National Technology Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
नेशनल टेक्नोलॉजी डे प्रतिवर्ष 11 मई को मनाया जाता है. 11 मई 1998 में भारत ने परमाणु परीक्षण किया था जिसके बाद भारत परमाणु सम्पन्न देशों की सूची में शामिल हो गया. 11 मई को राष्ट्रीय प्रद्योगिकी दिवस ( National Technology Day ) की शुरूआत देश पूर्व प्रधानमन्त्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी.
National Technology Day Shayari in Hindi

टेक्नॉलजी ने जीवन बना दिया आसान,
फिर भी आज हर कोई बहुत है परेशान,
ईमानदारी से कर्म करने में ही सुख है
शायद इस बात से हर कोई है अंजान।
Happy National Technology Day 2023
आविष्कार करके नई-नई टेक्नोलॉजी लाएं,
अपने देश का आन-मान-शान बढ़ाएं,
आपको राष्ट्रीय प्रद्योगिकी दिवस
की दिल से हार्दिक शुभकामनाएं।
National Technology Day Status in Hindi

प्रौद्योगिकी एक उपयोगी नौकर है
लेकिन एक खतरनाक स्वामी है।
कोई भी पर्याप्त रूप से उन्नत तकनीक
जादू से अलग करने योग्य नहीं है।
National Technology Day Quotes in Hindi

टेक्नोलॉजी का प्रयोग
बुद्धिमानी से करेंगे तो
सबको खुशहाली देगा,
अगर इसका प्रयोग
क्रोध और नफरत में
करोगे तो तबाही देगा।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मुझे टेक्नॉलजी से प्यार है,
इसने मेरे जीवन को आसान बनाया है,
इस पर गुस्सा तब आता है
जब यह मुझमें आलस्य भरने की
कोशिश करता है.
हैप्पी नेशनल टेक्नोलॉजी डे
एक मशीन पचास आम आदमी
का काम कर सकती है,
पर कोई भी मशीन एक असाधारण
आदमी का काम नहीं कर सकती।
हैप्पी नेशनल टेक्नोलॉजी डे
National Technology Day Wishes in Hindi

इंटरनेट टेक्नोलॉजी समय बचाता है,
अगर आप इसका सही प्रयोग करते है,
यह समय भी बहुत बर्बाद करता है
अगर आप इसका गलत प्रयोग करते है.
हैप्पी नेशनल टेक्नोलॉजी डे
इंसान धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी के
करीब आता जा रहा है,
और धीरे-धीरे प्रकृति से उतना ही
दूर होता जा रहा है.
राष्ट्रीय प्रद्योगिकी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
National Technology Day Wishes in Hindi
प्रौद्योगिकी हमें शक्ति देती है,
लेकिन यह हमें यह नहीं बता सकती है
कि उस शक्ति का उपयोग कैसे किया जाए।
प्रौद्योगिकी के लिए धन्यवाद,
हम दुनिया भर में तुरंत संवाद कर सकते हैं,
लेकिन यह अभी भी हमें यह जानने में मदद नहीं
करता है कि क्या कहना है।
इसे भी पढ़े –
- भविष्य की टेक्नोलॉजी | Future Technology in Hindi
- Engineers Day Shayari Status Quotes | इंजीनियर्स दिवस शायरी कोट्स स्टेटस
- तकनीकी पर शायरी कोट्स | Technology Quotes Shayari Status in Hindi