National Technology Day Shayari Status Quotes in Hindi | राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2024

National Technology Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

नेशनल टेक्नोलॉजी डे प्रतिवर्ष 11 मई को मनाया जाता है. 11 मई 1998 में भारत ने परमाणु परीक्षण किया था जिसके बाद भारत परमाणु सम्पन्न देशों की सूची में शामिल हो गया. 11 मई को राष्ट्रीय प्रद्योगिकी दिवस ( National Technology Day ) की शुरूआत देश पूर्व प्रधानमन्त्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी.

National Technology Day Shayari in Hindi

National Technology Day Shayari in Hindi
National Technology Day Shayari in Hindi | नेशनल टेक्नोलॉजी डे शायरी इन हिंदी

टेक्नॉलजी ने जीवन बना दिया आसान,
फिर भी आज हर कोई बहुत है परेशान,
ईमानदारी से कर्म करने में ही सुख है
शायद इस बात से हर कोई है अंजान।
Happy National Technology Day 2024


आविष्कार करके नई-नई टेक्नोलॉजी लाएं,
अपने देश का आन-मान-शान बढ़ाएं,
आपको राष्ट्रीय प्रद्योगिकी दिवस
की दिल से हार्दिक शुभकामनाएं।


National Technology Day Status in Hindi

National Technology Day Status in Hindi
National Technology Day Status in Hindi | नेशनल टेक्नोलॉजी डे स्टेटस इन हिंदी

प्रौद्योगिकी एक उपयोगी नौकर है
लेकिन एक खतरनाक स्वामी है।


कोई भी पर्याप्त रूप से उन्नत तकनीक
जादू से अलग करने योग्य नहीं है।


National Technology Day Quotes in Hindi

National Technology Day Quotes in Hindi
National Technology Day Quotes in Hindi | नेशनल टेक्नोलॉजी डे कोट्स इन हिंदी | राष्ट्रीय प्रद्योगिकी दिवस पर सुविचार

टेक्नोलॉजी का प्रयोग
बुद्धिमानी से करेंगे तो
सबको खुशहाली देगा,
अगर इसका प्रयोग
क्रोध और नफरत में
करोगे तो तबाही देगा।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


मुझे टेक्नॉलजी से प्यार है,
इसने मेरे जीवन को आसान बनाया है,
इस पर गुस्सा तब आता है
जब यह मुझमें आलस्य भरने की
कोशिश करता है.
हैप्पी नेशनल टेक्नोलॉजी डे


एक मशीन पचास आम आदमी
का काम कर सकती है,
पर कोई भी मशीन एक असाधारण
आदमी का काम नहीं कर सकती।
हैप्पी नेशनल टेक्नोलॉजी डे


National Technology Day Wishes in Hindi

National Technology Day Wishes in Hindi
National Technology Day Wishes in Hindi | नेशनल टेक्नोलॉजी डे विशेस इन हिंदी

इंटरनेट टेक्नोलॉजी समय बचाता है,
अगर आप इसका सही प्रयोग करते है,
यह समय भी बहुत बर्बाद करता है
अगर आप इसका गलत प्रयोग करते है.
हैप्पी नेशनल टेक्नोलॉजी डे


इंसान धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी के
करीब आता जा रहा है,
और धीरे-धीरे प्रकृति से उतना ही
दूर होता जा रहा है.
राष्ट्रीय प्रद्योगिकी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


National Technology Day Slogans in Hindi

जिसने सीखी नई तकनीकी,
उसकी तरक्की है पक्की।


तकनीकी आज है, कल है,
तकनीकी ही समस्याओं का हल है।


सशक्त भारत की पहचान,
तकनीकी हर देश की जान।


National Technology Day Message in Hindi

प्रौद्योगिकी हमें शक्ति देती है,
लेकिन यह हमें यह नहीं बता सकती है
कि उस शक्ति का उपयोग कैसे किया जाए।
प्रौद्योगिकी के लिए धन्यवाद,
हम दुनिया भर में तुरंत संवाद कर सकते हैं,
लेकिन यह अभी भी हमें यह जानने में मदद नहीं
करता है कि क्या कहना है।


राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर
राष्ट्र और समाज के प्रगति में
प्रौद्योगिकी हेतु कार्यरत समस्त
वैज्ञानिकों और देशवासियों को
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
नेशनल टेक्नोलॉजी डे – 11 मई


राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के
गौरवमय अवसर पर आप
सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
आइये, अपने दैनिक जीवन में
प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा दें
तथा समाज में प्रौद्योगिकी की
उपयोगिता हेतु जागरूकता बढ़ाने में
अपना हर सम्भव योगदान दें।


राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर अनमोल विचार

आइये अपने तकनीकी आविष्कार के द्वारा
समाज के समस्याओं का हल ढूंढें।
लेकिन यह ध्यान रहे कि नई तकनीकी
नई समस्या को जन्म ना दें।
हैप्पी नेशनल टेक्नोलॉजी डे


हमारे जीवन को आसान,
अधिक कुशल और अधिक सुखद
बनाने वाली प्रौद्योगिकी के पीछे
सभी प्रतिभाशाली दिमागों को
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की शुभकामनाएं।


काश !!! हम मिलकर कोई ऐसी
नई टेक्नोलॉजी बना पाते जिससे
इंसान के हृदय में भरे नफरत को
खत्म किया जा सकता और प्यार
को भरा जा सकता।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की शुभकामनाएं


आओ मिलकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी के
क्षेत्र में हुए उल्लेखनीय प्रगति का जश्न मनाएं,
और एक उज्ज्वल भविष्य की आशा करें।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस – 11 मई


राष्ट्रीय प्रद्योगिकी दिवस पर भारत के युवाओ को इस बात पर गौर करने की जरूरत है कि नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनने का प्रयास करें। टेक्नोलॉजी दिन-प्रतिदिन तरक्की कर रही है। आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के आने से नौकरियों के जाने का खतरा बढ़ता प्रतीत होता है। ऐसे में युवाओं को बदलते टेक्नोलॉजी के हिसाब से खुद बदलना होगा। आने वाले समय में प्रतिस्पर्धा और अधिक बढ़ने वाली है।

सरकार को राष्ट्रीय प्रद्योगिकी दिवस पर कुछ नये कदम उठाने चाहिए ताकि Technical Course करने के बाद युवाओं को नौकरी के लिए परेशान न होना पड़े। इस महंगाई के दौर में एक गरीब परिवार का बच्चा टेक्निकल पढ़ाई के बारे में नहीं सोच सकता है क्योंकि प्राइवेट कॉलेज और इंस्टिट्यूट में टेक्निकल पढ़ाई की फीस ज्यादा होती हैं।

टेक्नोलॉजी के दुष्परिणाम क्या है?

टेक्नोलॉजी इंसान के जीवन को आसान बनाती है या यूं कहे कि जीवन को आलस्य से भर देती है। टेक्नोलॉजी के प्रयोग बढ़ने की वजह से इंसान शारीरिक श्रम कम करता है जिसकी वजह से कई प्रकार की बीमारियाँ, अनिद्रा, तनाव, चिड़चिड़ापन से ग्रसित हो जाता है।

मोबाइल के ज्यादा प्रयोग करने की वजह से बहुत से बच्चे अपने पढ़ाई में ध्यान नहीं लगा पाते है। वे अपना ज्यादातर समय फिजूल के वीडियो और गेम खेलने में बर्बाद कर देते है। Artificial intelligence जैसी टेक्नोलॉजी के आने से नौकरियों के जाने का खतरा बढ़ सकता है।

युवाओं को होशियारी से टेक्नोलॉजी का उपयोग करना चाहिए ताकि जीवन आसान और खुशहाल बने। टेक्नोलॉजी को खुद पर हावी न होने दें। National Technology Day पर खुद को जागरूक करें और मोबाइल पर समय बर्बाद करने की बजाय खुद को प्रतिभावान बनाने का प्रयास करें।

Conclusion

प्रौद्योगिकी (Technology) इंसान के जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका हैं और दिन-प्रतिदिन यह तरक्की कर रहा है। युवाओं को टेक्नोलॉजी के बारे में जागरूक होना चाहिए और आने वाली पीढ़ियों को भी जागरूक करना चाहिए ताकि नये भारत के निर्माण में सभी अहम भूमिका निभा सके। Technical Education सभी के लिए जरूरी है। इसके साथ-साथ टेक्नोलॉजी की मदत से हो रहे धोखाधड़ी से भी सावधान रहें। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर दुनियाहैगोल की तरफ से आपको हार्दिक शुभकामनाएं।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles