National Sports Day Shayari Status in Hindi | राष्ट्रीय खेल दिवस शायरी स्टेटस

Happy National Sports Day Shayari Status Wishes Message SMS Image in Hindi – भारत में 29 अगस्त को प्रतिवर्ष ‘राष्टीय खेल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. इस आर्टिकल में बेहतरीन राष्ट्रीय खेल दिवस शायरी स्टेटस इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

भारत के महान खिलाड़ी और हॉकी की जादूगर “मेजर ध्यानचंद” का जन्म 29 अगस्त को हुआ था. उनकी खेल में उपलब्धियों ( Achievements ) के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए उनकी जयंती के शुभ अवसर पर ‘नेशनल सपोर्ट डे’ मनाया जाता है. इसकी शुरूआत भारत सरकार ( Indian Government ) द्वारा वर्ष 2012 में की गई.

राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने का एक उद्देश्य यह भी है कि देश की युवा पीढ़ी ( Young Generation ) को हर खेल के प्रति जागरूक किया जाएँ. खेलों को बढ़ावा दिया जाएँ ताकि युवा अपना करियर इसमें संवार सके. अगर हम ओलम्पिक की बात करें तो कुछ पदक ( Medal ) जीतकर भारत को संतोष करना पड़ता है क्योंकि भारत के खिलाड़ियों को बुनियादी सुविधाएँ ही नही दी जाती है. खेल विश्वविद्यालय को बढ़ावा देना चाहिए ताकि खेलो का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण मिल सके.

भारतीयों में जितना जुनून क्रिकेट ( Cricket ) के खेल के प्रति है. अगर उतना जुनून अन्य खेलो के प्रति हो जाएँ तो भारत के खिलाड़ी पूरे विश्व में छा जायेंगे. इतनी जागरूकता ( Awareness ) के बाद भी अगर हमारे बच्चों का किसी खेल में मन लगता है तो हम उसे रोकते है कि खेल में करियर नही बन सकता है. लेकिन बहुत से लोगो को पता नही कि खेल में कोई आरक्षण नही होता है. जिसमें हुनर होता है वही खिलाड़ी बनता है.

मुझे भारत के हर खिलाड़ी में एक “मेजर ध्यानचंद” दिखता है. एक “जादूगर” दिखता है. अगर आप खिलाड़ी है तो खुद को बेहतर बनाइयें खुद का, परिवार का, समाज का और देश का नाम रौशन करियें. आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिशाल बन जाईयें. लक्ष्य मुश्किल हो सकता है मगर नामुमकिन नही होता है.

National Sports Day Shayari in Hindi

Happy National Sport Day Shayari Image in Hindi | Happy National Sport Day Wishes in Hindi

आत्मविश्वास और जुनून को इस कदर बढ़ाओ,
खुद को इस दुनिया का बेहतरीन खिलाड़ी बनाओ.


खेल बेहतरीन खिलाड़ी को बड़ी पहचान दिलाता है,
और करोड़ो युवाओं के लिए एक मिशाल बनाता है.


हर खेल के खिलाड़ी के आत्मविश्वास को बढायें,
आपको राष्ट्रीय खेल दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.


National Sports Day Status in Hindi

जिन बच्चों का पढ़ने में मन नही लगता है. उनके माता-पिता को कभी नही सोचना चाहिए कि वो कुछ नही कर सकते है. खेल के प्रति बच्चे की रुचि का पता लगाना चाहिए. मेरा व्यक्तिगत अनुभव और मानना है कि जिन बच्चों को दिमाग पढ़ाई में नही चलता है वो एक अच्छे खिलाड़ी बनते है.

Happy National Sport Day Status in Hindi | Happy National Sport Day Message in Hindi

बचपन में जिन-जिन दोस्तों के साथ खेला
उन सभी दोस्तों को राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं.


मैंने सुना है जो बच्चे पढ़ते नही है,
वो बहुत बड़े खिलाड़ी बनते है.


गावों में माता-पिता आज भी कोई
खेल खेलना समय की बर्बादी मानते है.


राष्ट्रीय खेल दिवस शायरी

Happy National Sport Day Wishes in Hindi
Happy National Sport Day Wishes in Hindi | Happy National Sport Day Shayari in Hindi

आज हम दोस्तों के साथ खेलने जायेंगे,
राष्ट्रीय खेल दिवस कुछ इस प्रकार मनायेंगे.


कभी खुद से तो कभी अपनों से लड़ना पड़ेगा,
हर खिलाड़ी को खुद को साबित करना पड़ेगा.


राष्ट्रीय खेल दिवस स्टेटस

राज्य और देश स्तर के खिलाड़ी को जब सुविधाएं नही मिलती है और उनसे कुछ बेहतर करने की उम्मीद की जाती है तो उनका आत्मविश्वास टूट जाता है. जिससे उनमें उत्साह की कमी आ जाती है. फिर वो खिलाड़ी कोई छोटी सी नौकरी करके संतोष कर लेते है. राष्ट्रीय खेल दिवस पर देश के खेल मंत्री और सरकार को बहुत ज्यादा जागरूक होने की जरूरत हैं.

Happy National Sport Day Message Hindi
Happy National Sport Day Message in Hindi | National Sport Day Status in Hindi

खिलाड़ियों की समस्याओं के न समझने वाले खेल मंत्री और
सरकार को “राष्ट्रीय खेल दिवस” की हार्दिक शुभकामनाएं.


महंगाई का मार इस कदर बढ़ गया है,
गरीब के अंदर का खिलाड़ी मर गया है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles