Happy Engineers Day 2024 Shayari Status Quotes Wishes Poem Images in Hindi – इंजीनियर्स दिवस पूरे भारत में 15 सितंबर को मनाया जाता है. भारत रत्न से सम्मानित मोक्षगुंडम विश्वेश्वरा के जन्मदिन के शुभ अवसर पर ही अभियंता दिवस / इंजीनियरर्स डे मनाया जाता है.
इंजिनियर कई क्षेत्र में कई प्रकार के होते है. मैं यहाँ कंप्यूटर इंजिनियर की बात कर रहा हूँ. 10+2 पास करने के बाद पता नही कहाँ से यह अफवाह मिल जाती है कि सबसे खूबसूरत लड़कियाँ इंजीनियरिंग की पढ़ाई करती है. फिर क्या लड़के सिर पर कफन बाँध कर किसी Engineers College में एडमिशन ले लेते है. पहला समेस्टर में हर लड़का खुद को किसी हीरो से कम नही समझता है.
वक़्त बीतने के साथ-साथ हकीकत का एहसास होता है जब असाइनमेंट पर असाइनमेंट मिलते है. सुबह से शाम तक क्लास चलते है. थोड़ा सा वक़्त मिलता है तो कोई प्रोजेक्ट थमा देते है. एक झटके में जिन्दगी ऐसी बदल जाती है कि कुछ समझ में नही आता है. पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी मिल जाती है. लेकिन दुःख तब होता है तब घूमने का प्लान बनाओ और ऑफिस के किसी बने-बनाये प्रोग्राम में एरर आ जाएँ. और पूरी रात ऑफिस में काटनी पड़े.
एक इंजिनियर का दर्द केवल एक इंजिनियर ही समझ सकता है. पैसे अच्छा कमाते है लेकिन शुरूआती कुछ साल Life Balance करना थोड़ा मुश्किल होता है. इन सबके बावजूद Engineer की लाइफ मजेदार होती है. ये रिश्क लेने से नहीं डरते है और जिस भी क्षेत्र में उतरते है अपने हुनर के दम पर कुछ ही सालों में टॉप पर पहुँच जाते है. यह शुरूआती परिश्रम और धैर्य का फल होता है.
इस पोस्ट में बेहतरीन इंजीनियर शायरी, इंजीनियर स्टेटस, इंजीनियर कोट्स, Engineer Shayari in Hindi, Engineer Status in Hindi, Engineer Quotes in Hindi आदि दिए हुए है. इसे जरूर पढ़े.
Engineers Day Shayari
इंजिनियर होने का यह भी एक फायदा है,
परिवार और समाज में मिलता इज्जत ज्यादा है.
Happy Engineers Day
अगर इंजीनियरिंग पढ़ाने का धुन सवार न होता,
तो पाण्डेय जी लड़का आज बेरोजगार न होता.
Happy Engineers Day
ख़ूबसूरत लड़कियों का ख़्वाब लेकर
इंजीनियरिंग कॉलेज में जाते है,
पर चार साल के बाद सपने में
Code और Error नजर आते है.
Happy Engineer’s Day
दिल में बेक़रारी और ख़्वाबों में हसीनाएं,
पहले समेस्टर में ही दो बैकलॉग आएं,
फिर अपनी मस्ती में मुस्कुराएं
फिर वहीं असली इंजीनियर कहलाए
हैप्पी इंजीनियर्स डे
इंजीनियर्स डे शायरी
इंजीनियर वो है साहब –
जिसे पढ़ाई के समय बड़े ख्वाब दिखाएं जाए,
बाद में उससे Excel, Word पर काम करवाया जाए.
हैप्पी इंजीनियर्स डे
Engineers Day Status in Hindi
इंजीनियरिंग ने यारो निकम्मा कर दिया,
वर्ना हम भी आदमी थे बड़े काम के !!!
मैं जिस मोबाइल को चला रहा हूँ,
उसे किसी इंजीनियर ने ही बनाया है.
Happy Engineers Day to All Engineers
अगर तुमने अपने Bio में engineer लिख रखा है
तो तुम्हे Relationship Status – Single लिखने की कोई जरूरत नहीं !
इंजीनियर्स डे स्टेटस
90% इंजिनियर पढ़ाई से लेकर नौकरी तक Girlfriend नहीं बना पाते है. बेचारों को Arranged Marriage से गुजारा करना पड़ता है. Program और Program Error इतना दिमाग खराब करते है कि रोमांस करना ही भूल जाते है. जहाँ भी होते है एरर के सलूशन के बारें में सोचते रहते है. फिर भी माँ-बाप अपने बच्चे को इंजिनियर ही बनाना चाहते है.
सरकारी दफ्तरमें वेकेन्सी निकली चपरासी की,
वापस लौट आया मैं, भीड़ बहुत थी ‘इंजीनियर्स’ की.
Happy Engineers Day
Engineers Day 2024 Shayari in Hindi
टेक्नोलॉजी के इस जमाने में
सहूलियत है बहुत इश्क़ फरमाने में
ऑनलाइन चैटिंग जो होने लगी है
दिल की बात, दिल तक पहुंचाने में.
Happy Engineers Day
ये इंजीनियरिंग नहीं आसां, इतना समझ लीजिए!
8 सेमेस्टर की दरिया है, और BACK से बचते हुए जाना है!!
Engineers Day Poem in Hindi
इक लड़की थी दीवानी सी
एक सब्जेक्ट पे वो मरती थी,
बुक उठाकर, चश्मा लगाकर
लाइब्रेरी से गुज़रती थी
कुछ पढ़ना था शायद उसको
जाने किससे डरती थी
जब भी मिलती थी मुझसे
मुझसे पूछा करती थी
इंजीनियरिंग कैसे होती है
और मैं बस इतना कह पाता था.
किताबें खुली हो या बंद हो
पढ़ाई लास्ट नाईट ही होती है
कैसे कहूँ मैं वो यारा
ये इंजीनियरिंग ऐसे ही होती है.
हैप्पी इंजीनियर्स डे
Engineers Day Status
भारत में इंजीनियरिंग के छात्र की सबसे बुरी हालत है. इनसे दिहाड़ी के मजदूरों की तरह बर्ताव किया जाता है. हर साल थोक में इंजीनियरिंग कॉलेज से Engineer निकलते है. लेकिन उन्हें रोजगार नही मिल पाता है. रोजगार मिलता है तो अच्छी सैलरी नही मिलती है. अगर आप इंजीनियरिंग का पाठ्यक्रम देखेंगे तो बहुत से कॉलेज और यूनिवर्सिटी में Out Dated टेक्नोलॉजी पढ़ायें जाते है. छात्रों को लूटा जाता है क्योंकि ये Engineering College किसी न किसी नेता के ही होते है.
Engineer Means
E – Eager
N – Non stop
G – Genius
I – Intelligent
N – Nation’s power
E – Effortmaker
E – Excellence
R – Rider
Happy engineers Day
4 yrs
40 subjects
400 experiments
4000 assignments
40000 hrs.
A normal human CANNOT do it.
Those super heroes are called
‘ENGINEERING STUDENTS’
Happy Engineer’s Day
Engineers Day Quotes
Centuries ago people who sacrificed their
sleep, food, laughter & other joys of life
were called “SAINTS”
Now they are called ENGINEERS.
Happy Engineers Day!
Everybody says Engineering is so easy
that it is just like walking in a park!
But only Engineers know that..
park is called Jurassic Park..!!
Happy Engineers Day
इंजीनियर के जीवन में परिवार और प्रेम कहाँ होता है,
इनके तो Program में सिर्फ Error होता है.
हैप्पी इंजीनियर्स डे
Engineers Day Quotes in Hindi
प्रोग्राम में एरर और बीबी का बर्थडे एक ही दिन आता है,
ऐ खुदा इस तरह से तू मुझे क्यों सताता है.
हैप्पी इंजीनियर्स डे
कंप्यूटर इंजीनियर की हालत इतनी खराब है,
कुछ तो समोसे बेचने को भी तैयार है.
सैलरी इतनी काम मिलती है कि लगता है
नौकरी करते हुए भी बेरोजगार है.
हैप्पी इंजीनियर्स डे
वो याद ही क्या जिसे आँखों से अश्क छुड़ा ले जायें
वो इश्क ही क्या जिसे इंजीनियर उड़ा ले जायें
Happy Engineers Day 2024
Artificial Intelligence और Robotics को इंजीनियर ने बनाया,
और ये इंजीनियर की ही नौकरी को खा रहे है.
Happy Engineers Day 2024
Status on engineering life in hindi, Engineering student status in hindi, Engineer quotes hindi, Electrical engineering shayari hindi, Engineer thoughts in hindi, Electrical engineering status in hindi, Civil engineering status in hindi, Civil engineer attitude status in hindi
इस पोस्ट में बेहतरीन Engineers Day Shayari Status Quotes in Hindi में दिए हुए है. आशा करता हूँ कि आपको पसंद आया होगा। अपने विचारों को हमसे साझा जरूर करें।
इसे भी पढ़े –