सच में इस बार आपका मुझ तोड़ दूँगा।
Happy New Year 2024
New Year Chutkule in Hindi
संकल्प –
आप सबको बता देना चाहता हूँ कि
मैं आने वाले नए साल के लिए
कोई संकल्प वगैरह नहीं करनेवाला…
.
.
.
.
क्योंकि
.
.
अपनी बिगड़ने की उम्र तो अब रही नहीं…
.
.
और
.
.
सुधरने की तो बिल्कुल भी नहीं।
हैप्पी न्यू ईयर
हम इस वर्ष 2024 के अंतिम महीने में आ गए हैं,
जाने जनजाने में अगर मुझसे कोई गलती हुई तो…
.
.
.
.
तो क्या… नए साल 2024 में भी तैयार रहना,
क्योंकि साल बदल रहा है, हम नहीं।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
New Year Funny Status in Hindi
अबकी बार आलसियों की भरमार,
नए साल का पहला दिन वो भी रविवार।
Happy New Year 2024
कुछ लोग ऐसे खुश हो रहे हैं जैसे कल,
नया साल नहीं… नई साली आने वाली हैं।
हैप्पी न्यू ईयर
मेरे दिल में रहने वालों अब तो किया दे दो,
साल का आखिरी महीना भी खत्म होने वाला हैं।
Happy New Year 2024
बहुत रूठा-रूठा सा लग रहा है नया साल,
जिसे देखो वही मनाने में लगा हुआ हैं।
Happy New Year Jokes in Hindi 2024
निमंत्रण पत्र –
मेरी तरफ से 31 दिसंबर को शाम 7 बजे से
मेरे घर पर प्रोग्राम रखा गया हैं, आप सब
फैमिली के साथ आ सकते हैं जिसमें आपको
पोहा-कचोरी, चना मसाला, कढ़ाई पनीर,
तंदूरी पराठा, गोभी पराठा, मलाई कोफ्ता,
पनीर टिक्का, कोल्ड ड्रिंक, पिज़्ज़ा, स्प्रिंग रोल,
गुलाब जामुन, आइसक्रीम आदि
.
.
.
.
से होने वाली बीमारियों के बारें में
जानकारी दी जाएगी।
शुक्रिया हँसिये, हँसायें और खुश रहिये।
Happy New Year
Happy New Year 2024 Jokes in Hindi
साल के अंत में मेरी हर गलती ये
समझकर माफ़ कर देना दोस्तों कि…
.
.
.
.
तुम कौन-से दूध के धुले हो,
तुमसे गलती नहीं होती क्या ?
हैप्पी न्यू ईयर