तकनीकी पर शायरी कोट्स | Technology Quotes Shayari Status in Hindi

Technology & Invention Quotes Shayari Status Image in Hindi – इस आर्टिकल में तकनीकी और आविष्कार पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े और शेयर करें।

तकनीकी ज्ञान व्यक्ति को रोजगार देता है. इसके साथ-साथ कार्य करने की क्षमता को भी बढ़ाता है. तकनीकी और आविष्कार का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति की समस्याओं का समाधान करना है. इसका गलत इस्तेमाल करने पर कई प्रकार के संकट भी उतपन्न होते है. इसलिए तकनीकी का सदुपयोग करना चाहिए।

टेक्नोलॉजी में इंटरनेट ( Internet ) और मोबाइल ( Mobile ) की क्रांति आने के बाद लोग अपने अधिकत्तर कार्यों को मोबाइल पर ही कर लेते है. बहुत से विद्यार्थी मोबाइल पर ही पढ़ाई करते है. लेकिन वही दूसरी तरफ बहुत से लड़के मोबाइल पर गेम खेलकर या वीडियो देखकर अपना समय बर्बाद करते है. तकनीकी का सही उपयोग करेंगे तो वह आपके लिए वरदान साबित होगा। गलत रूप से या अत्यधिक इस्तेमाल करेंगे तो एक अभिशाप बना जायेगा।

आज हर व्यक्ति टेक्नोलॉजी से घिरा हुआ है. भविष्य के टेक्नोलॉजी और आविष्कार पर चर्चा हो रही है. मशीनों को इंसानों की तरह बनाया जा रहा है. हमारे दिमाग की तरह उनमें आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस ( Artificial Intelligence ) विकसित किया जा रहा है जो लगभग हमारे दिमाग की तरह काम करेगा। बुलेट ट्रैन जो कई घंटों की यात्रा को कुछ घंटों में बदल देगा। कुछ दशकों में सड़क पर ऐसी कार दौड़ती नजर आएगी जो बिना ड्राइवर के होगी जिसे AI Control कर रहा होगा।

Technology Quotes in Hindi

Technology Quotes
Technology Quotes | टेक्नोलॉजी कोट्स इन हिंदी | तकनीकी पर विचार

जो तकनीकी मानव हित को
ध्यान में रखकर बनाई गयी हो
वही सर्वोत्तम तकनीकी (टेक्नोलॉजी) हैं.


तकनीकी जब तक एक नौकर की
तरह काम करता हैं तब तक ठीक हैं
यदि वह मालिक बन गया
तो बहुत खतरनाक हो जाता हैं.


तकनीकी और विज्ञान भी प्रकृति में
व्याप्त हैं कोई बाहर से नही ले कर आया.


Technology Shayari in Hindi

Technology Shayari in Hindi
Technology Shayari in Hindi | टेक्नोलॉजी शायरी इन हिंदी | तकनीकी पर शायरी

टेक्नोलॉजी पर इतना मत रहो तुम आश्रित,
तुम्हारा शरीर हो जाएँ किसी रोग से ग्रसित।


सुखी परिवार का एक ही मन्त्र,
दूर रखो मोबाइल रुपी यन्त्र।


Technology Status in Hindi

तकनीकी के द्वारा कम
समय में अधिक कार्य संभव हैं.


श्रेष्ठ तकनीकी श्रेष्ठ
दिमाग की उपज होती हैं.


तकनीकी ज्ञान जीवन में
अवसर को बढ़ा देती हैं.


तकनीकी पर अनमोल विचार

तकनीकी हमारे जीवन का
एक छोटा सा हिस्सा हैं
इसे ज्यादा महत्व देने से
व्यक्ति मशीन-सा महसूस करता हैं.


तकनीकी मानव समाज को
शक्ति देने के साथ-साथ
विकलांग भी बनाता हैं
इसलिए तकनीकी का
सदुपयोग होना चाहिए.


देखने से लगता हैं कि
तकनीकी हमें जोड़ता हैं
पर वास्तव में यह दूरियाँ बढ़ाता हैं.


तकनीकी पर विचार

तकनीकी कार्य को आसान बनाता हैं
और समय को भी बचाता हैं.


तकनीकी मानव समाज के लिए
वरदान भी हैं और अभिशाप भी हैं.


आज का विज्ञान
कल की टेक्नोलॉजी हैं.


Technology & Invention Quotes in Hindi

हमारे जीवन में तकनीकी की दखल
बढ़ती ही जा रही है. हमारा फ़ोन पहले
से ही स्मार्ट है. लेकिन अब टेलीविज़न,
कार भी तकनीकी मदत से स्मार्ट हो रहे है.


आज कल टेक्नोलॉजी
इंसान के हाथ-पैर बन चुके है,
जिंदगी में कार्य कम हो रहे है
और इंसान बीमार हो रहा है.
जीवन आसान बनाने के चक्कर
में उलझती जा रही है.


कभी-कभी यह सोचकर डर लगता है,
भविष्य की आने वाली टेक्नोलॉजी
मनुष्य को मानिसक रूप से अपंग न कर दें.


टेक्नोलॉजी पर शायरी

जुगाड़ टेक्नोलॉजी मुझे
बड़ा ही भाता है,
जब किसी मुसीबत में फंस जाता हूँ
तो वही नजर आता है.


आविष्कार पर आविष्कार हो रहे है और तकनीकी ( टेक्नोलॉजी ) इतनी तेजी से बदल रही है कि कई बड़े बिज़नेस को खत्म कर दे रही है. जो लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे है. वो अब टेलीविज़न देखना छोड़ रहे है. इससे DTH ( direct-to-home ) टेलीविज़न Broadcasting की सेवा से जुडी कंपनियों खतरे में है. Smart Phone टेलीविजन को धीरे-धीरे खत्म कर रहा है. आज के दौर में जो बिज़नेस इंटरनेट और टेक्नोलॉजी से नहीं जुड़ रहे है उनका ग्राफ नीचे की तरफ जा रहा है.

टेक्नोलॉजी और आविष्कार के महत्व को समझे और इनका उपयोग अपने जीवन सुखमय बनाने के लिए करें। इनका इतना अधिक प्रयोग ना करें कि तकनीकी आपका दुरूपयोग करने लगे. बच्चों को स्मार्ट फ़ोन से दूर रखे. धन्यवाद।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles