नये साल पर मोटिवेशनल शायरी | New Year Motivational Shayari Status

Happy New Year Motivational Inspirational Success Shayari Status Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में नये साल पर मोटिवेशनल शायरी स्टेटस इमेज आदि दिए हुए है।

युवाओं के पास बड़ी ऊर्जा होती है। यदि वे अपने ऊर्जा को सही कार्य और सही दिशा में लगा देते है तो सफलता की उंचाईयों को छू लेते है। युवाओं को जीवन में आगे बढ़ते वक़्त अपने स्वास्थ्य और चरित्र का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि बड़े लक्ष्य हासिल करने में इनका महत्वपूर्ण योगदान होता है। सीखने की उम्र कभी खत्म नहीं होती है इसलिए हमेशा सीखते रहे और पढ़ते रहे।

नये साल पर खुद में नई ऊर्जा भरकर अपने लक्ष्य (मंजिल) की तरफ लगातार बढ़ते रहे। अपनी कमियों को सुधारते रहे। खुद को बेहतर बनाते रहे। आपके लिए इस लेख में कुछ बेहतरीन न्यू ईयर मोटिवेशन शायरी स्टेटस (New Year Motivational Shayari Status) दिए हुए हैं।

New Year Motivational Shayari

New Year Motivational Shayari
New Year Motivational Shayari | न्यू ईयर मोटिवेशनल शायरी

नव वर्ष को मुस्कुराकर गले लगा लो,
दुःख भरी यादों को दिल से भुला दो,
जिंदगी में उदास होकर क्या मिलेगा
उम्मीद का इक नया दीया जला लो।
Happy New Year 2024


जब छोटा दिखाने के लिए ताने कसता है,
जब तुम्हारी असफलता पर कोई हँसता है,
उसे पता नहीं इंसान का वक़्त बदलता है,
सूरज घोर-अंधेरों से लड़कर निकलता है।
Happy New Year


नये साल में इक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएं,
हौसलों से अपनी मंजिल पर पहुँच कर दिखाएं,
जो ख्वाब आँखों तक ही सिमट कर रह गया है
चलिए नव वर्ष में उसे हकीकत में बदल कर दिखाएं।
Happy New Year


New Year Motivational Status

New Year Motivational Status
New Year Motivational Status | न्यू ईयर मोटिवेशनल स्टेटस

मंजिल तक पहुँचना है तो दूरियाँ नहीं देखते,
जहाँ उम्मीद हो वहाँ मजबूरियाँ नहीं देखते।


दुःख का एक लम्हा भी आपके पास ना आये,
ईश्वर करे कि नया साल आपको रास आये।


जीवन में कुछ नया करने के लिए आज से बेहतर कुछ नहीं,
क्योंकि कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं।


नये साल पर मोटिवेशनल शायरी

नये साल पर मोटिवेशनल शायरी
नये साल पर मोटिवेशनल शायरी | Naye Saal Par Motivational Shayari

नये साल पर कुछ नया सोचकर देखे,
अपनों से दिल की बात बोलकर देखे,
आँखें बेवजह ही सपने नहीं देखती हैं
अपने हौसलों को फिर से टटोलकर देखे।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं


काम ऐसा करो कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा बढ़ाओ कि निशान बन जाए
इस दुनिया में जिंदगी हर कोई काट लेता है
पर जिंदगी जियो ऐसे कि मिसाल बन जाए।
Happy New Year 2024


नये साल पर मोटिवेशनल स्टेटस

उम्मीद खुद से रखो कभी औरों से नहीं,
यहाँ खुद के सिवा कोई किसी का नहीं।


चल जिंदगी नये साल पर नई शुरुआत करते है,
जो उम्मीद गैरों से की थी वो अब खुद से करते है।


पंख ही काफी नहीं है आसमानों के लिए,
हौसला भी चाहिए ऊँची उड़ानों के लिए।


New Year Inspirational Shayari in Hindi

New Year Inspirational Shayari in Hindi
New Year Inspirational Shayari in Hindi | न्यू ईयर इंस्पिरेशनल शायरी इन हिंदी

नहीं चल पायेगा वो एक पग भी,
भले बैसाखियाँ सोने की दे दो,
सहारे की जिसे आदत पड़ी हो,
उसे हिम्मत खड़े होने की दे दो।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं


नव वर्ष पर खुद से ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भले रूठे पर हिम्मत ना टूटे
खुद का मजबूत इतना इरादा करो।


New Year Inspirational Status in Hindi

तरक्की की दौड़ में उसी का जोर चल गया,
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया।


मेहनत से अमीर बनने की सोचो,
खुद के पैरों से चलने की सोचो।


Happy New Year Motivational Shayari

Happy New Year Motivational Shayari
Happy New Year Motivational Shayari | हैप्पी न्यू ईयर मोटिवेशनल शायरी

समस्याएं जब आती है,
साथ में समाधान भी लाती हैं,
पुराना साल जाता है
तभी नया साल आता है।


अँधेरी है रात तो क्या,
ऊँचे हैं ख्वाब तो क्या,
जूनून भी तो रखता हूँ
आसमान में उड़ने का।


New Year Success Shayari

अपने सादगी को यूँ ही बनाये रखना,
उत्साह का दीया हमेशा जलाये रखना,
चलते-चलते एक दिन मंजिल मिल जाएगी
आगे बढ़ने का हौसला हमेशा बनाये रखना।


परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
जिमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।


न्यू ईयर मोटिवेशनल शायरी

जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना,
सोच पक्की और कदमों में रफ़्तार रखना,
सफलता मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें
बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना।


ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता,
जो टूट जाए वो संकल्प नहीं होता,
हार को लक्ष्य से दूर ही रखना मेरे दोस्त,
क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता।


आज के दौर में ज्यादातर युवा नौकरी या व्यवसाय करने की सोचते है। लेकिन प्रतिस्पर्धा के कारण सफलता देर से मिलती है या बहुत से युवा असफल भी हो जाते है। असफल सिर्फ वही होते है जो कोशिश करना छोड़ देते हैं। अन्यथा सभी अपने जीवन में कुछ ना कुछ ढंग का कर लेते है। व्यक्ति की बुरी आदतें ही उसकी असफलता का कारण बनती है।

खुद को उत्साहित करने का सबसे अच्छा तरीका है अच्छी और मोटिवेशनल किताबें पढ़ना। महापुरुषों की जीवनी पढ़ना। जब आप महापुरुषों के संघर्षों के बारें में पढ़ेंगे तो आपको लगेगा कि हमारे जीवन में कम चुनौतियाँ है। किताब पढ़ने से आपकी सोचने और समझने की क्षमता बढ़ने लगती है। महत्मा गाँधी पढ़ने में बहुत अच्छे नहीं थे लेकिन उन्होंने सत्य और अहिंसा की ताकत पूरे विश्व को दिखा दी। सत्य शुरुआत में परेशानिया पैदा करता है लेकिन बाद में सबकुछ अच्छा और चमत्कारी ढंग से होता है।

अगर आप सोच नहीं पा रहे है कि जीवन में क्या करें? तो घर छोड़कर बाहर निकलिए और देखिये दुनिया क्या कर रही है। तब भी कुछ समझ में ना आये तो कोई नौकरी कर लीजिये। जेब में जब पैसे होंगे तो आत्मविश्वास बढ़ेगा। आत्मविश्वास बढ़ेगा तो दस नए अवसर भी दिखाई देंगे। हार मानकर बैठिये मत। यह मत सोचिये मैं नहीं कर सकता है बल्कि यह सोचिये कि मैं क्या कर सकता हूँ? अगर कुछ नहीं कर सकते है तो कुछ टेक्निकल सीखने का प्रयास करें।

आशा करता हूँ आपको यह लेख Happy New Year Motivational Inspirational Success Shayari Status Image Photo in Hindi जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles