Happy New Year Jokes and Chutkule Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में नये वर्ष ( न्यू ईयर ) पर जोक्स और चुटकुले दिए हुए हैं।
नया साल अपने संग नई उम्मीदें और नये सपने लेकर आता हैं। इंसान के हृदय में हजारों ख्वाहिशें पलती है और उसे उम्मीद होता है कि इस साल कुछ ख्वाहिशें जरूर पूरी होंगी। ख्वाहिशों के पूरा होने से ख़ुशी मिलती है। खुश रहना और मुस्कुराना किसी खजाने से कम नहीं होता है। नये साल पर इन बेहतरीन जोक्स और चुटकुलों को जरूर पढ़े। आशा करता हूँ आपको ख़ुशी का इक खजाना जरूर मिलेगा।
New Year Jokes in Hindi

इस नव वर्ष में अगर कोई
आपको बेवकूफ कहे तो
गुस्सा मत होना…
दुखी मत होना…
परेशान मत होना…
अफ़सोस मत करना…
रोना भी नहीं…
और डरना भी नहीं…
हिम्मत से कुर्सी पर बैठना
और ठंडे दिमाग से सोचना।
.
.
.
.
आखिर ये बात पता कैसे चला उसे…
Happy New Year 2025
एक तो आप मुस्कुराते बहुत हो,
फिर दूसरा शर्माते बहुत हो,
दिल चाहता है आप को
Happy New Year 2025 के दावत पर बुलाऊँ
मगर सुना है, आप खाते भी बहुत हो।
दावत कैंसिल और नये साल के ढेरों बधाई।
Happy New Year Funny Shayari in Hindi

दोस्तों, दुआ करो नया साल
मुझे कुछ इस तरह रास आएं,
मेरी शादी का रिश्ता लेकर खुद
मेरी सास और ससुर आएं।
हैप्पी न्यू ईयर 2025
एक तरफ नये साल की ख़ुशी,
तो दूसरी तरफ इसम आने का गम,
न्यू ईयर की करे पार्टी दोस्तों,
या फिर एग्जाम की तैयारी करें हम।
Happy New Year 2025
समोसे सी नमकीन,
जलेबी सी मिठास हो तुम,
काल दूर थे तुम जितने,
उतने ही पास हो तुम,
कुछ और ना समझना,
ये नए साल की मुबारकबाद है
क्योंकि हम सबके लिए 2025
से भी ज्यादा ख़ास हो तुम।
Happy New Year 2025
Happy New Year Jokes
आप सभी से अनुरोध है कि
ये साल अभी कुछ घंटे पहले ही
पैदा हुआ है और ठंड भी बहुत है,
इसे ठंड से बचा कर रखे देखना पिछले
साल से पूरा एक दिन ज्यादा चलेगा।
हैप्पी न्यू ईयर 2025
जब किसी की तरफ दिल झुकने लगे
बात आकर जुबां पर रूकने लगे तो
उस ब्लॉक कर देने का रे बाबा
लाइफ में टेंशन नहीं पालने का
वैसे भी नया साल आ रहा है।
Happy New Year
नए साल पर जोक्स
इतना खुश ना हो जाओ यारों
सिर्फ यह साल बदलेगा,
जिंदगी, रिश्तेदार, दोस्त, शक्ल
और सिंगल किस्मत वही रहनी हैं।
नव वर्ष की शुभकामनाएं
चाइना का माल और
अपने वाला नया साल,
कैसा होगा कोई नहीं बता सकता।
हैप्पी न्यू ईयर
नये साल पर चुटकुले

गलती से भी 31 दिसंबर की रात
11:59 pm पर टॉयलेट मत जाना।
.
.
.
नहीं तो सीधे अगले साल ही बाहर निकलेंगे।
व्हाट्सऐप यूनिवर्सिटी द्वारा जनहित में जारी।
हैप्पी न्यू ईयर
एक दोस्त – कम पीना जिगर के छल्लो…
आज साल का आखिरी दिन है।
जिंदगी का नहीं…
दूसरा दोस्त – आज मत रोक दोस्त
आज रात इंडिया को सबसे ज्यादा
अंग्रेजी बोलने वाला देश बनाना हैं।