National Human Trafficking Awareness day Shayari Status Quotes in Hindi

National Human Trafficking Awareness day Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए है। ताकि मानव तस्करी के प्रति लोगो में जागरूकता बढ़ेऔर इसे रोका जा सके।

राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस हर साल 11 जनवरी को मनाया जाता है। इसका दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य जन-जन को जागरूक बनाना ताकि मानव तस्करी के विभिन्न रूप के अपराधों को नियंत्रित किया जा सके। एक ऐसे समाज की स्थापना की जा सके जहाँ महिलाओं और बच्चों का किसी भी प्रकार से शोषण ना हो।

National Human Trafficking Awareness day Shayari in Hindi

अपराधों की श्रेणी में आता है
महिलाओं, बच्चो का शोषण
और हर प्रकार का मानव तस्करी,
अब अपराधी नहीं बच पायेगा
इस पर कानून की नजर है कड़ी।
राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस 2024


मानव ने मानवता को शर्मसार किया है,
अपनी आत्मा को बेचकर व्यापार किया है,
उसके गुनाहों की सजा ईश्वर भी माफ़ नहीं करेगा
जो मानव तस्करी का जघन्य अपराध किया है।
National Human Trafficking Awareness day 2024


शोषित कोई महिला हो या बच्चा,
उसकी मासूमियत कितनी रोती होगी,
जागरूकता की कमी मानव तस्करी विरोधी
प्रयासों के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी।
मानव तस्करी जागरूकता दिवस


National Human Trafficking Awareness day Status in Hindi

मानव तस्करी को आधुनिक गुलामी कहते है,
यह अपराध करने वाले हमारे बीच में ही रहते है।
National Human Trafficking Awareness day 2024


देह व्यापार समाज के लिए है अभिशाप,
सबके भागीदारी से ही मिटेगा यह पाप।


मानव तस्करी के अपराध को जड़ से मिटाना है,
भारत के जन-जन में खूब जागरूकता फैलाना है।
राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस 2024


National Human Trafficking Awareness day Quotes in Hindi

मानव तस्करी को रोकने के लिए
सबको शिक्षित और आर्थिक रूप
से मजबूत बनाना होगा। इसके साथ-2
इस प्रकार के अपराध में लिप्त व्यक्तियों
को कड़ी से कड़ी कानूनी सजा मिलनी चाहिए।
राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस


मानव तस्करी को रोकने के लिए
सरकार, नागरिक, समाज और
गैर-सरकारी संगठनों को एक साथ
सामूहिक प्रयास करते रहना चाहिए।


मानव तस्करी का अपराध
समाज और मानवता को
दीमक की भांति अंदर से
खा जाता है। ऐसे अपराधों
को रोकने के लिए हर
व्यक्ति को प्रयास करना चाहिए।
National Human Trafficking Awareness day 2024


National Human Trafficking Awareness day Slogans in Hindi

महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा बढ़ाएंगे,
मानव तस्करों को जेल की हवा खिलाएंगे।


मानव तस्करी है एक अपराध गंभीर,
काम अच्छा करो मानव का पाकर शरीर।


औरत या बच्चे की आत्मा को दुखाओगे,
तो जीते जी जहन्नुम में पहुँच जाओगे।


रोको देह के व्यापार को,
बढ़ाओ शिक्षा के प्रसार को।


कम उम्र के बच्चों से मत लो काम,
उन्हें भी पढ़ने दो और करने दो नाम।


मानव तस्करी एक ऐसा अपराध है जिसमें महिलाओं और बच्चों का विभिन्न प्रकार से शोषण किया जाता है। इस शोषण का उद्देश्य धन अर्जित करना होता है। मानव तस्करी एक अंतराष्ट्रीय समस्या है जिसके उन्मूलन के लिए हर देश अपने स्तर पर प्रयासरत है। हमारे देश भारत में भी मानव तस्करी एक प्रमुख समस्या है जिसके शिकार मुख्यतः आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिलाएं और बच्चे होते है।

मानव तस्करी के अंतर्गत निम्न बिंदु आते है – बच्चों का अवैध व्यापार (Child Trafficking) जिसमें बंधुआ मजदूरी, बाल घरेलू श्रम, गुलामी जैसी प्रथाएं आदि शामिल है। महिला तस्करी (Women Trafficking) जिसमें देह व्यापार, यौन शोषण आदि शामिल है। अंग तस्करी (Organ Trafficking) जिसमें पैसे का लालच देकर या कोई झूठ बताकर शरीर से अंग निकालकर बेचने की प्रक्रिया शामिल है। ऋण बंधन (Debt Bondage) जिसमें मानव तस्कर उधार पैसे के एवज में गुलाम की तरह रखते है।

मानव तस्करी रोकने के लिए सरकारी नियम और कानूनों को कड़ाई से पालन करना। स्कूल स्तर पर लड़के और लड़कियों को शिक्षित करना। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना।
रोजगार पैदा करना और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना। मानव तस्करी वाले क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखना।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles