CA Day Shayari Status Quotes in Hindi for Motivation and Inspiration – इस आर्टिकल CA डे मोटिवेशनल प्रेरणादायक शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
CA का फुलफॉर्म “Chartered Accountant” होता है. चार्टर्ड अकाउंटेंट – सीए को हिंदी में “सनदी लेखाकार, प्रमाणिक सरकारी लेखाधिकारी, अधिकारपत्रप्राप्त लेखाकार” आदि नामों से जाना जाता है. CA का काम व्यक्ति, इंडस्ट्री, कंपनी के फाइनेंसियल अकाउंट ( Financial Account ) को प्रबंधित ( मैनेज ) करना है जिसमें कंपनी के जीएसटी ( GST ), बिज़नेस अकाउंट ( Business Account ), बैलेंस शीट ( Balance Sheet ), टैक्स रिटर्न ( Tax Return ) आदि चार्टर्ड अकाउंटेंट के द्वारा ही तैयार किया जाता है.
अगर आप एक चार्टर्ड अकाउंटेंट – सीए बनना चाहते है तो आपको 12वीं पास होने के बाद CA Foundation में रजिस्टर कराना होगा। आप आर्ट, कॉमर्स या साइंस किसी भी स्ट्रीम में 12वीं की परीक्षा पास की है तो आप सीए फॉउण्डेशन में रजिस्टर कर सकते है. पहले CA Foundation को CPT – Common Proficiency Test के नाम से जाना जाता था.
चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स पास करना थोड़ा कठिन होता है. लेकिन CA बनने के बाद आपके करियर को पंख लग जाते है. आप किसी कंपनी में अच्छी सैलेरी पा सकते है. देश और विदेश में Chartered Accountant की योग्यता रखने वाले छात्रों की मांग काफी अधिक है.
CA Day Shayari in Hindi

कोई बनता नहीं है CA बातों से…
ना जाने कितने नहीं सोये कई रातों से.
Happy CA Day
ये हो नहीं सकता कि
किस्मत के आगे घुटने टेक दूँ,
“कर्म” ही मेरा हथियार है और
तुम कहते हो उसे फेक दूँ.
CA Shayari in Hindi

गिर भी गये तो क्या हुआ?
दोबारा उठकर चलना ही होगा,
CA बनने का सपना जो है इन आँखों में
उसे अब पूरा करना ही होगा।
हमे तो Accounts ने लूटा,
Economics में कहाँ दम था,
हम तो CA भी वहाँ के बने
जहाँ का Business बड़ा कम था.
CA Day Status in Hindi

शादी के दौरन जो ख़ुशी कुंडली मिलने से होती है,
CA को वही ख़ुशी Balance Sheet मिलने से होती है.
सच्चे प्यार और CA की परीक्षा में
सफलता किस्मत वालो को ही मिलती है.
Happy CA Day
एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के हस्ताक्षर की
कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू…
CA Status in Hindi

आँखों के नीचे Dark Circles पड़ने लगे है,
CA की पढ़ाई में अब मेहनत करने लगे है.
यदि मेहनत आदत बन जाती है,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है.
CA Exam में पूछे हुए सवाल
और Parliament में हुए बवाल
हमेशा आश्चर्यचकित कर देते है.
CA Day Quotes in Hindi

ये खामोश रात
सिर्फ किताब के पन्नों का शोर,
शायद लिख रहा है कोई अपनी किस्मत
लगा अपनी मेहनत का जोर.
Time एक Asset है,
इसे फिजूल में बर्बाद नहीं करना चाहिए,
Parents का पैसा एक Liability है
इसे डूबने नहीं देना चाहिए।
CA Quotes in Hindi
रास्ते कई है पर मैंने तुम्हें चुना है,
मैंने दिन और रात को एक जैसा बना है,
सफर ये मुश्किल है मैं जानती हूँ
अभी बहुत दूर तक चलना है मानती हूँ
पर एक दिन मंजिल मेरी मैं पाउंगी
हां उड़ीं मैं CA बन जाउंगी।
लेखनी अग्रवाल
Amendment का नगमा है,
Attempt की रवानी है,
Chartered Accountancy और कुछ भी नहीं
बस Legends की कहानी है.
कुछ युवा तीन शब्द
सुनने को पागल है – ILU
कुछ युवा अपने नाम के आगे
दो शब्द लगाने को पागल है – CA
CA प्रेरणादायक शायरी
CA बनने के सफर में नींद ऐसी खो गई,
हम ना सोये, रात थक कर अकेले सो गई.
CA की तैयारी में किताब पढ़ने की आदत डालो,
या तो पढ़ने से ऊब जाओगे या किताबों में डूब जाओगे।
CA प्रेरणादायक स्टेटस
काबिलियत का पता करना हो तो CA का
Result देख लो जिसमें कोई आरक्षण नहीं होता है.
अपने अंदर का CA तो तब निकलता है,
जब दोस्तों के साथ पैसे कंट्रीब्यूशन करते है.
CA प्रेरणादायक विचार
जब CA बनूँगा तो हर पसीने की बूँद को
मैं नोटो की गड्डियों से तोलूँगा, तब मैं नहीं
मेरा Signature बोलेगा।
दोस्तों, जिस पद या पावर का जितना ज्यादा महत्व होता है, उसे पाने के लिए उतनी ही कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. अगर मन में उत्साह, नसों में जूनून और खूब परिश्रम करने का निश्चय कर लिया है तो आप जरूर CA बनने का सफर शुरू कर दें. मंजिल आपका ही इंतज़ार कर रही है.
आशा करता हूँ यह लेख Motivational and Inspirational CA Day Shayari Status Quotes in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। जीवन में लिए सही निर्णय ही आपको सफलता के शिखर पर पहुँचाते है.
इसे भी पढ़े –
- NEET प्रेरणादायक शायरी स्टेटस | NEET Motivational Shayari Status Quotes in Hindi
- जिम्मेदारी पर शायरी | Responsibility Shayari Status Quotes Slogan in Hindi
- अकेलापन पर शायरी स्टेटस | Alone Shayari Status Quotes in Hindi
- मनाने वाली शायरी | Manane Wali Shayari Status Quotes in Hindi
- पुस्तकालय शायरी स्टेटस | Library Shayari Status Quotes Slogan in Hindi
- समझ शायरी स्टेटस | Understanding Shayari Status Quotes in Hindi