Medicine Dawa Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन दवा शायरी स्टेटस कोट्स इमेज दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.
आज के दौर में, दवा इंसान के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चूका है. थोड़ी सी तकलीफ होती है तो हम तुरंत दवा लेते है. जैसे सिर दर्द हुआ तो दवाई, जुकाम हुआ तो दवाई, नींद नही आई तो दवाई, फिट रखने की दवाई आखिर कर क्या रहे हो भाई.
अपने स्वास्थ और फिटनेस पर ध्यान दे. प्रतिदिन योग, कसरत, व्यायाम जरूर करें. इसे आपका शरीर स्वस्थ और सुंदर बनेगा. दवाओं से दूरी बनी रहेगी और आप जीवन में तरक्की करेंगे.
दवा शायरी
उसने मुस्कुराकर इस अदा से दवा दी,
ऐसा लगा जैसे ग़लतफ़हमी को हवा दी.
दवा दो, दुआ दो या सब कुछ वार दो,
कुछ मर्ज ठीक नही होते अगर प्यार न दो.
मोहब्बत को हवा दो,
दुआ दो और दवा दो,
इतनी भी नफरत मत करो,
कि किसी को बद्दुआ दो.
Dawa Shayari
दवाईयों के बैशाखी पर जीवन को संवारा है,
नई अविष्कारों ने छीन लिया बचपन हमारा है.
वो ज़हर देते तो सबकी निगाह में आ जाते,
तो यूँ किया कि मुझे वक्त पे दवा ना दी.
अख्तर निजामी
मेरे दुःख की कोई दवा न करो,
मुझ को मुझ से अभी जुदा न करो.
सुदर्शन फ़ाखिर
Dawa Status in Hindi
महँगाई के दौर में दुआएं मिल जाएँ तो काफी है,
दवाएं तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती है.
अपनों पर भी उतना ही विश्वास रखो,
जितना दवाईयों पर रखते हो,
बेशक कड़वे होंगे,
पर आपके सेहत के लिए फायदेमंद होंगे.
बेकार के ख्व़ाब आँखों में ऐसे बस जाती है,
बिना दवाई खाएं रात को नींद नही आती है.
Medicine Shayari
जिन्दगी ने मेरे मर्ज का एक बढ़िया इलाज बताया,
वक्त को दवा कहा और ख्वाहिशों का परहेज बताया.
हार को जीत की इक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये श्रीमान जी यूँ लगा
जैसे तकलीफ़ को कुछ दवा मिल गई.
लोग कहते है, जो दर्द देता है वही दवा देता है,
पता नही फ़िजूल की बातों को हवा कौन देता है.
Medicine Status in Hindi
मोहब्बत की हवा और मेडिकल की दवा,
इंसान की तबियत बदल देती है.
जिन्दगी है चार दिन की, गिला न कीजिये,
दवा, जहर, जाम, इश्क जो मिले मजा लीजिये.
हर दर्द की दवा यहाँ पर है,
अगर हार के बाद जीत का हौसला रख सको.
Ishq Ki Dawa Shayari
माना मेरी मोहब्बत में कोई कसर है,
तेरे मुस्कुराने का मेरे चेहरे पर दिखता असर है.
दुआ और दवा से क्या फ़ायदा होगा,
जिसने इश्क़ का मर्ज पाल रखा हो.
दवा पर शायरी
दर्द भी वो दर्द जो दवा बन जाये,
मुश्किलें बढ़ें तो आसान बन जाये,
जख्म पा कर सिर झुका देता हूँ
जाने कौन पत्थर खुदा बन जाये.
ना कर तू इतनी कोशिशें,
मेरे दर्द को समझने की,
पहले इश्क़ कर फिर चोट खा,
फिर लिख दवा मेरे दर्द की.
Mariz Shayari Hindi
ऐसे माहौल में दवा क्या है और दुआ क्या है,
जब क़ातिल खुद पूछे आपको हुआ क्या है?
जिन्दा रहने के लिए हवा चाहिए,
मरीज को जिन्दा रहने के लिए दवा चाहिए,
इश्क़ का कोई इलाज नही,
इश्क़ के मरीज को सिर्फ़ दुआ चाहिए.
New Dawa Shayari
गुलाब, ख्वाब, दवा, जहर, जाम क्या क्या है,
मैं आ गया हूँ बता इतंजाम क्या क्या है,
फ़कीर, शाख़, कलंदर, इमाम क्या क्या है,
तुझे पता नही तेरा गुलाम क्या क्या है,
अमीर-ए-शहर के कुछ करोबार याद आयें
मैं रात सोच रहा था हराम क्या क्या है?
राहत इन्दौरी
जो किसी के दर्द की दवा बन गया,
समझो उसका जीवन सफल हो गया.
दिल टूट जायें तो मुझे बताना,
दवा रखते है आशिको के शहर आना.
Dawa Shayari in Urdu
मेरे दुख की दवा भी रखता है
ख़ुद को मुझ से जुदा भी रखता है
विशाल खुल्लर
जानता उस को हूँ दवा की तरह
चाहता उस को हूँ शिफ़ा की तरह
हक़ीर
दिल-ए-नादाँ तुझे हुआ क्या है
आख़िर इस दर्द की दवा क्या है
मिर्ज़ा ग़ालिब
दर्द हो तो दवा करे कोई
मौत ही हो तो क्या करे कोई
रियाज़ ख़ैराबादी
सर मिरा तन से जुदा करते हैं
दर्द की आप दवा करते हैं
गोया फ़क़ीर मोहम्मद
Medicine Status
Medicines kill you from inside,
As much as it treats you from outside…
Sometime the best medicine for all pain
is to spend some time with some one special…
Self Love is greatest medicine.
Friendship and Love are medicine for any kind of pain. But Be sure that there is no medicine in the world for pain given by Love and Friendship.
Medicine Quotes in hindi
अब तो हमे अपनी तरक्की पर फक्र करना चाहिए,
बचपन हो या बुढ़ापा दोनों ही दवा की बैशाखी पर चले रहे है.
दवा की खपत हम गजब का बढ़ा रहे हैं,
जिन्दगी तुझ पर अजीब कहर ढा रहे हैं.
Dawa Shayari in Hindi
अमीरों ने बनाई ऐसी दवाई,
जो चुरा लेती है मेरे मेहनत की सारी कमाई.
उनसे बात करके जिस कदर दिल को चैन आता है,
इतना असर तो की दवा भी नही दिखा पाता है.
दवा से ठीक हो या दुआ से ठीक हो,
खुदा करे हर दिल-ए-बीमार ठीक हो.
दवा पर शायरी
मोहब्बत का मरीज जो बन जाता है,
दवा और दुआ वहाँ काम नहीं आता है.
माँ का आँचल किसी दवा से कम नहीं,
बच्चे के संग माँ हो तो उसे कोई गम नहीं.
तेरे मर्ज की सबने दी दवाई है,
मैंने सिर्फ तुम्हें मुस्कुराने की अदा सिखाई है.
इसे भी पढ़े –