NEET प्रेरणादायक शायरी स्टेटस | NEET Motivational Shayari Status Quotes in Hindi

NEET Exam Motivational Shayari Status Quotes Thoughts Image in Hindi – इस आर्टिकल में नीट ( NEET ) प्रेरणादायक शायरी स्टेटस कोट्स थॉट्स इमेज आदि दिए हुए है.

NEET का फुलफॉर्म National Eligibility Entrance Test होता है. अगर आप अपने आँखों में डॉक्टर बनने का ख्वाब सजाएं हुए है तो आपको यह परीक्षा पास करना पड़ेगा। तभी आप भारतीय मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में MBBS और BDS प्रोग्राम में दाखिला से सकते है. NEET को पहले AIPMT- All India Pre-Medical Test के नाम से जाना जाता था.

NEET की योग्य क्या होती है ? – नीट ( NEET ) की परीक्षा देने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. छात्र 12वीं कक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जीवविज्ञान /जैव प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी में 50% अंक प्राप्त किया हो. अन्य वर्ग ओबीस/एससी/एसटी के लिए 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 17 वर्ष और अधिकत्तम 25 वर्ष होनी चाहिए। SC/ST/OBC वर्ग को उम्र में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

हर क्षेत्र में प्रतियोगिता दिनों दिन बढ़ रही है. अगर आप भारत के अच्छे मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाना चाहते है तो इसके लिए आपको कड़ी मेहतन करनी पड़ेगी। पूरे भारत में करोड़ो छात्र NEET की तैयारी करते है. बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए धैर्य, एकाग्रता और परिश्रम की जरूरत होती है. हमारे अच्छे गुण लक्ष्य को प्राप्त करने में मदत करते है.

NEET Shayari in Hindi

NEET Shayari in Hindi
NEET Shayari in Hindi | नीट शायरी इन हिंदी

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।


NEET Exam Motivational Shayari in Hindi

NEET Exam Motivational Shayari in Hindi
NEET Exam Motivational Shayari in Hindi | नीट एग्जाम मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी | NEET शायरी

हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।


NEET Status in Hindi

NEET Status in Hindi
NEET Status in Hindi | नीट स्टेटस इन हिंदी

कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल लेते हैं,
जब कुछ करने का जूनून लेकर घर से चल देते है.


NEET Exam Motivational Status in Hindi

NEET Exam Motivational Status in Hindi
NEET Exam Motivational Status in Hindi | नीट एग्जाम मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी

तुम्हारी सोच से ज्यादा मेहनत करता हूँ मैं,
इसलिए किस्मत पर भरोसा नहीं करता हूँ मैं.


NEET Motivational Quotes in Hindi

NEET जैसे बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए
पढ़ाई में एकाग्रता और निरंतरता जरूरी है.
घड़ी देखकर पढ़ाई ना करें, स्मार्ट पढ़ाई करें।
थोड़ा पढ़े और ज्यादा समझे।


चमत्कार केलव फिल्मों में होता है,
अगर असल जिंदगी में चमत्कार
करना चाहते है तो आपको उसके लिए
खूब परिश्रम करना पड़ेगा।


नीट प्रेरणादायक शायरी

यह मत सोचिये कि आप कितना कठिन परिश्रम कर रहे है. यह सोचिये कि सफलता मिलने के बाद कितना बड़ा पद मिलेगा। डॉक्टर को धरती का दूसरा भगवान कहा जाता है. आप एक डॉक्टर बनकर अच्छा पैसा भी कमाते है और जन सेवा भी करते है. बहुत से डॉक्टर गरीबों को मुफ्त में परामर्श और इलाज का खर्च उठाते है. अच्छे-अच्छे नेता, अधिकारी आपसे मिलने के लिए आपकी अनुमति लेते है.

इस लेख में नीट प्रेरणादायक विचार, नीट प्रेरणादायक शायरी, नीट प्रेरणादायक स्टेटस, NEET Motivational Shayari in Hindi, NEET Motivational Status in Hindi, NEET Motivational Quotes in Hindi, NEET उत्साहवर्धक शायरी आदि दिए हुए है.

जिसके चेहरे पर मुस्कान और पाँव में छाला होगा,
लाखों में इक वही NEET की सफलता पाने वाला होगा।


लक्ष्य बड़ा बनाकर खुद पर विश्वास कर,
मंजिलें चारो तरफ हैं रास्तों की तलाश कर.


नीट प्रेरणादायक स्टेटस

अगर कठिनाइयों से जिंदगी का आगाज हो,
तो कुछ ऐसा करो कि खुद को खुद पर नाज हो.


कोई लक्ष्य बड़ा नहीं,
जीता वही जो डरा नहीं।


नीट प्रेरणादायक सुविचार

इस दुनिया में सबसे कीमती
इंसान का जीवन है, इसे बचाने से
बेहतरीन काम और क्या हो सकता है?


NEET Shayari

डॉक्टर बनने का ख्वाब देखा है,
तो दिन-रात जगना पड़ेगा,
खुद को बेहतर बनाने के लिए
खुद से ही लड़ना पड़ेगा।


NEET की परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से इतना कहना चाहूँगा। आपने खुद को एक कठिन लक्ष्य दिया है इसलिए आगे आपका जीवन आसान होगा। जो अपने जीवन में खुद को छोटा या कमजोर लक्ष्य देते है उन्हें जिंदगी में आगे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

एक छात्र वो चाहे जिस क्षेत्र में तैयारी कर रहा हो. उसे सिर्फ 2-5 वर्ष तक अपने जीवन के हर प्रकार के सुख का त्याग कर देना चाहिए। अर्जुन की तरह उसे सिर्फ मछली की आँख दिखनी चाहिए। तभी आप इस प्रतियोगिता के दौड़ में सफलता पा सकेंगे। साहसी बनिए आपकी किस्मत आपकी दासी बन जायेगी। जो चाहेंगे वो अपनी जिंदगी में पाएंगे।

आशा करता हूँ आपको यह लेख NEET Motivational Shayari Status Quotes Thoughts Image in Hindi जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles